facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

भारतीय क्रिकेट टीम के महान स्पिनर Bishan Singh Bedi का 77 वर्ष की आयु में निधन

बिशन सिंह बेदी ने अपने 12 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान भारत के लिए 67 टेस्ट और 10 वनडे मैच खेले। 

Last Updated- October 23, 2023 | 5:08 PM IST
Bishan Singh Bedi

Bishan Singh Bedi: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्होंने अपने 12 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान भारत के लिए 67 टेस्ट और 10 वनडे मैच खेले।

बेदी पिछले दो साल से बीमार थे और करीब एक महीने पहले उनके घुटने सहित कई सर्जरी हुई थीं। उनके परिवार में पत्नी अंजू और दो बच्चे नेहा और अंगद हैं।

बिशन सिंह बेदी का जन्म 25 सितंबर, 1946 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। बेदी ने अपना पहला टेस्ट मैच 31 दिसंबर, 1966 को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

इंग्लैंड के खिलाफ खेला था अपना पहला वनडे मुकाबला

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (वनडे) फॉर्मेट में अपना पहला मुकाबला 13 जुलाई 1974 को हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वहीं, 30 अगस्त 1979 को टीम के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने के बाद बिशन सिंह बेदी दिल्ली शिफ्ट हो गए थे। यहां उन्होंने 1981 में रिटायर होने तक दिल्ली की टीम का प्रतिनिधित्व किया।

बेदी ने 1967 से 1979 के बीच भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेले और 266 विकेट लिए। 10 वनडे मैचों में उनके नाम 10 विकेट भी थे। बेदी 1976 में मंसूर अली खान पटौदी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बने।

भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर भी रह चुके हैं बेदी

वह 1966 और 1978 के बीच एक दशक से अधिक समय तक भारत की गेंदबाजी इकाई का प्रमुख हिस्सा रहे। बेदी 1990 में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दौरे के दौरान कुछ समय के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर थे।

बेदी ने बॉलीवुड मूवी घूमर में भी किया था काम

बेदी ने अपना बॉलीवुड में कदम रखा था और अपने डेब्यू “घूमर” मूवी से किया था। फिल्म में उनके बेटे अंगद बेदी भी थे। अंगद बेदी भी बॉलीवुड की कई पिक्चरों में काम कर चुके हैं जबकि उनकी बहुं नेहा धूपिया भी बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी ऐक्ट्रेस हैं।

बीसीसीआई ने जताया शोक

बीसीसीआई ने भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान और महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। बीसीसीआई ने ट्वीट किया, “इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।”

 

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जताया दुख

बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने भी बिशन सिंह बेदी के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, “श्री बिशन सिंह बेदी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। भारतीय क्रिकेट ने आज एक ‘आइकॉन; खो दिया। बेदी सर ने क्रिकेट के एक युग को परिभाषित किया और उन्होंने एक स्पिन गेंदबाज के रूप में अपनी कलात्मकता और अपने आइडियल चरित्र से खेल पर एक अमिट छाप छोड़ी। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।”

First Published - October 23, 2023 | 4:04 PM IST

संबंधित पोस्ट