facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

ट्रंप का भारत को सख्त संदेश: ‘जो शुल्क आप लगाओगे, वही हम भी लगाएंगे’

फॉक्स न्यूज को दिए साक्षात्कार में ट्रंप ने पीएम मोदी संग चर्चा का जिक्र करते हुए भारत की व्यापार नीतियों की आलोचना की, ईलॉन मस्क ने भी किया समर्थन

Last Updated- February 19, 2025 | 11:20 PM IST
Donald Trump

अरबपति कारोबारी ईलॉन मस्क के साथ एक हाई-प्रोफाइल टेलीविजन साक्षात्कार में शामिल हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बराबरी के शुल्क पर अपने रुख को दोहराया। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत को उनकी व्यापार नीतियों से कोई रियायत नहीं मिलेगी।

फॉक्स न्यूज के सीन हैनिटी के साथ बातचीत में ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए कहा कि अमेरिका भारत द्वारा अमेरिकी वस्तुओं पर लगाए जाने वाले हर शुल्क की बराबरी करेगा। ट्रंप ने कहा, ‘कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहीं थे। मैंने उनसे कहा, हम बराबरी का शुल्क लगाने वाले हैं।

आप जो शुल्क लगाएंगे, मैं भी वही लगाऊंगा। मोदी ने कहा, नहीं नहीं, मुझे यह पसंद नहीं। मैंने नहीं, आप जो शुल्क लगाएंगें मैं वही लगाऊंगा। मैं हर देश के साथ यही कर रहा हूं।’ट्रंप ने कहा, ‘मुझसे कोई बहस नहीं कर सकता। अगर मैं कहूं 25 फीसदी तो वे कहेंगे यह तो बहुत अधिक है। मैं अब ऐसा नहीं कहता क्योंकि मेरा कहना है कि आप जो शुल्क लगाओगे मैं भी वही लगाऊंगा। और आपको बताऊं इतना सुनकर वे चुप हो जाते हैं।’

भारत में टेस्ला के निर्माण पर ट्रंप ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे अधिक शुल्क लगाने वाले देशों में शामिल है। खासतौर पर वह वाहन क्षेत्र पर बहुत अधिक शुल्क लगाता है। वहां विदेशी कारों पर 100 फीसदी तक का शुल्क लग सकता है। उनकी बात का समर्थन करते हुए मस्क ने कहा, ‘हां वाहन आयात पर वहां 100 फीसदी तक का शुल्क है।’

इस पर ट्रंप ने कहा कि यह बहुत ज्यादा है और दूसरे कर भी कम नहीं हैं। ट्रंप ने कहा कि ऐसे उच्च टैरिफ से भारतीय बाजार में प्रवेश की कोशिश करने वाले अमेरिकी कारोबारों की राह बाधित होती है। इससे उन्हें निर्यात करने के बजाय घरेलू विनिर्माण करना पड़ता है।

भारत को धमकी यह पहला मौका नहीं है जब ट्रंप ने भारत की व्यापार नीतियों की आलोचना की है। राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले कार्यकाल में भी उन्होंने बार-बार भारत को टैरिफ किंग की उपाधि दी थी क्योंकि भारत अमेरिकी उत्पादों खासकर वाहनों पर अधिक कर लगाता है।

अपनी व्यापार नीति का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि पहले कार्यकाल में उन्होंने चीन पर शुल्क लगाया। उन्होंने कहा कि अमेरिका ऐतिहासिक रूप से दुनिया की महानतम अर्थव्यवस्था रहा है। उन्होंने कहा कि देश कोविड के बाद वापसी करना चाहता है और बराबरी का शुल्क इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि लगभग हर देश के साथ अमेरिका का व्यापार घाटे में है।

First Published - February 19, 2025 | 11:20 PM IST

संबंधित पोस्ट