facebookmetapixel
Delhi Weather Update: सावधान! दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर, IMD ने कोल्ड-वेव अलर्ट जारी कियाNowgam Blast: फरीदाबाद में जब्त विस्फोटकों के कारण श्रीनगर में पुलिस थाने में धमाका; 8 की मौत, 27 घायलDecoded: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारी और पेंशनरों की जेब पर क्या असर?DPDP के नए नियमों से बढ़ी ‘कंसेंट मैनेजर्स’ की मांगसरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगे

गुड़-गांव नहीं हुजूर… हाईटेक सिटी कहिए!

Last Updated- December 05, 2022 | 7:15 PM IST

दोनों ओर आठ लेन की चौड़ी सड़क, जगजमागी रोशनी से नहाई 21 गगनचुंबी इमारत और तमाम सुविधाओं से युक्त शहर…एकबारगी हांगकांग की याद दिला देता है।


जी नहीं, हम विदेश के किसी मेट्रो सिटी की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि यह शहर है दिल्ली-जयपुर हाइवे पर स्थित राजधानी दिल्ली से सटा शहर गुड़गांव। अपनी तमाम खासियतों के कारण दिल्ली का यह उपनगर कारपोरेट घरानों को खूब लुभा रहा है।


गुड़गांव स्थित साइबर सिटी (150 लाख वर्ग फीट में से 80 वर्ग फीट पर निर्माण कार्य पूरा ) के बगल में और एक ओर से ‘मॉल ऑफ इंडिया’ (भारत का सबसे बड़ा रिटेल मॉल) से सटा स्थित है डीएलएफ का विशेष आर्थिक क्षेत्र। जहां अन्य 15 गगनचुंबी इमारतों में आईटी कंपनियों के ऑफिस के लिए 50 लाख वर्ग फीट की जगह उपलब्ध है, शहर को एक अलग भी आभा प्रदान कर रहा है।


इसके साथ ही डीएलएफ गोल्फ क्लब का इलाका, जिसे सेक्टर रोड के नाम से जाना जाता है, वहां भी नई-नई इमारतों का तेजी से निर्माण हो रहा है। आने वाले कुछ महीनों में यहीं पर अमेरिकन एक्सप्रेस और अर्नस्ट एंड यंग अपना मुख्यालय खोलेगा।


अगर किसी कंपनी को यहां जगह उपलब्ध नहीं हो पाए, तो निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हाइवे पर ही स्थित सोहना रोड पर भी कार्यालय के लिए तमाम जगह उपलब्ध हैं, जिसे छोटे-छोटे व्यावसायियों के लिए यूनिवर्सल और वाटिका जैसे डेवलपर्स विकसति कर रहे हैं।


इसके साथ जयपुर की ओर गुड़गांव से 20-25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आईएमटी मानेसर स्थित है, जो वैसी कंपनियों के लिए उपयुक्त हो सकता है, जिसे अपने क्लाइंट से अक्सर मिलने न जाना पड़ता हो।डीएलएफ ने जब गुड़गांव को विकसित करना शुरू किया था, तब उनका ध्यान लोगों को दिल्ली की भीड़-भाड़ से दूर शांत-स्वच्छ वातावरण में रिहाइश उपलब्ध कराना था।


डीएलएफ कॉमर्शियल के चेयरमैन ए. एस. मिनोचा ने बताया कि 2003 तक गुड़गांव में व्यावसायिक निर्माण बहुत धीमी गति से हुआ, लेकिन उसके बाद निर्माण कार्य में तेजी आई और डीएलएफ शहर में हर साल 20 लाख वर्ग फीट की जगह उपलब्ध कराने लगी। 1997-98 में किराया जहां 6 से 8 रुपये प्रति वर्ग फीट था, वहीं अब यह बढ़कर 60 से 80 रुपये प्रति वर्ग फीट पहुंच गया है।

First Published - April 7, 2008 | 2:16 AM IST

संबंधित पोस्ट