facebookmetapixel
Motilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट

अमेरिका का भारत पर निशाना, कहा- ऊंचे शुल्क से व्यापार में बाधा, शराब पर 150% तो दवाओं पर 20% शुल्क

विदेशी व्यापार बाधाओं पर राष्ट्रीय व्यापार अनुमान रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 में भारत ने औसतन 17 फीसदी शुल्क (2022 में 18.1 फीसदी था) वसूला।

Last Updated- April 01, 2025 | 10:58 PM IST
US Tariffs on India
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

US-India trade: व्यापार में भागीदार देशों पर बराबरी वाले शुल्क लगाने से एक दिन पहले अमेरिका ने भारत द्वारा वाहन, कृषि उत्पाद, दवाओं और शराब जैसे क्षेत्रों में ऊंचे शुल्क के साथ ही ‘अचानक’ शुल्क को बदल देने और नियामकीय बाधाओं का जिक्र किया है। उसके अनुसार इस तरह की नीतियां अमेरिकी निर्यात के लिए गैर-शुल्क बाधा के रूप में काम करती हैं।

अमेरिकी व्यापार प्रतिनि​धि (यूएसटीआर) द्वारा जारी विदेशी व्यापार बाधाओं पर राष्ट्रीय व्यापार अनुमान रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 में भारत ने औसतन 17 फीसदी शुल्क (2022 में 18.1 फीसदी था) वसूला जो किसी भी प्रमुख अर्थव्यवस्था में सबसे अधिक है। गैर-कृ​षि वस्तुओं पर औसतन 13.5 फीसदी और कृ​षि उत्पादों के आयात पर औसतन 39 फीसदी शुल्क वसूला गया। 

वित्त वर्ष 2026 के बजट में सीमा शुल्क कटौती की घोषणा के बाद केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के चेयरमैन संजय कुमार अग्रवाल ने बिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में कहा था कि भारत का औसत शुल्क 11.65 फीसदी से घटकर 10.66 फीसदी हो गया है जो आसियान देशों के औसत शुल्क के लगभग बराबर है।

यूएसटीआर रिपोर्ट में कहा गया है, ‘भारत वनस्पति तेलों पर 45 फीसदी तक, सेब, मक्का और मोटरसाइकलों पर 50 फीसदी, वाहन और फूलों पर 60 फीसदी, प्राकृतिक रबर पर 70 फीसदी, कॉफी, किशमिश और अखरोट पर 100 फीसदी और शराब पर 150 फीसदी तक शुल्क वसलूता है।’ रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ड्रग फॉर्मूलेशन पर बहुत अधिक बुनियादी सीमा शुल्क (कुछ मामलों में 20 फीसदी से अधिक) लगाता है जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन की आवश्यक औषधियों की सूची में शामिल जीवन रक्षक दवाएं भी शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार उच्च शुल्क दरें कृषि वस्तुओं और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों के व्यापार में भी महत्त्वपूर्ण बाधा उत्पन्न करती हैं।

यूएसटीआर ने कहा कि विश्व व्यापार संगठन के तहत इसकी बाध्य और लागू दरों के बीच बड़ी असमानता को देखते हुए भारत के पास किसी भी समय कृषि और गैर-कृषि दोनों उत्पादों पर शुल्क दरें बदलने का लचीलापन है, जिससे अमेरिकी श्रमिकों, किसानों, पशुपालकों और निर्यातकों के लिए भारी अनिश्चितता पैदा हो रही है। ट्रंप ने बीते रविवार को कहा था कि बराबरी का शुल्क बिना किसी अपवाद के सभी देशों पर लागू होगा। 

First Published - April 1, 2025 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट