facebookmetapixel
दिग्गज Defence Stock बन सकता है पोर्टफोलियो का स्टार, ब्रोकरेज का दावा- वैल्यूएशन तगड़ा; 35% रिटर्न का मौका2025 में 7% की रफ्तार से बढ़ेगी भारत की GDP, मूडीज ने जताया अनुमान35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPC

Tahawwur Rana Extradition: कौन है तहव्वुर राणा, जिसे अमेरिका भारत को सौंपेगा, क्या हैं उसपर आरोप; जानिए सबकुछ

राणा ने प्रत्यर्पण से बचने के लिए एक कानूनी चुनौती दी थी, और यह निर्णय उसके अंतिम अपील के रूप में आया है।

Last Updated- January 25, 2025 | 10:33 AM IST
Tahawwur Rana
मुंबई आतंकवादी हमलों का दोषी तहव्वुर राणा

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के दोषी तहव्वुर राणा को भारत को प्रत्यर्पित करने की मंजूरी दी। यह फैसला भारत के लिए लिहाज एक महत्वपूर्ण जीत है, क्योंकि भारत लंबे समय से राणा के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा था।

तहव्वुर राणा पर आरोप है कि मुंबई हमलों में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। इस हमले ने भारत की वित्तीय राजधानी को हिलाकर रख दिया था। यह घटना को लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकवादियों ने अंजाम दिया था और इसमें 166 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें छह अमेरिकी भी शामिल थे। तहव्वुर राणा जो पाकिस्तानी मूल का है और अभी उसके पास कनाडाई नागरिकता है।

राणा ने प्रत्यर्पण से बचने के लिए एक कानूनी चुनौती दी थी, और यह निर्णय उसके अंतिम अपील के रूप में आया है। कई निचली और संघीय अदालतों में हारने के बाद, राणा ने यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स फॉर द नाइंथ सर्किट, सैन फ्रांसिस्को और बाद में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी थी। यह उसका अंतिम कानूनी विकल्प था।

16 दिसंबर को, यूएस सॉलिसिटर जनरल एलिजाबेथ बी. प्रोलोगर ने सुप्रीम कोर्ट से राणा की याचिका खारिज करने का आग्रह किया। राणा के वकील, जोशुआ एल. ड्रैटेल ने 23 दिसंबर को इस सिफारिश का विरोध करते हुए अदालत से अपनी याचिका स्वीकार करने की अपील की थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने अब उसके प्रत्यर्पण के रास्ते को साफ कर दिया है।

डेविड कोलमैन हेडली से थे संबंध

राणा का संबंध डेविड कोलमैन हेडली, एक पाकिस्तानी-अमेरिकी नागरिक, लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी और इस ऑपरेशन के एक मास्टरमाइंड से था। हेडली ने हमलों के लिए महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी और सर्वे राणा को दिए थे।

26/11 के आतंकवादी हमले भारत के इतिहास का एक काला अध्याय बने हुए हैं। दस पाकिस्तानी आतंकवादियों ने मुम्बई में ताज महल पैलेस होटल, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और नरिमन हाउस जैसे प्रमुख स्थलों पर हमला किया, जिससे बड़ी तबाही और जान-माल का भयंकर नुकसान हुआ था।  राणा का प्रत्यर्पण, जब अंतिम रूप से पूरा होगा, तो उसे भारत में कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां उसे इस घातक साजिश में उसकी भूमिका के लिए आरोपों का सामना करना होगा।

First Published - January 25, 2025 | 10:22 AM IST

संबंधित पोस्ट