facebookmetapixel
एक्स की प्रतिक्रिया से असंतुष्ट सरकार, अश्लील सामग्री रोकने की दी चेतावनीनेतन्याहू ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, दोनों नेताओं ने आतंक से लड़ने का संकल्प लियारविवार 1 फरवरी को आ सकता है साल 2026 का केंद्रीय बजट, CCPA ने रखा प्रस्तावNSO ने जीडीपी ग्रोथ का अपना पहला अग्रिम अनुमान जारी किया, वृद्धि दर 7.4 फीसदी रहने की आसवर्क फ्रॉम होम को अलविदा: कर्मियों को दफ्तर बुलाने पर आईटी कंपनियों का जोरइंडिगो एंटीट्रस्ट जांच के तहत सरकार ने एयरलाइंस से किराए का डेटा मांगाTata Steel का रिकॉर्ड तिमाही प्रदर्शन, भारत में कच्चा स्टील उत्पादन पहली बार 60 लाख टन के पारलैब-ग्रो डायमंड बाजार में टाइटन की एंट्री, ‘बीयॉन’ ब्रांड से लीडर बनने की तैयारीAuto Sales: 2025 में इलेक्ट्रिक वाहनों की रफ्तार बढ़ी, यात्री वाहन रहे आगे2025 में ट्रैक्टर बिक्री ने छुआ 10 लाख का आंकड़ा, 2026 में भी मजबूत मांग की उम्मीद

फैविपिराविर की मंजूरी में दिखेगी तेजी

Last Updated- December 15, 2022 | 8:16 PM IST

रूस ने कोविड-19 से संक्रमित रोगियों के उपचार के लिए फैविपिराविर दवा एविफैविर के उपयोग को मंजूरी दे दी है। इससे भारत में भी इस एंटीवायरल दवा को जल्द मंजूरी मिलने के आसार दिख रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि देश में फिलहाल इसका परीक्षण चल रहा है और इससे ठोस आंकड़े मिलने के बाद इस दवा को जल्द मंजूरी मिल सकती है।
फिलहाल मुंबई की कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स कोविड-19 के उपचार के लिए दो संभावित एंटीवायरल दवाओं फैविपिराविर और उमीफेनोविर की प्रभावकारिता परखने के लिए तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण कर रही है। कंपनी ने दावा किया है कि इन दो एंटीवायरल दवाओं में अगल-अलग क्रिया होती है और उसका कंबिनेशन बीमारी के शुरुआती चरण में रोगियों बेहतर उपचार प्रभावकारिता प्रदर्शित कर सकता है। उद्योग के एक सूत्र ने बताया कि ग्लेनमार्क द्वारा डेटा प्रस्तुत किए जाने के बाद लगभग 100 कंपनियां देश में फैविपिराविर को लॉन्च करने के लिए तैयार है।
वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने संकेत दिया कि कोविड-19 के उपचार के लिए कोई भी संभावना दिखाने वाली किसी भी दवा को समीक्षा के लिए रखी जाती है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘रेमडेसिविर के लिए चार वैश्विक क्लीनिकल परीक्षण से प्राथमिक आंकड़े प्राप्त हुए हैं और इसलिए उसकी मंजूरी की प्रक्रिया में तेजी आई है। जहां तक फैविपिराविर का सवाल है तो रूस ने इसे मंजूरी दे दी है। लेकिन हमारे पास फिलहाल कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है।’ उन्होंने कहा कि फिलहाल जारी क्लीनिकल परीक्षण से जैसे ही कुछ ठोस आंकड़े सामने आएंगे, इस दवा के लिए भी मंजूरी की प्रक्रिया में तेजी आएगी। उन्होंने कहा, ‘जब तक इस दवा का कोई निश्चित लाभ नहीं दिखता, तब तक हम रोगियों को जोखिम में नहीं डाल सकते हैं। इसलिए हमारा दृष्टिकोण विवेकपूर्ण है।’
क्लीनिकल परीक्षण से प्राप्त आंकड़ों के अभाव में केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की विशेषज्ञ समिति किसी दवा को मंजूरी देने पर विचार करने के लिए आवेदन की समीक्षा कर सकती है।
इस बीच, ग्लेनमार्क 150 रोगियों पर इस दवा का तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण कर रही है। इस परीक्षण के लिए मरीजों की सूची बनाई जा रही है। इस दवा का इस्तेमाल मुंबई के कुछ अस्पतालों द्वारा किया जा रहा है। इस मामले के एक करीबी सूत्र ने कहा कि कंपनी जल्द ही दवा नियामक को इस परीक्षण के आंकड़े सौंप सकती है। उन्होंने कहा, ‘वह सीडीएससीओ के साथ नियमित तौर पर बातचीत कर रही है और उन्हें ताजा जानकारियों से अवगत करा रही है। अब तक प्राप्त आंकड़े प्रस्तुत किए जा सकते हैं।’
ग्लेनमार्क फार्मा ने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी करने से इनकार किया कि इस दवा को कितनी जल्दी मंजूरी मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने कहा कि दो एंटीवायरल दवाओं के कंबिनेशन से बेहतर नैदानिक प्रभाव दिख सकता है। ये दोनों दवाएं खाने योग्य हैं।

First Published - June 3, 2020 | 11:23 PM IST

संबंधित पोस्ट