facebookmetapixel
Gold, Silver Price Today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, तेज शुरुआत के बाद दबाव में सोनासरकार ने तैयार की 17 लाख करोड़ रुपये की PPP परियोजना पाइपलाइन, 852 प्रोजेक्ट शामिल₹50 लाख से कम की लग्जरी SUVs से मुकाबला करेगी महिंद्रा, जानिए XUV 7XO में क्या खासकम महंगाई का फायदा: FMCG सेक्टर में फिर से तेजी आने वाली है?CRED के कुणाल शाह ने जिस Voice-AI स्टार्टअप पर लगाया दांव, उसने जुटाए 30 लाख डॉलरकंटेनर कारोबार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी, कानून में ढील का प्रस्तावसुधार नहीं है नुकसान की भरपाई करनासेवा क्षेत्र की रफ्तार थमी, PMI 11 महीने के निचले स्तर पर फिसलाजीएसटी घटने से बढ़ी बैंकों से ऋण की मांगअच्छा माहौल, बिक्री वृद्धि की आस; बैंकों में कारोबार बढ़ाने पर जोर

भारत-पाक की जंग मैंने रोकी, कश्मीर भी सुलझा दूंगा: ट्रंप का चौंकाने वाला दावा

India-Pakistan Kashmir Conflict: ट्रंप ने फिर दोहराया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोका था, अब कश्मीर मुद्दा भी सुलझाने का दावा किया

Last Updated- June 13, 2025 | 11:10 AM IST
Donald Trump

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कश्मीर विवाद को लेकर बड़ा दावा किया है। वाइट हाउस में एक बिल साइनिंग कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि वे भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चले आ रहे कश्मीर विवाद को सुलझा सकते हैं। ट्रंप ने कहा, “मैं कुछ भी सुलझा सकता हूं।”

उन्होंने दावा किया कि उन्होंने दोनों देशों से इस मुद्दे पर बातचीत की है और यह बताया कि यह विवाद हजारों साल से चला आ रहा है। ट्रंप ने हंसते हुए कहा, “मैंने पूछा, ये विवाद कितने सालों से चल रहा है? तो उन्होंने कहा 2000 साल। मैंने कहा- ओह, ये तो बड़ी समस्या है,”

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध को टाल दिया था और ये काम उन्होंने फोन कॉल्स और व्यापार के जरिये किया। उन्होंने कहा, “मैंने भारत-पाक युद्ध रोका। मैंने दोनों को फोन किया, व्यापार की बात की और उन्होंने समझा… और रुक गए।”

ट्रंप ने दावा किया कि स्थिति बहुत तनावपूर्ण थी और पाकिस्तान की ओर से हमला करने की बारी थी। उन्होंने कहा कि अगर युद्ध या परमाणु हमला होता तो अमेरिका के साथ व्यापार खत्म कर दिया जाता।

भारत का जवाब: “कश्मीर पर कोई तीसरा पक्ष नहीं”

भारत सरकार ने फिर से साफ किया है कि कश्मीर सिर्फ भारत और पाकिस्तान के बीच का द्विपक्षीय मामला है और इसमें किसी तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं है। पहले भी भारत ने ट्रंप के ऐसे बयानों को खारिज किया है। सरकार का कहना है कि दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों की बातचीत (DGMO-level talks) के जरिए ही मई में तनाव कम हुआ था, अमेरिका की किसी मध्यस्थता से नहीं।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ा था तनाव

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारत के सैन्य अड्डों पर हमले की कोशिश की, लेकिन भारत ने सख्त जवाब दिया। आखिरकार 10 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच बातचीत हुई और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी।

भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता जारी, पाकिस्तान से भी उम्मीद

ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की बातचीत चल रही है और पाकिस्तान भी जल्द बातचीत में शामिल हो सकता है। उन्होंने कहा, “कोई नहीं मरा… दोनों देशों के पास परमाणु हथियार हैं। हमें (रिपब्लिकन पार्टी को) इसका श्रेय मिलना चाहिए।”

हालांकि भारत का साफ रुख है कि युद्ध टालने का श्रेय सिर्फ दोनों देशों के सैन्य अफसरों को जाता है, किसी तीसरे देश को नहीं।

First Published - June 13, 2025 | 11:10 AM IST

संबंधित पोस्ट