हेमा मालिनी ने शून्यकाल में कहा कि एआई और डीप फेक जैसी तकनीकों से फिल्म जगत की हस्तियों को निशाना बनाया जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने एआई तकनीक से फिल्मी हस्तियों के फर्जी वीडियो बनाकर उनकी छवि खराब किए जाने का मुद्दा बृहस्पतिवार को लोकसभा में उठाते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की।
हेमा मालिनी ने शून्यकाल में कहा कि एआई और डीप फेक जैसी तकनीकों से फिल्म जगत की हस्तियों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिल्मी दुनिया में काम करने वाले लोग कड़ी मेहनत करके सालों में नाम और शोहरत कमाते हैं, लेकिन उनके फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर उनकी छवि धूमिल की जाती है।
भाजपा सांसद ने कहा कि ऐसे वीडियो वायरल होने के बाद लोगों को मानसिक रूप से भी प्रभावित करते हैं। भाजपा सांसद ने सरकार से कार्रवाई की मांग की।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
In Parliament: 35-संशोधन के साथ लोकसभा में पारित हुआ Finance Bill, 2025; पढ़ें हर बात
In Parliament: आपके बैंक अकाउंट के नॉमिनी को लेकर संसद ने किया नियमों में बड़ा बदलाव