facebookmetapixel
Defence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेटट्रंप की नीतियों से खतरे में अमेरिका में 15 लाख प्रवासियों का लीगल स्टेटस40% चढ़ सकता है हेलमेट बनाने वाली कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज; ₹750 का दिया टारगेट

डॉनल्ड ट्रम्प की दो टूक- चीन के साथ ट्रेड वार्ता को बूस्ट देने के लिए 145% टैरिफ कम करने का कोई प्लान नहीं

ट्रम्प से जब पूछा गया कि क्या व्हाइट हाउस चीन को बातचीत की टेबल पर लाने के लिए आयात शुल्क वापस लेने के लिए तैयार है, तो ट्रम्प ने नकारात्मक जवाब दिया।

Last Updated- May 08, 2025 | 10:29 AM IST
US China Trade war
टैरिफ वार शुरू होने के बाद से दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता काफी हद तक ठप है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने बुधवार (स्थानीय समय) को कहा कि वह बीजिंग के साथ ट्रेड वार की बातचीत शुरू करने के लिए चीन के 145 फीसदी टैरिफ को कम करने पर विचार नहीं करेंगे। सीएनबीसी की ​एक रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी सामने आई है।

जब उनसे पूछा गया कि क्या व्हाइट हाउस चीन को बातचीत की टेबल पर लाने के लिए आयात शुल्क वापस लेने के लिए तैयार है, तो ट्रम्प ने नकारात्मक जवाब दिया। उनकी यह टिप्पणी अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट की स्विट्जरलैंड में अपने चीनी समकक्ष के साथ होने वाली बैठक से कुछ दिन पहले आई है। दोनों के व्यापार और इकनॉमिक मसलों पर चर्चा करने की उम्मीद है।

चीन ने बुधवार को कहा कि बैठक का अनुरोध अमेरिका ने किया था और बीजिंग प्रस्तावित वार्ता से पहले ट्रम्प के टैरिफ में बढ़ोतरी का दृढ़ता से विरोध करता है। मीडिया रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि ट्रम्प ने चीन के इस दावे को खारिज कर दिया कि अमेरिका ने स्विट्जरलैंड में इस हफ्ते ट्रेड वार्ता शुरू की थी। उन्होंने कहा, “उन्होंने कहा कि हमने शुरू किया? खैर, मुझे लगता है कि उन्हें वापस जाना चाहिए और अपनी फाइलें देखनी चाहिए।”

ये भी पढ़ें… Trump ने ‘बड़े और सम्मानित देश’ के साथ ट्रेड डील के दिये संकेत, आज होगा ऐलान

यूरोप में प्रस्तावित व्यापार वार्ता से वह क्या उम्मीद करते हैं, इस बारे में पूछे जाने पर ट्रम्प ने कहा, “हम देखेंगे… हम एक लाख करोड़ डॉलर सालाना खो रहे थे, अब हम कुछ भी नहीं खो रहे हैं, आप जानते हैं? मैं इसे इसी तरह देखता हूं।”

अमेरिका-चीन ट्रेड वार

बता दें, सोमवार को NBC के साथ एक इंटरव्यू के दौरान ट्रम्प ने कहा कि चीनी वस्तुओं पर टैरिफ को कम किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि वाशिंगटन और बीजिंग दोनों ने व्यापार वार्ता पर अपना रुख नरम कर लिया था। इंटरव्यू के दौरान, ट्रम्प ने चीन पर टैरिफ के असर को स्वीकार करते हुए कहा कि वहां कारखाने बंद हो गए हैं और बेरोजगारी “बहुत ज्यादा” हो गई है।

2 मई को, चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि बीजिंग व्यापार चर्चा शुरू करने के लिए अमेरिका द्वारा किए गए प्रस्तावों का आकलन कर रहा है, लेकिन जोर देकर कहा कि ट्रम्प को पहले अपनी “एकतरफा टैरिफ बढ़ोतरी” कैंसिल करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें… शीर्ष प्राथमिकता में भारत-ईयू एफटीए

टैरिफ वार शुरू होने के बाद से दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता काफी हद तक ठप है। 2 अप्रैल को, ट्रम्प ने 100 से ज्यादा देशों पर जवाबी टैरिफ की घोषणा की। साथ ही सभी आयात पर 10 फीसदी बेसलाइन टैरिफ भी लगाया। जबकि उन्होंने चीन पर 34 फीसदी पारस्परिक टैरिफ लगाया। बीजिंग ने अपने टैरिफ के साथ जवाबी कार्रवाई की, जिससे व्यापार वार गहरा गया।

First Published - May 8, 2025 | 9:52 AM IST

संबंधित पोस्ट