जापान के विदेशी मुद्रा कोष में इस वर्ष जबरदस्त इजाफा हुआ है। वित्त मंत्री की ओर से जारी एक बयान के अनुसार 29 फरवरी तक विदेशी मुद्रा कोष बढ़कर रिकार्ड 10.1 खरब डॉलर तक पहुंच गया है।
चीन के बाद जापान का विदेशी मुद्रा कोष विश्व में सबसे अधिक है और पिछले एक दशक में इसमें पांच गुणा बढ़ोतरी हुई है। जेपी मॉर्गन सिक्युरिटीज जापान कॉरपोरेशन के अर्थशास्त्री मासामिची अदाची ने कहा, ”दस खरब की राशि छोटी नहीं होती और इसलिए लोगों को यह उम्मीद है कि सरकार इस पैसे को बेहतर तरीके से निवेश करेगी।”
आवासीय बाजार में गिरावट की वजह से अमेरिका भी आर्थिक मंदी से गुजर रहा है और इस वजह से पिछले आठ महीनों में विदेशी सूचकांक होल्डिंग्स में रिकार्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
