facebookmetapixel
SBI Scheme: बस ₹250 में शुरू करें निवेश, 30 साल में बन जाएंगे ‘लखपति’! जानें स्कीम की डीटेलDividend Stocks: 80% का डिविडेंड! Q2 में जबरदस्त कमाई के बाद सरकारी कंपनी का तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सUpcoming NFO: अगले हफ्ते होगी एनएफओ की बारिश, 7 नए फंड लॉन्च को तैयार; ₹500 से निवेश शुरूDividend Stocks: 200% का तगड़ा डिविडेंड! ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी का बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सUpcoming IPOs This Week: निवेशक पैसा रखें तैयार! इस हफ्ते IPO की लिस्ट लंबी, बनेगा बड़ा मौकाInCred Holdings IPO: इनक्रेड होल्डिंग्स ने आईपीओ के लिए आवेदन किया, ₹3,000-4,000 करोड़ जुटाने की योजनात्योहारी सीजन में EV की टक्कर! ₹16 लाख की VinFast ने ₹60 लाख वाली Tesla को छोड़ा पीछेEarthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजे

US Tariff: व्यापार पर ट्रंप का ‘ट्रेड बम’, 10% टैरिफ से हिला ग्लोबल मार्केट

ट्रंप के फैसले से हिल गए ग्लोबल मार्केट, 5 ट्रिलियन डॉलर की गिरावट; चीन और यूरोप पर अब और भारी शुल्क लगेंगे

Last Updated- April 06, 2025 | 8:37 AM IST
Donald trump
Representative Image

US Tariff: अमेरिका ने शनिवार से डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित 10% टैरिफ (शुल्क) की वसूली शुरू कर दी है। ये शुल्क उन देशों से आने वाले सभी आयात पर लागू हो गया है जिनसे अमेरिका का व्यापार है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह शुल्क अमेरिकी बंदरगाहों, हवाई अड्डों और कस्टम गोदामों पर शनिवार सुबह 12:01 बजे (ईटी समयानुसार) से लागू हो गया।

इसके साथ ही ट्रंप प्रशासन ने दूसरे चरण में 57 बड़े व्यापारिक साझेदार देशों पर और ज्यादा शुल्क लगाने का ऐलान किया है, जो अगले बुधवार से प्रभावी होंगे।

पूर्व व्हाइट हाउस ट्रेड सलाहकार केली एन शॉ ने इसे “हमारे जीवन का सबसे बड़ा व्यापारिक फैसला” बताया। उन्होंने कहा कि यह फैसला भविष्य में बदलेगा, जब देश अमेरिका से बातचीत करके टैरिफ कम कराने की कोशिश करेंगे।

ग्लोबल शेयर बाजार में हड़कंप

ट्रंप के इस फैसले का असर ग्लोबल मार्केट पर साफ दिखा। बुधवार को ऐलान के बाद सिर्फ दो दिनों में S&P 500 इंडेक्स की कंपनियों में 5 ट्रिलियन डॉलर की गिरावट दर्ज हुई। तेल और अन्य कमोडिटीज के दाम गिरे और निवेशकों ने सरकारी बॉन्ड्स को सुरक्षित विकल्प मानकर खरीदना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: Ray-Ban से Birkenstock तक, Trump tariff के चलते अमेरिका में बढ़ेंगी इन चीजों की कीमतें; चेक करें क्या-क्या होगा महंगा

किन देशों को सबसे पहले झटका लगा?

ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, ब्राज़ील, कोलंबिया, अर्जेंटीना और सऊदी अरब जैसे देशों पर यह 10% टैरिफ पहले ही लागू हो गया है, जबकि इनका पिछले साल अमेरिका के साथ व्यापार घाटा नहीं था। व्हाइट हाउस का कहना है कि अगर इन देशों की नीतियां निष्पक्ष होतीं, तो व्यापार घाटा और बड़ा होता।

अमेरिकी कस्टम एजेंसी ने बताया कि जिन मालवाहक जहाजों ने टैरिफ लागू होने से पहले (शनिवार सुबह 12:01 बजे से पहले) लोडिंग या ट्रांजिट शुरू कर दिया है, उन्हें 51 दिन की छूट मिलेगी। यानी अगर वे 27 मई तक अमेरिका पहुंचते हैं तो उन्हें 10% शुल्क नहीं देना होगा।

बुधवार से ट्रंप की ‘रिसिप्रोकल टैरिफ’ नीति के तहत 11% से 50% तक का शुल्क शुरू होगा। यूरोपियन यूनियन पर 20%, चीन पर 34% और वियतनाम पर 46% टैरिफ लगेगा। इससे चीन पर कुल शुल्क 54% तक पहुंच जाएगा।

चीन ने ट्रंप के फैसले को लेकर कहा, “बाज़ार ने जवाब दे दिया है।” चीन ने भी अमेरिका के सामानों पर 34% का टैरिफ लगाया है और कुछ दुर्लभ खनिजों के निर्यात पर रोक लगाई है।

इधर ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, “यह एक आर्थिक क्रांति है और हम जीतेंगे।”

दुनिया भर के नेताओं की प्रतिक्रिया

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा, “व्यापार युद्ध किसी के हित में नहीं है। हमें एकजुट रहना होगा।”
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने कहा कि वे घरेलू उद्योग को टैरिफ से बचाने के लिए नीतियां लाएंगे।

इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू ईशिबा, ताइवान की राष्ट्रपति और वियतनाम ने भी अमेरिका से बातचीत की कोशिशें शुरू कर दी हैं।

इटली के वित्त मंत्री जियानकार्लो जियोर्जेटी ने चेतावनी दी कि अमेरिका पर जवाबी शुल्क लगाने से और नुकसान हो सकता है।

मस्क की अपील

ईलॉन मस्क (Elon Musk) ने एक इवेंट में कहा कि वे अमेरिका और यूरोप के बीच “जीरो टैरिफ” यानी मुक्त व्यापार देखना चाहते हैं। हालिया आदेश में 1,000 उत्पादों को छूट दी गई है, जिनमें दवाएं, यूरेनियम और सेमीकंडक्टर शामिल हैं। लेकिन अब इन पर भी शुल्क लगाने की योजना बन रही है।

First Published - April 6, 2025 | 8:37 AM IST

संबंधित पोस्ट