facebookmetapixel
Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण में रिकॉर्ड 67.14% मतदान, सीमांचल में हुईं भारी वोटिंगPhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला के आईपीओ को पहले दिन 7% सब्सक्रिप्शन, रिटेल इनवेस्टर्स से मिला तगड़ा रिस्पॉन्सStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरLenskart IPO Listing: अब क्या करें निवेशक? Buy, Sell या Hold?बैंक खाली हो रहे हैं! कहां जा रहा है पैसा?Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरिया

‘ब्रिटेन की यात्रा नीति भेदभावकारी’

Last Updated- December 12, 2022 | 12:52 AM IST

भारत ने कोरोना के दोनों टीके लगा चुके भारतीयों को टीकाकृत नहीं मानने के ब्रिटिश सरकार के कदम को भेदभावकारी बताया है और इस बात का संकेत दिया है कि वह भी उस जैसी ही कार्रवाई करने का अधिकार रखता है।
ब्रिटेन ने पिछले शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए एक नई प्रणाली शुरू की थी, जिसमें कुछ निश्चित देेशों के टीका लगवा चुके लोगों के लिए होम आइसोलेशन की जरूरत खत्म कर दी गई। ये लाभ 17 अतिरिक्त देशों को मुहैया कराए गए हैं, जिनमें एशियाई और कैरेबियाई देश भी शामिल हैं। हालांकि भारत को इस सूची में शामिल नहीं किया गया और मौजूदा नियमों के मुताबिक यहां के यात्रियों को ब्रिटेन में पहुंचने पर खुद को 10 दिन आइसोलेशन में रखना होगा, भले ही उन्होंने कोविशील्ड की दोनों खुराक लगवाई हुई हों। इसके खिलाफ राजनेताओं और आम जनता ने आवाज उठाई, जिससे सरकार को यह मुद्दा ब्रिटेन की सरकार के समक्ष उठाने को बाध्य होना पड़ा।
विदेश सचिव हर्ष वर्धन शृंंगला ने आज कहा, ‘कोविशील्ड ब्रिटेन की कंपनी का एक लाइसेंसशुदा उत्पाद है, जिसका उत्पादन भारत में होता है। हमने ब्रिटेन के आग्रह पर उसे कोविशील्ड की 50 लाख खुराक की आपूर्ति की है। इसलिए कोविशील्ड को मान्यता नहीं देना भेदभावकारी नीति है, जिससे ब्रिटेन जाने वाले नागरिक प्रभावित हो रहे हैं।’
विदेश मामलों के मंत्री एस जयशंकर ने भी ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रूस के साथ अपनी पहली बातचीत के दौरान इस मुद्दे पर चिंता जताई और पारस्परिक हित में कोई समाधान निकालने का आग्रह किया। शृंगला ने विदेश मंत्री की बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि इस मुद्दे के समाधान का आश्वासन दिया गया है। भारत ने कोविड के चार टीकों को मान्यता दी है, लेकिन अपने टीकाकरण कार्यक्रम में केवल ऑक्सफर्ड एस्ट्राजेनेका से लाइसेंस प्राप्त कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का इस्तेमाल किया है। कोविशील्ड को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंजूरी दे दी है, लेकिन कोवैक्सीन को मंजूरी लंबित है।
भारत में 85 फीसदी से ज्यादा लोगों को कोविशील्ड के टीके लगे हैं। भारत सरकार टीकों की मान्यता के मुद्दे पर पिछले कुछ महीनों से ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के साथ बातचीत कर रही है। भारत के पलटवार की कार्रवाई करने की चेतावनी के बाद बहुुत से यूरोपीय देशों ने कोविशील्ड टीके को स्वीकार करना शुरू कर दिया है। शृंगला ने कहा, ‘हमने अपने कुछ साझेदार देशों को टीका प्रमाणपत्र को पारस्परिक मान्यता के विकल्प की पेशकश की है। ये पारस्परिक उपाय हैं। हम देखेंगे कि इनका क्या नतीजा निकलता है। अगर हम संतुष्ट नहीं हुए तो हमारे पास वैसी ही कार्रवाई करने का अधिकार है।’
मौजूदा नियमनों के मुताबिक ब्रिटेन भारत में सभी श्रेणियों के वीजा आवेदन स्वीकार करता है और इसमें प्रवेश के लिए टीकाकरण जरूरी नहीं है।

First Published - September 21, 2021 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट