facebookmetapixel
बेरोजगारी में बड़ी गिरावट: नवंबर 2025 में दर 4.7% पर आई, महिलाओं-गांवों में सबसे ज्यादा सुधारक्या आप EMI चुकाने से चूक गए? जानें इसका आपके क्रेडिट स्कोर पर क्या असर पड़ेगा और इससे कैसे बचेंभारत डेटा सेंटर के लिए दुनिया की पसंदीदा जगह, क्योंकि यहां बिजली की कोई कमी नहीं: गोयलE20 मानकों का पालन न करने वाले वाहनों को हटाने या उनमें सुधार करने की कोई योजना नहीं: गडकरीविदेशी संपत्ति दिखानी है, लेकिन टैक्स फॉर्म में कॉलम नहीं दिख रहा? इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताई वजहCBDT की सख्ती: दान संबंधी दावों की दोबारा जांच के बाद टैक्सपेयर्स को डिपार्टमेंट से SMS-ईमेल से अलर्टक्रेडिट कार्ड से हुआ फ्रॉड? इन टिप्स को फॉलो करें और पैसा वापस पाएं₹300 के पार जाएंगे तार बनाने वाली कंपनी के शेयर, ब्रोकरेज ने कहा – खरीद लो; 5 साल में दिया 1029% रिटर्नडिमर्जर का ऐलान: नारायण हृदयालय बदलने जा रहा है अपना ढांचा, शेयर में दिखा मूवमेंटIndia Trade Deficit: नवंबर में निर्यात ने बनाया 10 साल का रिकॉर्ड, आयात में आई गिरावट

‘पराली जलाने पर केंद्र आपात बैठक करे’

Last Updated- December 11, 2022 | 11:43 PM IST

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रविवार को कहा कि पराली जलाए जाने की समस्या से निपटने का तरीका खोजने के लिए केंद्र राष्ट्रीय राजधानी के पड़ोसी राज्यों के साथ आपात बैठक करे क्योंकि इसके कारण शहर की वायु गुणवत्ता बहुत खराब हो गई है। दिल्ली में रविवार की सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद गंभीर श्रेणी में 437 दर्ज किया गया। शनिवार को यह 449 था। राय ने कहा कि पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं और दिल्ली में वायु गुणवत्ता के खराब होने में प्रत्यक्ष संबंध है, जैसा कि आंकड़ों से दिखता है। उन्होंने कहा, ‘दीवाली पर पटाखे जलाने का भी कुछ प्रभाव था, लेकिन अब यह कम हो रहा है। लेकिन पराली जलने का प्रभाव दिल्ली में वायु गुणवत्ता को लगातार खराब करता जा रहा है।’ राय ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखकर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत राज्यों के साथ ‘आपात’ बैठक करने की मांग की है ताकि पराली जलने और राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की समस्या का समाधान खोजा जा सके।
उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों में पराली जलाया जाना ही सर्दियों के मौसम में दिल्ली की खराब होती वायु गुणवत्ता के लिए जिम्मेदार है। राय ने कहा कि केंद्र तथा पड़ोसी राज्यों की लापरवाही के कारण प्रदूषित हवा में दिल्ली का दम घुट रहा है। उन्होंने कहा कि नासा की तस्वीर सेवा के अनुसार, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 1 से 6 नवंबर के बीच पराली जलाने की 21,623 घटनाएं हुई हैं। मंत्री ने कहा, ‘मैंने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखकर प्रदूषण के मुद्दे पर आपात बैठक बुलाने की मांग की है। पड़ोसी राज्यों में पराली जलाए जाने में कमी लाने के लिए अगर तत्काल और दीर्घकालिक कदम नहीं उठाए गए तो हम दिल्ली में प्रदूषण से कभी निजात नहीं पा सकेंगे।’ राय ने दावा किया कि केजरीवाल सरकार ने पराली जलाने और वायु प्रदूषण से मुक्ति के लिए बार-बार संयुक्त कार्रवाई की अपील की है, लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया गया है। केंद्र और पड़ोसी राज्य मानव जीवन के लिए कोई चिंता नहीं दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 1 से 6 नवंबर के बीच के आंकड़े स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि पराली जलाने की घटनाएं जब-जब बढ़ी हैं तब दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खराब हुआ है। पर्यावरण मंत्री ने कहा, ‘एक नवंबर को पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पराली जलाने की 2,077 घटनाएं हुईं। इस दिन दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 281 था, जिसमें स्थानीय प्रदूषण भी शामिल था। दो नवंबर को 3,291 घटनाएं हुईं और एक्यूआई 303 था।’
उन्होंने कहा, ‘तीन नवंबर को 2,775 घटनाएं हुईं और एक्यूआई 314 था। चार नवंबर को 3,383 घटनाएं हुई और एक्यूआई 382 रहा। पांच नवंबर को पराली जलाने की 5,728 घटनाएं हुईं और पटाखे जलने के कारण सब मिलकर एक्यूआई 462 पहुंच गया। छह नवंबर को पराली जलने की घटनाएं कम होकर 4,369 रह गईं और एक्यूआई भी कम होकर 437 रहा।’
उल्लेखनीय है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।    

First Published - November 7, 2021 | 11:25 PM IST

संबंधित पोस्ट