facebookmetapixel
PM Kisan 21st Installment: किसानों के लिए खुशखबरी! खाते में आज आएंगे 2000 रुपये, जानें कैसे चेक करें स्टेटसबिज़नेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025Tenneco Clean Air IPO Listing: 27% प्रीमियम के साथ बाजार में एंट्री; निवेशकों को हर शेयर पर ₹108 का फायदाGold Silver Rate Today: सोने की चमक बढ़ी! 1,22,700 रुपये तक पहुंचा भाव, चांदी की कीमतों में भी उछालAxis Bank बना ब्रोकरेज की नंबर-1 पसंद! बाकी दो नाम भी जान लेंIndia-US LPG Deal: भारत की खाड़ी देशों पर घटेगी निर्भरता, घर-घर पहुंचेगी किफायती गैसNifty में गिरावट के बीच मार्केट में डर बढ़ा! लेकिन ये दो स्टॉक चमक रहे हैं, ₹360 तक के टारगेट्स$48 से जाएगा $62 तक? सिल्वर में निवेश का ‘गोल्डन टाइम’ शुरू!Stock Market Update: Sensex-Nifty में उछाल, Tenneco Clean Air 27% प्रीमियम पर लिस्टDelhi Weather Today: पहाड़ों से दिल्ली तक बर्फ की ठंडी हवा, हल्की कोहरे के साथ सर्दी बढ़ी; IMD ने जारी किया अलर्ट

UN: रूस के विदेश मंत्री ने पश्चिम पर साधा निशाना, लेकिन यूक्रेन का कोई जिक्र नहीं

लावरोव के भाषण के दौरान सभागार में यूक्रेन की सीट खाली थी।

Last Updated- September 24, 2023 | 6:07 PM IST
UN: Russian Foreign Minister targets the West, but no mention of Ukraine

रूस के शीर्ष राजनयिक ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में शनिवार को अपने भाषण के दौरान अमेरिका और पश्चिमी देशों को समाप्त होती अंतरराष्ट्रीय शक्ति संरचना का स्वार्थी रक्षक बताया, लेकिन उन्होंने यूक्रेन में रूस द्वारा जारी युद्ध का जिक्र नहीं किया।

पश्चिमी देश मिलकर संघर्षों को भड़का रहे है- सर्गेई लावरोव

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा, ‘‘अमेरिका और उसके अधीनस्थ पश्चिमी देश मिलकर संघर्षों को भड़काना जारी रखे हुए हैं। इन संघर्षों से मानवता कृत्रिम रूप से शत्रुतापूर्ण गुटों में बंटती है और इससे समग्र लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में बाधा उत्पन्न होती हैं। वे उचित बहुध्रुवीय वैश्विक व्यवस्था के निर्माण को रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘‘वे दुनिया को स्व-केंद्रित नियमों के अनुसार काम करने के लिए मजबूर कर रहे हैं।’’

लावरोव के भाषण के दौरान खाली रही यूक्रेन की सीट

लावरोव ने 1991 में सोवियत संघ के टूटने से जुड़ी कुछ पुरानी शिकायतों और यूक्रेन की मदद के लिए अमेरिका एवं पश्चिमी सहयोगियों द्वारा अरबों डॉलर खर्च किए जाने का जिक्र किया, लेकिन यूक्रेन में 19 महीने से जारी युद्ध के बारे में कुछ नहीं कहा। लावरोव के भाषण के दौरान सभागार में यूक्रेन की सीट खाली थी।

लावरोव ने कोरियाई प्रायद्वीप में मौजूदा माहौल के लिए भी अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए पिछले हफ्ते अपनी ट्रेन से रूस गए थे। किम की इस यात्रा ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका समेत उसके सहयोगियों को चिंतित कर दिया है।

अमेरिका हमसे प्रत्यक्ष युद्ध कर रहा- सर्गेई लावरोव

लावरोव ने बाद में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका यूक्रेन को बहाना बनाकर ‘‘हमारे साथ प्रभावी तरीके से शत्रुता कर’’ रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘आप इसे जो भी कहना चाहें, कह सकते हैं, लेकिन वे हमसे प्रत्यक्ष युद्ध कर रहे हैं। हम इसे हाइब्रिड युद्ध करते हैं, लेकिन इससे हकीकत नहीं बदल जाती।’’ हाइब्रिड युद्ध सैन्य रणनीति का एक हिस्सा है। इस रणनीति में पारंपरिक के बजाय अपरंपरागत तरीकों के युद्ध लड़ा जाता है।

First Published - September 24, 2023 | 6:07 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट