facebookmetapixel
RBI policy: ₹50 लाख का होम लोन? अब बचेंगे ₹15 लाख से ज्यादा, जानें क्या बता रहे हैं एक्सपर्टबड़ी राहत! BSBD खाताधारक अब फ्री में ले सकेंगे डिजिटल बैंकिंग की सुविधाFMCG Stock पर ब्रोकरेज का बुलिश रुख, कहा- नए लीडरशिप से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, ₹307 का टारगेट प्राइसIPO Listing: जैन रिसोर्स की 14% प्रीमियम पर बाजार में दस्तक, ईपैक प्रीफैब और BMW वेंचर्स ने निवेशकों को किया निराशUS govt shutdown: कांग्रेस में फंडिंग पर सहमति न बनने पर 6 साल में पहली बार शटडाउन, सरकारी कामकाज ठपमैन्युफैक्चरिंग PMI सितंबर में 4 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर्स की सुस्ती का दिखा असरअब इंटरनेशनल ट्रेड में भारतीय ‘रुपये’ का बढ़ेगा दबदबा! RBI उठाने जा रहा ये 3 कदमRBI MPC Decision: FY26 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़कर हुआ 6.8%, RBI गवर्नर ने कहा- आगे भी मजबूती की उम्मीदRBI MPC Decision: महंगाई के FY26 में 2.6% रहने का अनुमान, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असरसोने ने बनाया ₹1,17,800 का रिकॉर्ड, चांदी पहुंची ₹1,44,844 की नई ऊंचाई पर

Trump Tariffs: … तो अमेरिका में ₹1.97 लाख में बिकेगा iPhone? Apple की बढ़ी टेंशन, शेयर 10% टूटे

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टैरिफ से अमेरिका में खरीदारी करने वालों के लिए कैनबिस से लेकर रनिंग शूज और iPhone तक सब कुछ महंगा हो सकता है।

Last Updated- April 04, 2025 | 11:57 AM IST
iPhone

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) द्वारा 2 अप्रैल से बराबरी के शुल्क (Reciprocal Tariff) लागू किए जाने के बाद अमेरिका में Apple के iPhone की कीमतों में इजाफा हो सकता है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टैरिफ से अमेरिका में खरीदारी करने वालों के लिए कैनबिस से लेकर रनिंग शूज और iPhone तक सब कुछ महंगा हो सकता है। Rosenblatt Securities के अनुमानों के मुताबिक, अगर Apple यह अतिरिक्त लागत ग्राहकों पर डालता है तो एक हाई-एंड iPhone की कीमत करीब $2,300 (लगभग ₹1.97 लाख) तक पहुंच सकती है।

अमेरिकी शेयर बाजारों में जबरदस्त गिरावट

टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 1,400.87 अंक या 3.32% लुढ़ककर 40,824.45 पर बंद हुआ। टेक हैवी Nasdaq 903.44 अंक या 5.13% गिरकर 16,697.60 और S&P 500 इंडेक्स 232.04 अंक या 4.09% गिरकर 5,439.73 पर आ गया।

पिछले ट्रेडिंग सेशन में Apple के शेयर 9.5% लुढ़क गए हैं। वजह है चीन से आयात पर कुल 54% टैरिफ, जो iPhone निर्माण का बड़ा आधार है। Nvidia के शेयर 6% और Amazon के 8.4% टूटे।

ट्रंप ने लगभग सभी अमेरिकी आयातों पर 10% टैरिफ और कुछ देशों पर इससे भी ज्यादा शुल्क लगाने की घोषणा की है, जिससे ग्लोबल ट्रेड वॉर और आर्थिक मंदी की चिंता बढ़ गई है।

Also read: ट्रंप के नए टैरिफ से वॉल स्ट्रीट में भारी गिरावट, डाउ 3.3% टूटा; निवेशकों को $2.5 ट्रिलियन का नुकसान

निवेशकों को $2.5 लाख करोड़ का नुकसान

राष्ट्रपति ट्रम्प के टैरिफ के नए दौर से अर्थव्यवस्था मंदी में जा सकती है। इस चिंता के बीच गुरुवार को एसएंडपी 500 इंडेक्स से निवेशकों की वेल्थ करीब 2.5 लाख करोड़ डॉलर घटी गई। रिस्क वाले एसेट्स से पैसे निकालकर निवेशक सरकारी बॉन्ड में पैसा लगा रहे हैं। टैरिफ के चलते दुनियाभर में व्यापार प्रभावित हो सकता है। कुछ ही महीनों पहले ट्रंप प्रशासन की कारोबारी नीतियों की उम्मीद में शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर था, लेकिन अब तस्वीर उलट गई है।

व्यापार जगत ने तेजी से बदलाव करना शुरू कर दिया। ऑटो निर्माता स्टेलांटिस (Stellantis) ने कहा कि वह अस्थायी रूप से अमेरिका में कर्मचारियों की छंटनी करेगा और कनाडा व मेक्सिको में अपने प्लांट्स को बंद करेगा। वहीं जनरल मोटर्स (General Motors) ने कहा कि वह अमेरिका में उत्पादन बढ़ाएगा।

अमेरिका में मंदी का खतरा

कैपिटल अल्फा के फाउंडर पार्टनर जेम्स लुसियर ने कहा, “टैरिफ योजना सोच-समझकर बनाई गई नहीं लगती। व्यापार वार्ता एक अत्यंत तकनीकी विषय है, और हमारे नजरिए से ये प्रस्ताव किसी भी देश के साथ गंभीर वार्ता की ठोस आधारशिला नहीं रखते।”

अर्थशास्त्रियों का कहना है कि ये टैरिफ महंगाई को दोबारा तेजी दे सकते हैं, अमेरिका को मंदी के खतरे में डाल सकते हैं और एक औसत अमेरिकी परिवार के खर्च को हजारों डॉलर तक बढ़ा सकते हैं। विश्लेषकों ने यह भी कहा कि ये टैरिफ एशिया में अमेरिका के सहयोगी देशों को नाराज कर सकते हैं और चीन को नियंत्रित करने के रणनीतिक प्रयासों को कमजोर कर सकते हैं।

(रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

First Published - April 4, 2025 | 11:11 AM IST

संबंधित पोस्ट