facebookmetapixel
ब्रेकआउट के बाद उड़ान भरने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2860 तक जा सकता है दामStocks to Watch today: Apollo Hospitals, Airtel, LIC समेत इन 10 स्टॉक्स पर रहेगी नजरStock Market Today: सप्ताह के आखिरी दिन सुस्त शुरुआत कर सकता है शेयर बाजारGST कटौती से 4 मीटर से छोटी एसयूवी की मांग में तेजी, स्कोडा इंडिया ने जताई निरंतर वृद्धि की उम्मीदभारत में Apple का बड़ा दांव: वित्त वर्ष 2026 में 28 अरब डॉलर के उत्पादन का लक्ष्य, निर्यात से मिलेगी बढ़तQ2 Results: अपोलो हॉस्पिटल्स का लाभ 26 % बढ़ा, जानें कैसे रहें अन्य कंपनियों के रिजल्टभारती एयरटेल में हिस्सेदारी बेचेगी सिंगटेल की सहायक कंंपनी, ₹10,300 करोड़ के शेयर बेचेगीBihar Election Phase-1 Voting: बिहार में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, हुआ 64.66% मतदानवित्त मंत्री ने दिए संकेत: बड़े बैंकों के निर्माण के लिए सरकारी बैंकों के विलय के दूसरे चरण पर शुरू हुई चर्चाSBI MF का आईपीओ जल्द, 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा वैल्यूएशन की उम्मीद

ट्रंप की रूस को चेतावनी, यूक्रेन युद्ध 50 दिन में नहीं रुका तो लगाएंगे 100% टैरिफ

एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने व्हाइट हाउस में नाटो महासचिव मार्क रूत्ते के साथ बैठक के दौरान यह बयान दिया।

Last Updated- July 15, 2025 | 9:07 AM IST
US President Donald Trump on India US trade deal
ट्रंप ने कहा कि यह शुल्क 'सेकेंडरी टैरिफ' के रूप में होंगे। (फाइल फोटो)

अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने सोमवार (IST) को रूस को चेतावनी दी कि अगर कीव में युद्ध 50 दिनों के भीतर नहीं रुका और कोई समझौता नहीं हुआ, तो अमेरिका रूस पर 100 प्रतिशत टैरिफ (शुल्क) लगा देगा। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने व्हाइट हाउस में नाटो महासचिव मार्क रूत्ते के साथ बैठक के दौरान यह बयान दिया। उन्होंने कहा, “अगर 50 दिनों में कोई समझौता नहीं होता है, तो हम बहुत सख्त टैरिफ लगाएंगे, लगभग 100 प्रतिशत तक के।”

बिना कोई डीटेल दिये ट्रंप ने कहा कि यह शुल्क ‘सेकेंडरी टैरिफ’ के रूप में होंगे। सेकेंडरी टैरिफ से मतलब है कि जिसे वह पहले उन देशों पर शुल्क लगाने के लिए इस्तेमाल कर चुके हैं जो अमेरिका के विरोधी देशों के साथ व्यापार करते हैं।

रूस पर ट्रंप का रुख और सख्त

Russia Ukraine War के चौथे वर्ष में प्रवेश करने के साथ ही ट्रंप का रुख पहले से ज्यादा सख्त हो गया है। फरवरी में सालगिरह के बाद रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं, जिससे जान-माल का नुकसान हुआ है। 9 जुलाई को रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर ड्रोन और मिसाइल हमला किया, जबकि ट्रंप की ओर से पहले कई चेतावनियां दी गई थीं।

ट्रंप ने यह भी कहा कि वह राष्ट्रपति पुतिन से निराश हैं क्योंकि यूक्रेन के साथ शांति समझौता अब तक नहीं हो सका है। जनवरी 2025 में पदभार संभालने से पहले ट्रंप ने दावा किया था कि वह 24 घंटों के भीतर रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त कर देंगे। इस साल मई के मध्य में इस्तांबुल और फिर जून की शुरुआत में दोनों देशों के बीच दो बार वार्ता हुई, लेकिन तीसरे दौर की अभी घोषणा नहीं हुई है।

यूक्रेन को भेजे जाएंगे पैट्रियट मिसाइल

रूस पर सख्ती दिखाते हुए ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि अमेरिका यूक्रेन को पैट्रियट एयर डिफेंस मिसाइल्स भेजेगा। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब अमेरिका ने कुछ समय के लिए हथियारों की आपूर्ति रोक दी थी। ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन के पास इन मिसाइलों की जरूरत है क्योंकि पुतिन “अच्छी बातें करते हैं लेकिन फिर शाम को बमबारी कर देते हैं”। यह बात रॉयटर्स की रिपोर्ट में कही गई है।

रूस पर लग सकते हैं सेकेंडरी टैरिफ

ट्रंप ने यह साफ नहीं किया कि वह किन अधिकारों के तहत सेकेंडरी टैरिफ लगाएंगे, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि उन्हें नहीं पता कि इसके लिए कांग्रेस की मंजूरी चाहिए या नहीं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर संसद इससे संबंधित कोई कानून पारित करती है तो यह “बहुत उपयोगी” होगा।

ट्रंप की यह योजना अमेरिकी कांग्रेस में पेश एक द्विदलीय विधेयक से मिलती-जुलती है, जिसमें उन देशों पर 500 प्रतिशत टैरिफ लगाने का प्रस्ताव है जो रूस से तेल और गैस खरीदते हैं।

ट्रंप ने सोमवार को किए गए इस ऐलान को अहम बताते हुए कहा कि यह पुतिन पर दबाव बनाने का एक प्रयास है ताकि वे युद्ध समाप्त करें। उन्होंने कहा, “मैं राष्ट्रपति पुतिन से निराश हूं क्योंकि मुझे लगा था कि दो महीने पहले तक समझौता हो जाएगा, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है।”

ट्रंप के हालिया बयानों में आया यह बदलाव यह दिखाता है कि वह अब रूस के प्रति ज्यादा सख्त होते जा रहे हैं। यह भी देखा जा रहा है कि अब उनकी नाराजगी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के बजाय पुतिन की ओर अधिक हो रही है, जबकि अपने कार्यकाल की शुरुआत में ट्रंप ज़ेलेंस्की की आलोचना करते रहे थे।

First Published - July 15, 2025 | 9:07 AM IST

संबंधित पोस्ट