facebookmetapixel
सिल्वर आगे, पर गोल्ड पर दांव लगाने की सलाह क्यों?क्या सोना-चांदी की कीमतों में और तेजी देखने को मिलेगी? सबकी नजर अमेरिकी फंडिंग बिल और डॉलर परचांदी ने 9 महीनों में 61% की बढ़त बनाई, 2025 में सोने से आगे निकलीबिटकॉइन ने बनाया नया रिकॉर्ड: कीमत ₹1.11 करोड़ पार, निवेशकों में जोश!शेयर बाजार में इस हफ्ते कैसा रहेगा हाल? TCS रिजल्ट और ग्लोबल फैक्टर्स पर रहेंगी नजरेंUpcoming IPO: टाटा कैपिटल, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स अगले हफ्ते 27,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के आईपीओ लाएंगे15 नवंबर से बदलेंगे टोल टैक्स के नियम, बिना FASTag देना होगा ज्यादा पैसाAadhaar Update: UIDAI का बड़ा फैसला! बच्चों के आधार अपडेट पर अब कोई फीस नहींMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट वैल्यू बढ़ा ₹74 हजार करोड़, HDFC बैंक ने मारी छलांगFPI Data: सितंबर में FPIs ने निकाले ₹23,885 करोड़, शेयर बाजार से 3 महीने में भारी निकासी

TikTok अमेरिका में अभी बंद नहीं होगा, ट्रंप ने दी नई डेडलाइन

TikTok Ban: व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बयान में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप नहीं चाहते कि टिकटॉक बंद हो।

Last Updated- June 18, 2025 | 9:00 AM IST
US President Donald Trump on India US trade deal
US President Donald Trump (File Photo)

TikTok Ban: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप इस हफ्ते एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन करेंगे, जिसके तहत टिकटॉक (TikTok) को अमेरिका में अपने कारोबार को बेचने के लिए 90 दिन की अतिरिक्त मोहलत दी जाएगी।

व्हाइट हाउस ने मंगलवार (स्थानीय समय) को यह जानकारी दी। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बयान में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप नहीं चाहते कि टिकटॉक बंद हो। उन्होंने कहा, “यह विस्तार 90 दिनों का होगा, जिसके दौरान प्रशासन यह सुनिश्चित करने में जुटा रहेगा कि यह डील पूरी हो जाए, ताकि अमेरिकी नागरिक टिकटॉक का इस्तेमाल जारी रख सकें और उनका डेटा सुरक्षित बना रहे,” जैसा कि पोलिटिको की रिपोर्ट में बताया गया है।

कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद वॉशिंगटन लौटते समय, ट्रंप ने एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उन्होंने TikTok पर बैन की डेडलाइन आगे बढ़ा दी है। ट्रंप ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आखिरकार अमेरिका में TikTok का बिजनेस बेचने को मंजूरी दे देंगे।

यह तीसरी बार है जब TikTok पर लगे प्रतिबंध को लागू करने की तारीख को टाला गया है। 2024 में बना यह कानून पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल में पास हुआ था। पहली बार यह रोक तब लगी जब ट्रंप ने 20 जनवरी को दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ली और उसी दिन एक कार्यकारी आदेश पर दस्तखत किए। उस समय, कांग्रेस और अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद TikTok पर अस्थायी तौर पर अमेरिका में पाबंदी लागू कर दी गई थी।

दूसरी बार अप्रैल में डेडलाइन बढ़ाई गई, जब ट्रंप ने एक नया आदेश जारी कर TikTok को 75 दिन की और मोहलत दी। उस समय TikTok को अमेरिकी कंपनियों को बेचने की बातचीत टल गई थी।

टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार की बिक्री से जुड़ा एक संभावित सौदा अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर चल रहे तनाव में उलझ गया है। रिपोर्टों के मुताबिक, व्हाइट हाउस जब 5 अप्रैल की समयसीमा से पहले अंतिम समझौते की ओर बढ़ रहा था, उसी दौरान चीन ने टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस से कहा कि वह यह सौदा रोक दे। इसकी वजह यह थी कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन समेत कई देशों पर जवाबी tarif लगा दिए थे।

जनवरी में ट्रंप ने माना था कि उन्हें टिकटॉक पसंद है और उन्होंने पिछले साल अपने चुनाव प्रचार के दौरान इस प्लेटफॉर्म पर अकाउंट भी बनाया था। अब तक वह इस चीनी वीडियो ऐप पर 1.5 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स जुटा चुके हैं।

First Published - June 18, 2025 | 9:00 AM IST

संबंधित पोस्ट