facebookmetapixel
क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तार

व्हाइट हाउस में ट्रंप और पाक सेना प्रमुख की मुलाकात आज, भारत-पाक तनाव के बीच अहम दौरा

कश्मीर हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहला अमेरिकी दौरा, भारत ने तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से किया इनकार

Last Updated- June 18, 2025 | 9:38 AM IST
White House

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज बुधवार को व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर से मुलाकात करेंगे। यह असीम मुनीर का अमेरिका का पहला आधिकारिक दौरा है, जो ऐसे समय हो रहा है जब भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा (LoC) पर अप्रैल और मई में हुई झड़पों के बाद तनाव बढ़ा हुआ है।

ट्रंप और मुनीर की लंच मीटिंग दोपहर 1 बजे (स्थानीय समयानुसार) कैबिनेट रूम में होगी। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, मुनीर इस पांच दिन के अमेरिकी दौरे के दौरान विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ से भी मुलाकात करेंगे।

क्या है इस दौरे की पृष्ठभूमि?

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए एक बड़े आतंकी हमले में 26 आम नागरिकों की मौत हो गई थी। भारत ने इसका सीधा आरोप पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों पर लगाते हुए इसे सीमा पार से किया गया हमला बताया था। पाकिस्तान ने इस आरोप को खारिज किया।

इसके जवाब में भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया। इस अभियान के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित नौ आतंकवादी अड्डों को निशाना बनाया गया। भारत के मुताबिक, इन हमलों में 100 से ज़्यादा आतंकियों को मार गिराया गया।

इसके बाद भारत ने 23 मई से दुनिया के 25 अहम देशों में सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजे, जिनमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कई सदस्य भी शामिल थे। पाकिस्तान ने भी अपनी तरफ से विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी के नेतृत्व में अलग-अलग देशों में राजनयिक अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें…TikTok अमेरिका में अभी बंद नहीं होगा, ट्रंप ने दी नई डेडलाइन

ट्रंप बोले, हमने तनाव कम कराया – भारत ने नकारा

राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने दोनों परमाणु देशों के बीच बढ़ते तनाव को कम करने में मदद की। ट्रंप का कहना है कि उन्होंने व्यापारिक दबाव का इस्तेमाल कर भारत और पाकिस्तान को बातचीत के लिए राज़ी किया। हालांकि भारत ने साफ कहा है कि यह मुद्दा पूरी तरह द्विपक्षीय है और किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की कोई जरूरत नहीं है।

असीम मुनीर का बढ़ता कद और मोदी को G7 में झटका

असीम मुनीर को पिछले महीने पाकिस्तान में फील्ड मार्शल की उपाधि दी गई है, जो एक औपचारिक और सम्मानजनक पद होता है। लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि वह अब देश के सबसे ताकतवर सैन्य अधिकारियों में गिने जाते हैं। उनका यह अमेरिका दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब ट्रंप ने हाल ही में कनाडा में आयोजित G7 सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रस्तावित बैठक को रद्द कर दिया था। हालांकि मोदी ने सम्मेलन को संबोधित किया, लेकिन ट्रंप वेस्ट एशिया की उभरती स्थिति को लेकर अपनी यात्रा बीच में छोड़कर लौट आए थे।

बातचीत का एजेंडा साफ नहीं

मुनीर के इस दौरे को आमतौर पर रक्षा और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर केंद्रित माना जा रहा है, लेकिन उनके अमेरिकी अधिकारियों से होने वाली बैठकों का कोई आधिकारिक एजेंडा सामने नहीं आया है। जानकारों का मानना है कि यह दौरा राजनयिक रूप से काफी संवेदनशील है, खासकर ऐसे समय जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है और अमेरिका भी इस क्षेत्र में अपनी भूमिका को नए सिरे से परिभाषित कर रहा है।

First Published - June 18, 2025 | 9:38 AM IST

संबंधित पोस्ट