facebookmetapixel
बिहार के बाद अब 12 राज्यों में शुरू होगा एसआईआर, 51 करोड़ मतदाता होंगे शामिलडेट सिक्युरिटीज में रिटेल निवेशकों को मिल सकता है इंसेंटिव, सेबी का नया प्रस्तावIndian Oil Q2 Results: इंडियन ऑयल का मुनाफा कई गुना बढ़ा, Q2 में ₹13,288 करोड़ का नेट प्रॉफिटRAC टिकट क्या है? बिना डर करें रेल यात्रा, सीट की गारंटी तयQ2 नतीजों के बाद SBI Cards पर बंटी राय – कहीं ₹700 का खतरा, तो कहीं ₹1,100 तक की उम्मीदऑल टाइम हाई पर दिग्गज Tata Stock, ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, कहा-खरीद लें; अभी 30% और चढ़ेगा51% उछला सोना, सिर्फ 6% बढ़े शेयर! ब्रोकरेज ने बताया अब कहां पैसा लगाने पर मिलेगा बेहतर रिटर्नचीन को टक्कर दे रहा भारत का ये फाउंडर! IPO से पहले पीयूष बंसल बोले – अभी तो शुरुआत हैCJI गवई ने न्यायमूर्ति सूर्यकांत को अगला प्रधान न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश कीSIP में पैसा डालते-डालते थक गए? वैल्यू रिसर्च ने बताया क्यों नहीं बढ़ रहा आपका पैसा

ईलॉन मस्क ने क्यों कहा- Tesla Stock खरीदने का एक अच्छा मौका

हाल ही में अमेरिका और दुनिया भर में मस्क की राजनीतिक गतिविधियों को लेकर हुई आलोचना ने टेस्ला को घरेलू और ग्लोबल स्तर पर प्रभावित किया है।

Last Updated- March 31, 2025 | 1:41 PM IST
Elon Musk
Elon Musk (File Image)

ईलॉन मस्क ने स्वीकार किया कि राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की सरकार को छोटा करने की मुहिम के हेड के रूप में उनका रोल उन्हें उनके दूसरे बड़े काम, टेस्ला इंक के CEO के रूप में, काफी महंगी पड़ रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक,  हाल ही में अमेरिका और दुनिया भर में मस्क की राजनीतिक गतिविधियों को लेकर हुई आलोचना ने टेस्ला को घरेलू और ग्लोबल स्तर पर प्रभावित किया है।

मस्क ने विस्कॉन्सिन में एक टाउन हॉल इवेंट के दौरान कहा, “इस पद पर रहना मुझे बहुत महंगा पड़ रहा है,” उन्होंने यह भी बताया कि उनके राजनीतिक विरोधी टेस्ला के शेयर में आई गिरावट को बार-बार उजागर कर रहे हैं।

मस्क ने कहा कि सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) में उनकी भूमिका के कारण टेस्ला के शेयरों में गिरावट आई है। उन्होंने कहा,  ”जो करने की कोशिश कर रहे हैं, उससे उन पर और टेस्ला पर भारी दबाव है। टेस्ला का स्टॉक और टेस्ला निवेशकों की वैल्यू करीब आधी रह गई है। यह कोई छोटी बात नहीं है।”

ट्रम्प के चुने जाने के बाद टेस्ला के शेयरों में रिकॉर्ड तेजी आई थी, लेकिन 17 दिसंबर के शिखर के बाद से 45 फीसदी की गिरावट आई है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, हालांकि मस्क अभी भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं। इस साल मस्क की पर्सनल वेल्थ में 100 अरब डॉलर से ज्यादा की गिरावट आई है।

मस्क ने कहा, “लॉन्ग टर्म में मुझे लगता है कि टेस्ला का स्टॉक अच्छा प्रदर्शन करेगा, इसलिए शायद यह खरीदने का एक अवसर है।” मस्क ने 1 अप्रैल को होने वाले स्टेट सु्प्रीम कोर्ट इलेक्शन से पहले विस्कॉन्सिन में यह बात की। हालांकि चुनाव आधिकारिक तौर पर गैर-पक्षपातपूर्ण है। ट्रम्प सहित रिपब्लिकन ने ब्रैड शिमेल का समर्थन किया है, जो डेन काउंटी के जज सुसान क्रॉफर्ड के खिलाफ हैं। क्रॉफर्ड को डेमोक्रेट्स का समर्थन हासिल है। मिल्वौकी जर्नल सेंटिनल अखबार के मुताबिक, मस्क ने शिमेल की ओर से प्रतियोगिता में 14 मिलियन डॉलर से ज्यादा का योगदान दिया है।

स्टेज पर, मस्क ने दो स्थानीय मतदाताओं को $1 मिलियन के चेक सौंपे और बताया कि कैसे वॉले​ंटियर्स उस समूह से भुगतान हासिल कर सकते हैं जिसे वह फंड करते हैं, ताकि वे चुनाव के आखिरी दिनों में शिमेल के लिए प्रचार कर सकें।

यह चुनाव संभवतः उस स्विंग स्टेट की सुप्रीम कोर्ट में विचारधारात्मक संतुलन तय करेगा, जहां फिलहाल लिबरल झुकाव वाले गुट के पास 4-3 की बढ़त है। विस्कॉन्सिन के रिपब्लिकन सीनेटर रॉन जॉनसन ने सप्ताह के आ​खिर में कहा कि अगर शिमेल जीतते हैं, तो इसका श्रेय मस्क को जाएगा।

यह मुकाबला गर्भपात से लेकर पुनर्निर्धारण (redistricting) जैसे कई अहम मसलों का संतुलन बदल सकता है। मस्क ने कई बार चेतावनी दी है कि विस्कॉन्सिन में भविष्य में अगर रिपब्लिकन के खिलाफ पुनर्निर्धारण पर फैसला आता है, तो इससे अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में रिपब्लिकन का कंट्रोल खतरे में पड़ सकता है, जहां फिलहाल GOP के पास राज्य की आठ में से छह सीटें हैं।

अदालत जिन अन्य मामलों पर विचार कर सकती है, उनमें एक टेस्ला से जुड़ा मामला भी शामिल है। जोकि राज्य में नए डीलरशिप खोलना चाहती है। लेकिन अब तक उसे राज्य के उस कानून से छूट नहीं मिल पाई है, जो ऑटो मैन्यूफैक्चरर्स को सीधे कंज्यूमर्स को वाहन बेचने से रोकता है।

First Published - March 31, 2025 | 1:41 PM IST

संबंधित पोस्ट