facebookmetapixel
KSH International IPO: GMP, डेट और प्राइस बैंड के साथ निवेश से पहले पूरी जानकारीबेरोजगारी में बड़ी गिरावट: नवंबर 2025 में दर 4.7% पर आई, महिलाओं-गांवों में सबसे ज्यादा सुधारक्या आप EMI चुकाने से चूक गए? जानें इसका आपके क्रेडिट स्कोर पर क्या असर पड़ेगा और इससे कैसे बचेंभारत डेटा सेंटर के लिए दुनिया की पसंदीदा जगह, क्योंकि यहां बिजली की कोई कमी नहीं: गोयलE20 मानकों का पालन न करने वाले वाहनों को हटाने या उनमें सुधार करने की कोई योजना नहीं: गडकरीविदेशी संपत्ति दिखानी है, लेकिन टैक्स फॉर्म में कॉलम नहीं दिख रहा? इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताई वजहCBDT की सख्ती: दान संबंधी दावों की दोबारा जांच के बाद टैक्सपेयर्स को डिपार्टमेंट से SMS-ईमेल से अलर्टक्रेडिट कार्ड से हुआ फ्रॉड? इन टिप्स को फॉलो करें और पैसा वापस पाएं₹300 के पार जाएंगे तार बनाने वाली कंपनी के शेयर, ब्रोकरेज ने कहा – खरीद लो; 5 साल में दिया 1029% रिटर्नडिमर्जर का ऐलान: नारायण हृदयालय बदलने जा रहा है अपना ढांचा, शेयर में दिखा मूवमेंट

लेह सुरंग में शानदार तकनीक का इस्तेमाल

Last Updated- December 14, 2022 | 11:06 PM IST

अटल सुरंग न सिर्फ सबसे ऊंचाई पर स्थित 9.02 किलोमीटर लंबी सुरंग है, बल्कि कई मायने में यह तकनीकी हिसाब से भी अनोखी है। वैश्विक तकनीक दिग्गज सीमेंस ने सुरंग की लाइटिंग समेत विभिन्न प्रक्रियाओं में ऑटोमेशन के लिए तकनीक मुहैया कराई है।
सीमेंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ सुनील माथुर ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा कि सुरंग में चूक न होने वाली ऑटोमेशन व्यवस्था है, जिससे प्रोडक्शन संबंधी असफलता को करीब शून्य कर देती है। उन्होंने कहा, ‘अटल सुरंग इस ऊंचाई पर लंबी सुरंग होने के कारण एक मानक सुरंग होगी।’
सीमेंस टेक्नोलॉजी स्थानीय व दूरस्थ निगरानी, कनेक्टिविटी, लाइटिंग, वेंटिलेशन, बिजली वितरण और आग से बचाव की व्यववस्था के लिए विद्युतीकरण, स्वचालन और डिजिटलीकरण के सॉल्यूशंस मुहैया कराएगी।
यह सुरंग करीब 3,100 मीटर (10,000 फुट) की ऊंचाई पर बनी है। लाहौल घाटी इसके पहले भारी बर्फबारी के कारण हर साल करीब 6 महीने तक सड़क मार्ग से कटी रहती थी।
अटल सुरंग का साउठ पोर्टल (एसपी) मनाली से करीब 25 किलोमीटर दूर 3,060 मीटर ऊंचाई पर है, जबकि नॉर्थ पोर्टल (एनपी) लाहौल घाटी के तेलिंग सिसु गांव के नजदीक 3,071 मीटर ऊंचाई पर है।
घोड़े के नाल के आकार में सिंगल ट्यूब, डबल लेन सुरंग की सड़क 8 मीटर चौड़ी और ऊंचाई 5.525 मीटर है। यह सुरंग 3,300 करोड़ रुपये की लागत से बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने बनवाई है, जो देश की रक्षा के हिसाब से भी काफी अहम है।
कंपनी का मानना है कि किसी भी परियोजना में डिजाइन और इंजीनियरिंग प्रमुख चुनौती होती है। उन्होंने कहा, ‘हर सुरंग परियोजना डिजाइन व इंजीनियरिंग दोनों ही हिसाब से चुनौती है। तमाम विधाओं व विभागों के बीच तालमेल करना होगा है। और डिजाइन की लागत प्रभावी होना जरूरी है। इस मोर्चे पर सीमेंस ऑटोमेशन और डिजिटलाइजेसन तमाम लाभ की पेशकश करता है, जिससे डिजाइन, इंजीनियरिंग, कमिशनिंग,  ऑपरेशन, सर्विस, सुरक्षा व आधुनिकीकरण का लाभ मिल सके।’
सुरंग के निर्माण के लिए सेल ने स्टील की आपूर्ति की है, जिससे मनाली को लाहौल और स्पीति से पूरे साल हर मौसम में जोड़ा जा सकेगा।

First Published - October 4, 2020 | 11:19 PM IST

संबंधित पोस्ट