facebookmetapixel
2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीदStartup India के 10 साल: भारत का स्टार्टअप तंत्र अब भी खपत आधारित बना हुआ, आंकड़ों ने खोली सच्चाई‘स्टार्टअप इंडिया मिशन ने बदली भारत की तस्वीर’, प्रधानमंत्री मोदी बोले: यह एक बड़ी क्रांति हैसरकार की बड़ी कार्रवाई: 242 सट्टेबाजी और गेमिंग वेबसाइट ब्लॉकआंध्र प्रदेश बनेगा ग्रीन एनर्जी का ‘सऊदी अरब’, काकीनाडा में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा अमोनिया कॉम्प्लेक्सBMC Election: भाजपा के सामने सब पस्त, तीन दशक बाद शिवसेना का गढ़ ढहा

लंबे सप्ताहांत से उत्साहित होटल-यात्रा कंपनियां

Last Updated- December 14, 2022 | 11:18 PM IST

मौजूदा लंबा सप्ताहांत पर्यटन उद्योग एवं यात्रा सेवा कंपनियों के लिए बेहतर साबित हो रहा है। पिछले महीने की तुलना में इस महीने उनकी मांग में सुधार देखने को मिला है।
मई के अंत में देशव्यापी लॉकडाउन में शिथिलता आने के बाद अधिकांश बुकिंग एकतरफा सफर की थीं क्योंकि लोग केवल अत्यंत आवश्यक कार्यों से ही सफर कर रहे थे। यात्रा और विमानन क्षेत्र के अधिकारियों के मुताबिक अब धीरे-धीरे अवकाश के लिए होने वाली बुकिंग में इजाफा होने लगा है। लोग सप्ताहांत बिताने के लिए लोकप्रिय जगहों पर जाना शुरू कर रहे हैं। विमानन कंपनी विस्तारा के एक प्रवक्ता के अनुसार, ‘लंबे सप्ताहांत को देखते हुए हमारे यहां अवकाश की दृष्टि से होने वाली बुकिंग में सुधार है। शायद ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि देश के अधिकांश स्थानों पर क्वारंटीन की जरूरतें और यात्रा प्रतिबंध सुसंगत हो चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय यात्रा को लेकर चुनौतियां और तयशुदा सेवाओं का फिलहाल अनुपलब्ध होना भी एक कारण हो सकता है। बहरहाल, हम देखेंगे कि यह रुझान स्थायी है या नहीं।’
विस्तारा ने कहा कि वह रोजाना 100 उड़ानों का संचालन कर रही है जो कोविड के पहले के स्तर का 50 फीसदी है। इस सप्ताहांत से उड़ानों की तादाद 110 कर दी जाएगी। इंडिगो करीब 800 उड़ानें संचालित कर रही है जो उसके कोविड पूर्व के स्तर के 50 फीसदी से अधिक है। पिछले एक महीने में कंपनी ने अपनी उड़ान क्षमता 15 फीसदी बढ़ाई है।
विमानन कंपनियों की मांग में जहां सुधार हो रहा है और यात्रियों की तादाद बढ़कर क्षमता का 60 फीसदी हो गई है वहीं सड़क यात्राओं की हिस्सेदारी काफी तेजी से बढ़ी है।
यात्राडॉटकॉम के सप्ताहांत के बुकिंग रुझान दिखाते हैं कि उपभोक्ता या तो होमस्टे पसंद कर रहे हैं या फिर वे चार या पांच सितारा सुविधाओं का रुख कर रहे हैं। ऐसा साफ-सफाई को लेकर बढ़ती प्राथमिकता के कारण हुआ है। गोआईबीबो के मुख्य परिचालन अधिकारी विपुल प्रकाश के अनुसार, ‘अगस्त के सप्ताहांतों के मुकाबले इस बार बुकिंग में 40 फीसदी इजाफा होने का अनुमान है। 70 प्रतिशत बुकिंग ऐसी जगहों की हैं जहां कार से जाया जा सकता है और जो लोगों के गृह नगर से 400 किलोमीटर के दायरे में हैं।’
नैनीताल, कॉर्बेट नैशनल पार्क, हरिद्वार और अन्य जगहों पर होटल वाले लेजर होटल्स के निदेशक विभास प्रसाद कहते हैं कि इस सप्ताहांत उनके होटलों के सभी कमरे बुक हैं। वह कहते हैं कि राज्य सरकार द्वारा यात्रा प्रतिबंध हटाने के बाद मांग तेजी से बढ़ी है और माना जा रहा है कि इस महीने उनके होटलों में औसन 60 से 64 प्रतिशत कमरे भरे रहेंगे। यह आंकड़ा सितंबर की तुलना में दोगुना है।
लोगों द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की तलाश भी बढ़ी है। बुकिंगडॉटकॉम के मुताबिक उसने अपनी वेबसाइट पर खोज व्यवस्था को बेहतर कर दिया है ताकि लोग निजी जगहों और बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा वाली जगहों की तलाश आसानी से कर सकें।

First Published - October 2, 2020 | 11:09 PM IST

संबंधित पोस्ट