अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) को सख्त चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि अगर ज़ेलेंस्की अमेरिका के साथ हुई मिनरल डील से पीछे हटते हैं, तो उन्हें “बहुत बड़ी मुश्किलों” का सामना करना पड़ेगा।
ट्रंप ने यह बयान उस वक्त दिया जब कुछ घंटे पहले ही उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ज़ेलेंस्की को लेकर की गई टिप्पणी पर भी नाराजगी जताई थी।
ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, “वो (ज़ेलेंस्की) दुर्लभ खनिजों को लेकर की गई डील से पीछे हटने की कोशिश कर रहे हैं। अगर वो ऐसा करते हैं, तो उन्हें बहुत बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। हमने रेयर अर्थ (दुर्लभ खनिजों) पर डील की थी और अब वो कह रहे हैं कि इसे फिर से बातचीत के लिए खोला जाए।”
नाटो सदस्यता और रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप का बयान
फ्लोरिडा से वॉशिंगटन जाते वक्त ट्रंप ने रविवार को यूक्रेन के नाटो में शामिल होने की उम्मीदों को भी खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “वो नाटो का सदस्य बनना चाहता है, लेकिन ऐसा कभी होने वाला नहीं था। और वो इसे समझता है।”
ट्रंप ने यह भी दावा किया कि युद्ध को खत्म करने की दिशा में कुछ प्रगति हो रही है, लेकिन साथ ही यह भी माना कि ज़ेलेंस्की और पुतिन के बीच गहरी दुश्मनी बनी हुई है, जिससे हालात जल्द सुधरने की उम्मीद फिलहाल कम है।
ट्रंप ने एक इंटरव्यू में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यूक्रेन को लेकर की गई टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर की है।
NBC न्यूज से बातचीत में ट्रंप ने कहा, “मैं गुस्से में था, बहुत नाराज़ था।” ये बयान उन्होंने पुतिन के उस दावे पर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की वैधता अब खत्म हो चुकी है क्योंकि उनका कार्यकाल पिछले साल समाप्त हो गया।
हालांकि यूक्रेन के संविधान के मुताबिक, जब देश में मार्शल लॉ लागू हो, तब राष्ट्रीय चुनाव नहीं कराए जा सकते। इसी वजह से जेलेंस्की फिलहाल पद पर बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें: ईलॉन मस्क ने क्यों कहा- Tesla Stock खरीदने का एक अच्छा मौका
रूस पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी, ट्रंप बोले- अगर शांति वार्ता में बाधा आई तो लगाएंगे सैंक्शन
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस को सख्त आर्थिक कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर रूस ने शांति वार्ता में अड़चन डाली, तो उस पर सेकेंडरी सैंक्शन लगाए जाएंगे।
ट्रंप ने कहा, “अगर समझौता नहीं होता और मुझे लगता है कि इसमें गलती रूस की है, तो मैं रूस पर सेकेंडरी सैंक्शन लगाऊंगा।” उन्होंने आगे कहा कि वह रूसी तेल पर 25 से 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने पर विचार कर रहे हैं।
ट्रंप ने साफ कहा कि “जो भी देश रूस से तेल खरीदेगा, वह अमेरिका में कोई भी चीज़—सिर्फ तेल नहीं, कोई भी प्रोडक्ट—नहीं बेच पाएगा।”
हालांकि, इस सख्त रुख के बावजूद ट्रंप ने यह भी कहा कि उनकी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आपस में अच्छी ट्यूनिंग रही है। वॉशिंगटन लौटते वक्त ट्रंप ने कहा, “मैं नहीं मानता कि पुतिन अपनी बात से पीछे हटेंगे। मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूं और हमारे रिश्ते हमेशा अच्छे रहे हैं।”
सीज़फायर की बातचीत के बीच यूक्रेन पर ताजा हमला
सीजफायर की बातचीत चल रही है, लेकिन इसी बीच रूस ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर एक बार फिर हमला किया है। रूसी ड्रोन ने एक सैन्य अस्पताल, एक शॉपिंग सेंटर और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया। इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों घायल हो गए।
यूक्रेनी सेना ने कहा कि अस्पताल पर जानबूझकर और सुनियोजित हमला किया गया। इस हमले में वे सैनिक भी घायल हुए जो इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे। राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि रूस युद्ध को खींच रहा है और बातचीत के बहाने समय ले रहा है ताकि और ज़मीन पर कब्ज़ा कर सके।
इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि रूस के पास युद्ध रोकने के लिए एक “मनोवैज्ञानिक समयसीमा” है। उन्होंने कहा, “अगर मुझे लगा कि वे सिर्फ समय बर्बाद कर रहे हैं, तो यह मुझे बिलकुल पसंद नहीं आएगा।”