facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

सहकारी समितियां न्यायालय के फैसले से नाखुश

Last Updated- December 12, 2022 | 2:31 AM IST

उच्चतम न्यायालय द्वारा सहकारी समितियों के प्रभावी प्रबंधन और कामकाज से संबंधित 97वें संविधान संशोधन अधिनियम के कुछ प्रावधानों को रद्द करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के एक दिन बाद भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (एनसीयूआई) ने फैसले पर नाखुशी जताई है। संघ ने उम्मीद जताई है कि नया सहकारिता मंत्रालय कोई राह निकालेगा।
एनसीयूआई यह भी चाहता है कि सहकारिता पर एक राष्ट्रीय नीति बने, जिससे सभी राज्यों के सहकारिता अधिनियमों में एकरूपता सुनिश्चित हो सके और सहकारिता आंदोलन में पारदर्शिता बनी रहे। एनसीयूआई सहकारिता आंदोलन का शीर्ष संगठन है।
उच्च न्यायालय ने कल एक अहम फैसले में 2013 के गुजरात उच्च न्यायालय के फैसले को बरकरार रखा, जिसने संवैधानिक संशोधन अधिनियम के कुछ हिस्सों को हटा दिया था। यह संशोधन संसद में दिसंबर 2011 में पारित किया गया था और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कार्यकाल में 15 फरवरी, 2012 से प्रभावी हुआ था।
सहकारी समितियों के गठन के अधिकार को मूल अधिकार बनाया गया था और इसे लेकर राज्यों के कानूनों संबंधी कुछ दिशानिर्देश तैयार किए गए थे, जिससे सहकारी समितियों का संचालन होता है। इसके मुताबिक सहकारी समितियों के अनिवार्य पंजीकरण सहित कुछ विशेषज्ञों को शामिल किया जाना, बोर्ड के सदस्यों की न्यूनतम योग्यता, उनका कार्यकाल तय किया जाना शामिल है।
इन कानूनों को लेकर गुजरात उच्च न्यायालय में कई याचिकाएं दायर कर चुनौती दी गई कि यह संविधान के बुनियादी ढांचे का उल्लंघन करता है। याचियों का मुख्य तर्क यह था कि इस संशोधन के लिए कम से कम आधे राज्यों का समर्थन जरूरी है क्योंकि यह राज्य सूची के विषयों पर असर डालता है।
आल इंडिया किसान सभा ने नए सहकारिता मंत्रालय के गठन का विरोध किया है और उसका कहना है कि यह केंद्रीयकरण की ओर बढऩे जैसा है और भारत के संघीय ढांचे को इससे खतरा है। साथ ही भविष्य में देश के सहकारिता आंदोलन पर भी इसका विपरीत असर पड़ेगा।
उच्चतम न्यायालय के फैसले को लेकर कुछ विशेषज्ञों ने कहा कि नए सहकारिता मंत्रालय और राज्य सहकारिता में उसकी भूमिका को लेकर भी स्थिति साफ किए जाने की जरूरत है। बहरहाल एनसीयूआई के पूर्व अध्यक्ष जीएच एमीन ने सुझाव दिया कि मौजूदा सरकार को एक बार फिर कानूनी प्रावधानों के तहत संवैधानिक संशोधन की प्रक्रिया की पहल करनी चाहिए।

First Published - July 21, 2021 | 11:55 PM IST

संबंधित पोस्ट