facebookmetapixel
Rupee vs Dollar: रुपये में नहीं थम रही गिरावट, ₹91 के पार निकला; लगातार कमजोरी के पीछे क्या हैं वजहें?Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए1 महीने में जबरदस्त रिटर्न का अनुमान, च्वाइस ब्रोकिंग को पेप्सी बनाने वाली कंपनी से बड़ी तेजी की उम्मीदShadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की रायजो शेयर दौड़ रहा है, वही बनेगा हीरो! क्यों काम कर रहा बाजार का यह फॉर्मूलाStocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकसStock Market Update: सपाट शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 375 अंक टूटा; निफ्टी 25600 के नीचे₹675 का यह शेयर सीधे ₹780 जा सकता है? वेदांत समेत इन दो स्टॉक्स पर BUY की सलाह

US Shooting: एक बार फिर गोलीबारी से दहल उठा अमेरिका, Weekend में गोलीबारी की घटनाओं में छह लोगों की मौत

विश्लेषकों का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान से अमेरिका में हिंसा की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।

Last Updated- June 19, 2023 | 2:05 PM IST
California gurdwara shooting

अमेरिका में वीकेंड में गोलीबारी की घटनाओं में कम से कम छह लोग मारे गए और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। विश्लेषकों का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान से अमेरिका में हिंसा की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।

हिंसा और गोलीबारी की ताजा घटनाएं शिकागो, वाशिंगटन, मध्य पेंसिल्वेनिया, सेंट लुइस, सदर्न कैलिफोर्निया और बाल्टीमोर में हुईं।

कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी में सार्वजनिक नीति और सांख्यिकी के प्रोफेसर डेनियल नागिन ने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि हिंसा में वृद्धि हुई है।’’

अधिकारियों ने बताया कि रविवार तड़के शिकागो में एक कार्यक्रम के लिए इकट्टा हुए लोगों पर गोलियां चलाई गईं जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। ड्यूपेज काउंटी के शेरिफ कार्यालय ने बताया कि शिकागो के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 20 मील की दूरी पर इलिनोइस के विलोब्रुक में एक सभा के दौरान कुछ लोगों ने गोलियां चलाईं।

‘डेली हेराल्ड’ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि हमले का मकसद तत्काल पता नहीं चल सका है। शेरिफ के प्रवक्ता रॉबर्ट कैरोल ने कहा कि अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी मारकेशिया वेरी ने बताया कि यह सभा टेक्सास के गैल्वेस्टन में 1865 में लोगों को दासता से मुक्ति मिलने की याद में मनाए जाने वाले ‘जुनेतीन्थ’ के अवसर पर आयोजित की गई थी।

उन्होंने कहा,‘‘ हमें गोलियां चलने की आवाजें सुनाई दीं और हम बचने के लिए वहीं नीचे बैठ गए।’’ गोलीबारी की दूसरी घटना वाशिंगटन की है। पुलिस ने बताया कि कुछ लोग कैंपग्राउंड में संगीत के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इकट्ठा हुए थे तभी अचानक एक व्यक्ति ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इसमें दो लोग मारे गए और दो घायल हो गए। हमलावर को पकड़ लिया गय है।

पेनसिल्वेनिया में एक पुलिस चौकी पर गोलीबारी

वहीं पेनसिल्वेनिया में एक पुलिस चौकी पर गोलीबारी की घटना में एक सैनिक मारा गया और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने रविवार को कहा कि संदिग्ध शनिवार को पूर्वाह्न लगभग 11 बजे अपने ट्रक को लेविस्टाउन बैरक की पार्किंग में ले आया और उसने गश्ती कारों पर राइफल से गोलियां चलाईं।

उन्होंने बताया कि 45 वर्षीय लेफ्टिनेंट जेम्स वैगनर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं सैनिक जैक रैगर जूनियर (29) की गोली लगने से मौत हो गई। लेफ्टिनेंट कर्नल जॉर्ज बिवेन्स ने बताया कि भीषण मुठभेड के दौरान 38 वर्षीय संदिग्ध को गोली मार दी गई।

गोलीबारी के कारणों के बारे में अभी पता नहीं चल सका है। सेंट लूइस में रविवार को गोलीबारी में 17 वर्षीय एक युवक मारा गया वहीं सदर्न कैलिफोर्निया में गोलीबारी में आठ लोग घायल हो गए। केएबीसी-टीवी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कैलिफोर्निया के कार्सन में आधी रात के बाद अधिकारियों को भेजा गया था। बाल्टीमोर में शुक्रवार रात गोलीबारी की घटना में छह लोग घायल हो गए।

अधिकारियों ने रात नौ बजे से कुछ पहले शहर के उत्तर में गोलियां चलने की आवाजें सुनी और घटनास्थल पर तीन लोगों को घायल अवस्था में पाया । उन्हें इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया। गौरतलब है कि हाल के दिनों में देश में लोगों पर गोलियां चलाने की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं।

First Published - June 19, 2023 | 2:05 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट