facebookmetapixel
27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेश

घर बनाने के लिए किसानों को मिलेगा 50 लाख तक का लोन, जानें किस स्कीम के तहत मिलेगा फायदा

लोन लंबी अवधि यानी 15 साल तक के लिए होगा। केंद्रीय सहकारी बैंकों के MD को 72 करोड़ रुपये से ज्यादा का लक्ष्य दिया गया है

Last Updated- June 16, 2023 | 9:18 PM IST
home loan

राजस्थान में किसानों को सहकारी ग्राम आवास योजना के तहत आवास लोन मिलेगा। हाल ही में शुरू की गई योजना के तहत, किसानों को अपने खेत में घर बनाने के लिए लोन मिलेगा।

प्रमुख सचिव श्रेया गुहा, जिन्होंने कुछ दिन पहले अधिकारियों से मुलाकात की थी, उन्होंने विवरण देते हुए कहा कि किसानों को केंद्रीय सहकारी बैंकों से तीन किस्तों में 50 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “समय पर आवास लोन चुकाने वाले किसानों को 5 फीसदी की ब्याज पर सब्सिडी मिलेगी।”

लोन लंबी अवधि यानी 15 साल तक के लिए होगा। केंद्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशकों (MD) को 72 करोड़ रुपये से ज्यादा का लक्ष्य दिया गया है।

उन्हें 24 अप्रैल से पूरे राज्य में आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत शिविरों या इनफ्लेशन रिलीफ कैंप में आवेदन प्राप्त करने के बाद जल्द से जल्द लोन बांटने का निर्देश दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका लोन योजना के तहत लगभग 1500 करोड़ रुपये का लोन वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब तक, 234,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

यह योजना बीपीएल परिवारों के लोगों को स्थायी रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस बीच, गुहा ने कहा कि 2023-24 में 22,000 करोड़ रुपये के फसल लोन का वितरण किया जाना है।

बैंकों को खरीफ 2023 के लिए 11,811 करोड़ रुपये और रबी 2023-24 के लिए 10,189 करोड़ रुपये का लोन देने का लक्ष्य दिया गया है।

First Published - June 16, 2023 | 7:48 PM IST

संबंधित पोस्ट