देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनैंस कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनैंस कॉर्पोरेशन (एचडीएफसी) ने 2 लाख मकान खरीदारों को क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (सीएलएसएस) के तहत 47,000 करोड़ रुपये कर्ज दिया है। इन मकान खरीदारों को 4,700 करोड़ रुपये सब्सिडी दे दी गई है। एचडीएफसी ने एक बयान में कहा है कि यह खरीदार आर्थिक रूप से कमजोर तबके (ईडब्ल्यूएस), निम्न आय वर्ग (एलआईजी) और मध्यम आय वर्ग (एमआईजी) के हैं।
एचडीएफसी ने आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय और नैशनल हाउसिंग बैंक के साथ समझौता कर सबके लिए सस्ते आवास की दिशा में काम किया है।
एचडीएपसी की मैनेजिंग डायरेक्टर रेणु सूद कर्नाड ने कहा कि कोविड-19 के कारण रियल एस्टेट सहित कई क्षेत्र प्रभावित हुए हैं। अर्थव्यवस्था के कठिन दौर से निकलने व विश्वास बहाल होने के साथ धीरे धीरे आवास की मांग बढ़ेगी।
