facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

Cabinet Decisions: तमिलनाडु पर मेहरबान मोदी सरकार, मअरकन्नम–पुडुचेरी (NH-332A) 4-लेन को CCEA की मंजूरी

नया 4-लेन कॉरिडोर राष्ट्रीय राजमार्ग NH-32, NH-332, दो राज्य राजमार्ग SH-136, SH-203 से जुड़ा होगा, जो तमिलनाडु के प्रमुख आर्थिक, सामाजिक, लॉजिस्टिक केंद्रों को जोड़ेगा। 

Last Updated- August 08, 2025 | 6:35 PM IST
Highway

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट समिति ने तमिलनाडु में मअरकन्नम से पुडुचेरी तक 46 किलोमीटर की राष्ट्रीय राजमार्ग NH-332A को 4-लेन सड़क में विकसित करने को मंजूरी दे दी है। यह परियोजना हाइब्रिड एन्युइटी मोड (HAM) पर विकसित की जाएगी और इसकी कुल लागत लगभग 2,157 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है।

Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA) प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान में, चेन्नई, पुडुचेरी, विल्लुपुरम और नागपट्टिनम के बीच कनेक्टिविटी 2-लेन NH-332A और संबंधित राज्य राजमार्गों पर निर्भर है, जो यातायात के बढ़ते दबाव और भीड़ के कारण जाम की समस्या से जूझ रही हैं। इस परियोजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग के इस हिस्से को 4-लेन बनाया जाएगा, जिससे सड़क पर ट्रैफिक की भीड़ कम होगी, सुरक्षा बेहतर होगी और क्षेत्र में तेजी से बढ़ते शहरों की गतिशीलता की जरूरतें पूरी होंगी।

Also read: Cabinet Decisions: उज्ज्वला लाभार्थियों को ₹300 सब्सिडी, ₹12,000 करोड़ का आवंटन 

यह नया 4-लेन कॉरिडोर राष्ट्रीय राजमार्ग NH-32, NH-332 और दो राज्य राजमार्ग SH-136, SH-203 से जुड़ा होगा, जो तमिलनाडु के प्रमुख आर्थिक, सामाजिक और लॉजिस्टिक केंद्रों को बेहतर तरीके से जोड़ने में सहायक होगा। साथ ही, यह सड़क रेलवे स्टेशन (पुडुचेरी, चिनबाबुसमुद्रम), हवाई अड्डे (चेन्नई, पुडुचेरी) और एक छोटा बंदरगाह (कड्डलोर) से संपर्क स्थापित करेगी, जिससे माल और यात्रियों के परिवहन में भी तेजी आएगी।

परियोजना के पूरा होने पर मअरकन्नम-पुडुचेरी मार्ग क्षेत्रीय आर्थिक विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह धार्मिक और आर्थिक केंद्रों के बीच कनेक्टिविटी मजबूत करेगा, पुडुचेरी में पर्यटन को बढ़ावा देगा और व्यापार व औद्योगिक विकास के नए रास्ते खोलेगा। इसके साथ ही इस परियोजना से लगभग 8 लाख व्यक्ति-दिवस का प्रत्यक्ष और 10 लाख व्यक्ति-दिवस का अप्रत्यक्ष रोजगार सृजन होने की संभावना है, जो आसपास के क्षेत्रों में विकास और समृद्धि के नए अवसर पैदा करेगा। सरकार की यह पहल तमिलनाडु क्षेत्र में बेहतर सड़क संपर्क व आर्थिक उत्थान की दिशा में एक प्रमुख कदम मानी जा रही है।

Cabinet Decisions: असम, त्रिपुरा के लिए 4,250 करोड़ का विशेष विकास पैकेज 

Cabinet Decisions: इंजीनियरिंग के छात्रों को मोदी सरकार का ₹4200 करोड़ का गिफ्ट, MERITE योजना को दी मंजूरी

First Published - August 8, 2025 | 6:05 PM IST

संबंधित पोस्ट