facebookmetapixel
क्या भारत चीन की जगह ले पाएगा? ग्लोबल कंपनी का साफ संकेतदिसंबर में बेरोजगारी दर मामूली बढ़कर 4.8% पर पहुंची, लेकिन श्रम बाजार के संकेत मजबूतMidcap Stocks: दो साल से दौड़ते कई शेयर लुढ़के, तो कुछ चमकेदिसंबर में भारत का वस्तु निर्यात 1.8% बढ़ा, व्यापार घाटा 25 अरब डॉलर70% सस्ता होम लोन बीमा! लेकिन क्या आप सही पॉलिसी चुन रहे हैं?घरेलू सेवाओं में क्विक-कॉमर्स जैसा मुकाबला, अर्बन कंपनी और स्नैबिट आमने-सामनेबिटकॉइन में भारी गिरावट, निवेश का सही मौका?Executive Centre IPO: एग्जीक्यूटिव सेंटर इंडिया के 2,600 करोड़ रुपये के आईपीओ को सेबी की मंजूरीभारत गरीब देशों की आवाज: पीएम मोदीइंडिगो के खिलाफ शिकायत पर डीजीसीए ने सीसीआई को सौंपा डेटा

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण में 60 फीसदी मतदान

Last Updated- December 11, 2022 | 9:05 PM IST

राजनीतिक दलों और चुनाव आयोग से लेकर सामाजिक संगठनों की तमाम अपीलों के बाद भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के चौथे चरण में मतदान पहले का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सका। इस चरण में नौ जिलों की 59 सीटों पर करीब 60 फीसदी मतदान हुआ है। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक शाम पांच बजे तक 57.45 फीसदी मतदान हुआ था।
पिछले विधानसभा चुनावों में इस चरण में 62.55 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार भी राजधानी लखनऊ और उन्नाव में मतदान सबसे कम 55 फीसदी से भी नीचे रहा जबकि किसान आंदोलन से सुर्खियों में आए लखीमपुर जिले और पड़ोसी पीलीभीत में इस चरण में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी के मुताबिक शाम पांच बजे तक चौथे चरण में बांदा में 57.49 फीसदी, फतेहपुर में 56.96, हरदोई में 55.40, लखनऊ में 54.98 और सीतापुर में 58.30 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा लखीमपुर में 62.45 फीसदी, पीलीभीत में 61.42, रायबरेली में 58.32 तो उन्नाव में सबसे कम 54.12 फीसदी मतदान शाम पांच बजे तक दर्ज किया गया।चौथे चरण में बुधवार को अवध क्षेत्र के सात और बुंदेलखंड के दो जिलों में मतदान हुआ। ईवीएम में खराबी की कुछ शिकायतों को छोड़ कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। समाजवादी पार्टी ने कई जगहों पर मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को शिकायतें भेजी हैं। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के मुताबिक लखनऊ में कई विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम खराब होने से घंटों तक मतदान बाधित रहा और मतदाता परेशान हुए।

First Published - February 23, 2022 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट