facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

अमेरिका का भारत पर निशाना, कहा- ऊंचे शुल्क से व्यापार में बाधा, शराब पर 150% तो दवाओं पर 20% शुल्क

विदेशी व्यापार बाधाओं पर राष्ट्रीय व्यापार अनुमान रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 में भारत ने औसतन 17 फीसदी शुल्क (2022 में 18.1 फीसदी था) वसूला।

Last Updated- April 01, 2025 | 10:58 PM IST
US Tariffs on India
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

US-India trade: व्यापार में भागीदार देशों पर बराबरी वाले शुल्क लगाने से एक दिन पहले अमेरिका ने भारत द्वारा वाहन, कृषि उत्पाद, दवाओं और शराब जैसे क्षेत्रों में ऊंचे शुल्क के साथ ही ‘अचानक’ शुल्क को बदल देने और नियामकीय बाधाओं का जिक्र किया है। उसके अनुसार इस तरह की नीतियां अमेरिकी निर्यात के लिए गैर-शुल्क बाधा के रूप में काम करती हैं।

अमेरिकी व्यापार प्रतिनि​धि (यूएसटीआर) द्वारा जारी विदेशी व्यापार बाधाओं पर राष्ट्रीय व्यापार अनुमान रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 में भारत ने औसतन 17 फीसदी शुल्क (2022 में 18.1 फीसदी था) वसूला जो किसी भी प्रमुख अर्थव्यवस्था में सबसे अधिक है। गैर-कृ​षि वस्तुओं पर औसतन 13.5 फीसदी और कृ​षि उत्पादों के आयात पर औसतन 39 फीसदी शुल्क वसूला गया। 

वित्त वर्ष 2026 के बजट में सीमा शुल्क कटौती की घोषणा के बाद केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के चेयरमैन संजय कुमार अग्रवाल ने बिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में कहा था कि भारत का औसत शुल्क 11.65 फीसदी से घटकर 10.66 फीसदी हो गया है जो आसियान देशों के औसत शुल्क के लगभग बराबर है।

यूएसटीआर रिपोर्ट में कहा गया है, ‘भारत वनस्पति तेलों पर 45 फीसदी तक, सेब, मक्का और मोटरसाइकलों पर 50 फीसदी, वाहन और फूलों पर 60 फीसदी, प्राकृतिक रबर पर 70 फीसदी, कॉफी, किशमिश और अखरोट पर 100 फीसदी और शराब पर 150 फीसदी तक शुल्क वसलूता है।’ रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ड्रग फॉर्मूलेशन पर बहुत अधिक बुनियादी सीमा शुल्क (कुछ मामलों में 20 फीसदी से अधिक) लगाता है जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन की आवश्यक औषधियों की सूची में शामिल जीवन रक्षक दवाएं भी शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार उच्च शुल्क दरें कृषि वस्तुओं और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों के व्यापार में भी महत्त्वपूर्ण बाधा उत्पन्न करती हैं।

यूएसटीआर ने कहा कि विश्व व्यापार संगठन के तहत इसकी बाध्य और लागू दरों के बीच बड़ी असमानता को देखते हुए भारत के पास किसी भी समय कृषि और गैर-कृषि दोनों उत्पादों पर शुल्क दरें बदलने का लचीलापन है, जिससे अमेरिकी श्रमिकों, किसानों, पशुपालकों और निर्यातकों के लिए भारी अनिश्चितता पैदा हो रही है। ट्रंप ने बीते रविवार को कहा था कि बराबरी का शुल्क बिना किसी अपवाद के सभी देशों पर लागू होगा। 

First Published - April 1, 2025 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट