रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि सेना के आधुनिकीकरण पर 130 अरब डॉलर खर्च किए जाएंगे। सिंह ने बेंगलूरु स्थित येलाहंका वायुसेना स्टेशन में आयोजित ‘एरो इंडिया-2021’ के उद्घाटन समारोह में कहा, ‘हम अपनी अनसुलझी सीमाओं पर यथास्थिति बदलने के कई दुर्भाग्यपूर्ण प्रयासों को लंबे समय से देख रहे हैं।’ मंत्री ने कहा, ‘भारत अपने लोगों एवं क्षेत्रीय अखंडता की हर कीमत पर रक्षा करने के लिए किसी भी दुस्साहस का सामना करने और उसे शिकस्त देने के लिए सतर्क एवं तैयार है।’ भारत और चीन के बीच पिछले साल मई से पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिरोध बना हुआ है। दोनों देशों ने इस गतिरोध को सुलझाने के लिए कई दौर की वार्ता की है, लेकिन इसमें कोई विशेष प्रगति नहीं हुई है। तीन दिन तक चलने वाला एरो इंडिया शो एशिया की सबसे बड़ी रक्षा एवं वैमानिकी प्रदर्शनी है जिसका आयोजन ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ की शक्ति के साथ कोविड-19 महामारी के बीच हो रहा है।
उन्होंने कहा, ‘हमारी आगामी सात से आठ साल में रक्षा आधुनिकीकरण पर 130 अरब डॉलर खर्च करने की योजना की।’ रक्षा मंत्री ने कहा कि अपने कई मित्रवत देशों की तरह भारत के सामने भी कई मोर्चों से खतरे और चुनौतियां पैदा हो रही हैं। उन्होंने कहा कि देश राज्य प्रयोजित आतंकवाद का पीडि़त रहा है और यह आतंकवाद अब एक वैश्विक खतरा बन गया है। सिंह ने कहा कि सरकार ने देश के रक्षा तंत्र को मजबूत बनाने के लिए हाल में कई कदम उठाए हैं। मंत्री ने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत बड़े एवं जटिल रक्षा मंचों का घरेलू विनिर्माण देश की नीति का केंद्र बन गया है।
83 तेजस की खरीद
सरकार ने 83 तेजस हल्के लड़ाकू विमान खरीदने के लिए सरकारी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ बुधवार को 48,000 करोड़ रुपये के सौदे पर औपचारिक मुहर लगा दी। सरकार की तरफ से इस सौदे को रक्षा क्षेत्र में सबसे बड़ा ‘मेक इन इंडिया’ अनुबंध करार दिया गया। रक्षा मंत्रालय के खरीद मामलों के महानिदेशक वी एल कांता राव ने एचएएल के प्रबंध निदेशक एवं अध्यक्ष आर माधवन को यह अनुबंध रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में सौंपा।
वैश्विक कंपनियां आमंत्रित
भारत ने वैश्वितक रक्षा एवं एरोस्पेस कंपनियों को देश में अपनी उत्पादन इकाइयां स्थापित करने के लिए आमंत्रित करते हुए उनसे सरकार द्वारा इस क्षेत्र में की गई विभिन्न पहलों का लाभ उठाने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में रक्षा एवं एरोस्पेस क्षेत्र में असीमित संभावनाएं हैं। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘एरो इंडिया इस क्षेत्र में सहयोग के लिए शानदार मंच है। भारत सरकार इन क्षेत्रों में भविष्योन्मुख सुधार लेकर आई है जो आत्मनिर्भर बनने के हमारे प्रयासों को और गति देंगे।’