facebookmetapixel
सरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेटट्रंप की नीतियों से खतरे में अमेरिका में 15 लाख प्रवासियों का लीगल स्टेटस

TikTok अमेरिका में अभी बंद नहीं होगा, ट्रंप ने दी नई डेडलाइन

TikTok Ban: व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बयान में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप नहीं चाहते कि टिकटॉक बंद हो।

Last Updated- June 18, 2025 | 9:00 AM IST
US President Donald Trump on India US trade deal
US President Donald Trump (File Photo)

TikTok Ban: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप इस हफ्ते एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन करेंगे, जिसके तहत टिकटॉक (TikTok) को अमेरिका में अपने कारोबार को बेचने के लिए 90 दिन की अतिरिक्त मोहलत दी जाएगी।

व्हाइट हाउस ने मंगलवार (स्थानीय समय) को यह जानकारी दी। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बयान में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप नहीं चाहते कि टिकटॉक बंद हो। उन्होंने कहा, “यह विस्तार 90 दिनों का होगा, जिसके दौरान प्रशासन यह सुनिश्चित करने में जुटा रहेगा कि यह डील पूरी हो जाए, ताकि अमेरिकी नागरिक टिकटॉक का इस्तेमाल जारी रख सकें और उनका डेटा सुरक्षित बना रहे,” जैसा कि पोलिटिको की रिपोर्ट में बताया गया है।

कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद वॉशिंगटन लौटते समय, ट्रंप ने एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उन्होंने TikTok पर बैन की डेडलाइन आगे बढ़ा दी है। ट्रंप ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आखिरकार अमेरिका में TikTok का बिजनेस बेचने को मंजूरी दे देंगे।

यह तीसरी बार है जब TikTok पर लगे प्रतिबंध को लागू करने की तारीख को टाला गया है। 2024 में बना यह कानून पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल में पास हुआ था। पहली बार यह रोक तब लगी जब ट्रंप ने 20 जनवरी को दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ली और उसी दिन एक कार्यकारी आदेश पर दस्तखत किए। उस समय, कांग्रेस और अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद TikTok पर अस्थायी तौर पर अमेरिका में पाबंदी लागू कर दी गई थी।

दूसरी बार अप्रैल में डेडलाइन बढ़ाई गई, जब ट्रंप ने एक नया आदेश जारी कर TikTok को 75 दिन की और मोहलत दी। उस समय TikTok को अमेरिकी कंपनियों को बेचने की बातचीत टल गई थी।

टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार की बिक्री से जुड़ा एक संभावित सौदा अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर चल रहे तनाव में उलझ गया है। रिपोर्टों के मुताबिक, व्हाइट हाउस जब 5 अप्रैल की समयसीमा से पहले अंतिम समझौते की ओर बढ़ रहा था, उसी दौरान चीन ने टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस से कहा कि वह यह सौदा रोक दे। इसकी वजह यह थी कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन समेत कई देशों पर जवाबी tarif लगा दिए थे।

जनवरी में ट्रंप ने माना था कि उन्हें टिकटॉक पसंद है और उन्होंने पिछले साल अपने चुनाव प्रचार के दौरान इस प्लेटफॉर्म पर अकाउंट भी बनाया था। अब तक वह इस चीनी वीडियो ऐप पर 1.5 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स जुटा चुके हैं।

First Published - June 18, 2025 | 9:00 AM IST

संबंधित पोस्ट