facebookmetapixel
राम मंदिर निर्माण का काम हुआ पूरा, 25 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे ध्वज स्थापनाOnline seed booking: अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों की सुधरेगी उपलब्धता, किसान ऑनलाइन बुक कर सकेंगे बीजबिहार के बाद अब 12 राज्यों में शुरू होगा एसआईआर, 51 करोड़ मतदाता होंगे शामिलडेट सिक्युरिटीज में रिटेल निवेशकों को मिल सकता है इंसेंटिव, सेबी का नया प्रस्तावIndian Oil Q2 Results: इंडियन ऑयल का मुनाफा कई गुना बढ़ा, Q2 में ₹13,288 करोड़ का नेट प्रॉफिटRAC टिकट क्या है? बिना डर करें रेल यात्रा, सीट की गारंटी तयQ2 नतीजों के बाद SBI Cards पर बंटी राय – कहीं ₹700 का खतरा, तो कहीं ₹1,100 तक की उम्मीदऑल टाइम हाई पर दिग्गज Tata Stock, ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, कहा-खरीद लें; अभी 30% और चढ़ेगा51% उछला सोना, सिर्फ 6% बढ़े शेयर! ब्रोकरेज ने बताया अब कहां पैसा लगाने पर मिलेगा बेहतर रिटर्नचीन को टक्कर दे रहा भारत का ये फाउंडर! IPO से पहले पीयूष बंसल बोले – अभी तो शुरुआत है

Trump ने ट्रेड बातचीत की समयसीमा बढ़ाने के दिये संकेत; कहा- कई देशों को भेजेंगे प्रस्ताव

Trump trade talks deadline: ट्रंप प्रशासन ने अब तक केवल ब्रिटेन के साथ व्यापार समझौता किया है। वहीं, 17 अन्य देशों के साथ बातचीत जारी है।

Last Updated- June 12, 2025 | 9:31 AM IST
U.S. President Donald Trump
Trump trade talks deadline: US की दक्षिण कोरिया, जापान और यूरोपीय संघ समेत 15 देशों के साथ व्यापार वार्ता चल रही है। (File Inage)

Trump trade talks deadline: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह 9 जुलाई की डेडलाइन से पहले जिन देशों के साथ व्यापार वार्ता चल रही है, उनके लिए इस समयसीमा को आगे बढ़ाने को तैयार हैं। यह डेडलाइन उनकी ‘व्यापक टैरिफ नीति’ (sweeping tariffs) के लागू होने से पहले तय की गई है।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने यह बात कैनेडी सेंटर में एक कार्यक्रम से पहले कही। उन्होंने कहा, “हमें लगता नहीं कि डेडलाइन को आगे बढ़ाने की ज़रूरत होगी, लेकिन अगर अच्छे इरादे से बातचीत चल रही है, तो हम समय दे सकते हैं।”

उन्होंने बताया कि दक्षिण कोरिया, जापान और यूरोपीय संघ समेत 15 देशों के साथ व्यापार वार्ता चल रही है। ट्रंप ने कहा, “हम कई देशों से डील करने की स्थिति में हैं और वे सभी हमारे साथ समझौता करना चाहते हैं।”

अमेरिका सरकार भेजेगी प्रस्ताव

अमेरिका जल्द ही कई देशों को प्रस्ताव पत्र भेजेगा, जिसमें यह लिखा होगा, “यह डील है, लेना है तो ले सकते हैं, वरना छोड़ सकते हैं।” ट्रंप ने कहा कि “एक समय के बाद हम सीधे पत्र भेजेंगे… हम अभी पूरी तरह तैयार नहीं हैं, लेकिन यह प्रक्रिया शुरू होने वाली है।”

Also Read: US कोर्ट से ट्रंप प्रशासन को ‘Sweeping Tariff’ वसूलने की मंजूरी, मुकदमों पर जारी रहेगी सुनवाई

बढ़ सकती है 90 दिन की डेडलाइन

अमेरिकी वित्त सचिव स्कॉट बेसेंट ने हाउस वेज़ एंड मीन्स कमेटी को बताया कि जिन देशों या व्यापारिक ब्लॉक्स (जैसे EU) के साथ ईमानदारी से बातचीत हो रही है, उनके लिए 90 दिन की डेडलाइन (जो 9 जुलाई को खत्म हो रही है) को आगे बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया, “अगर कोई देश बातचीत नहीं कर रहा है, तो उनके लिए समयसीमा नहीं बढ़ाई जाएगी।”

अब तक सिर्फ UK से हुआ ट्रेड समझौता

ट्रंप प्रशासन ने अब तक केवल ब्रिटेन के साथ व्यापार समझौता किया है। वहीं, 17 अन्य देशों के साथ बातचीत जारी है। इस बयान से एक दिन पहले फेडरल अपील कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन को टैरिफ वसूलते रहने की मंजूरी दे दी थी।

अमेरिका-चीन के बीच एक अलग व्यापार समझौता

मंगलवार को लंदन में अमेरिका और चीन के बीच भी एक अलग व्यापार समझौता हुआ, जिससे द्विपक्षीय ट्रेड वार को कम करने की दिशा में प्रयास हुआ है। इस डील के लिए 10 अगस्त की नई डेडलाइन तय की गई है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ अभी इस करार को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है।

राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि अमेरिका और चीन के बीच करार हो गया है। इसके तहत चीन मैग्नेट और दुर्लभ खनिजों की आपूर्ति करेगा वहीं अमेरिका अपने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में चीनी छात्रों को पढ़ने की अनुमति देगा। ट्रंप ने अपने सं​क्षिप्त बयान में ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘हमें कुल 55 प्रतिशत टैरिफ मिल रहा है, चीन को 10 प्रतिशत मिल रहा है। यह साझेदारी उत्कृष्ट है!’

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि यह समझौता अमेरिका को चीन से आयातित सामान पर 55 प्रतिशत शुल्क लगाने की अनुमति देता है। इसमें 10 प्रतिशत बेसलाइन ‘पारस्परिक’ टैरिफ, फेंटेनल तस्करी के लिए 20 प्रतिशत टैरिफ और पूर्व-मौजूदा टैरिफ को दर्शाने वाला 25 प्रतिशत टैरिफ शामिल है। अधिकारी ने कहा कि चीन इसी तरह अमेरिकी आयात पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा। ट्रंप ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ अभी इस करार को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है।

First Published - June 12, 2025 | 9:31 AM IST

संबंधित पोस्ट