facebookmetapixel
बढ़ते प्रदूषण से मांग कई गुना बढ़ी: दिल्ली-एनसीआर में एयर प्यूरीफायर और N95 मास्क की जोरदार बिक्रीब्रोकरेज का भरोसा बरकरार: 2026 में भी भारतीय शेयर बाजार की तेजी जारी रहने की उम्मीदभारतीय परिधान व फुटवियर उद्योग पर अमेरिकी टैरिफ बढ़ोतरी का ज्यादा असरराज्यों का पूंजीगत व्यय सुस्त: अप्रैल-अक्टूबर में सिर्फ 33.5% खर्च, केंद्र से काफी पीछेIMF की चेतावनी: भारत में ‘जॉम्बी कंपनियों’ की बढ़ती मौजूदगी, IBC में सुधार की जरूरतवैश्विक चुनौतियों के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती बरकरार: वित्त मंत्रालयWPL नीलामी में सबसे महंगी ​खिलाड़ी बनीं दी​प्ति शर्मा, यूपी वॉरियर्ज ने ₹3.20 करोड़ में खरीदानए सुधार पर काम कर रही नीति आयोग की समिति, लाइसेंस व्यवस्था खत्म कर नियम होंगे आसानभारत में जरूरी पूंजी का एक बड़ा हिस्सा गिफ्ट सिटी से आएगा: IFSCA चेयरमैन के राजारमनStock Market: नए ​शिखर को छूकर लौटे इंडेक्स, लगभग सपाट रहा बाजार

घर बनाने के लिए किसानों को मिलेगा 50 लाख तक का लोन, जानें किस स्कीम के तहत मिलेगा फायदा

लोन लंबी अवधि यानी 15 साल तक के लिए होगा। केंद्रीय सहकारी बैंकों के MD को 72 करोड़ रुपये से ज्यादा का लक्ष्य दिया गया है

Last Updated- June 16, 2023 | 9:18 PM IST
home loan

राजस्थान में किसानों को सहकारी ग्राम आवास योजना के तहत आवास लोन मिलेगा। हाल ही में शुरू की गई योजना के तहत, किसानों को अपने खेत में घर बनाने के लिए लोन मिलेगा।

प्रमुख सचिव श्रेया गुहा, जिन्होंने कुछ दिन पहले अधिकारियों से मुलाकात की थी, उन्होंने विवरण देते हुए कहा कि किसानों को केंद्रीय सहकारी बैंकों से तीन किस्तों में 50 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “समय पर आवास लोन चुकाने वाले किसानों को 5 फीसदी की ब्याज पर सब्सिडी मिलेगी।”

लोन लंबी अवधि यानी 15 साल तक के लिए होगा। केंद्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशकों (MD) को 72 करोड़ रुपये से ज्यादा का लक्ष्य दिया गया है।

उन्हें 24 अप्रैल से पूरे राज्य में आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत शिविरों या इनफ्लेशन रिलीफ कैंप में आवेदन प्राप्त करने के बाद जल्द से जल्द लोन बांटने का निर्देश दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका लोन योजना के तहत लगभग 1500 करोड़ रुपये का लोन वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब तक, 234,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

यह योजना बीपीएल परिवारों के लोगों को स्थायी रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस बीच, गुहा ने कहा कि 2023-24 में 22,000 करोड़ रुपये के फसल लोन का वितरण किया जाना है।

बैंकों को खरीफ 2023 के लिए 11,811 करोड़ रुपये और रबी 2023-24 के लिए 10,189 करोड़ रुपये का लोन देने का लक्ष्य दिया गया है।

First Published - June 16, 2023 | 7:48 PM IST

संबंधित पोस्ट