facebookmetapixel
क्या वाकई सेंसेक्स 3 लाख पहुंचने वाला है! ग्लोबल ब्रोकरेज की कैलकुलेशन से समझेंबांग्लादेश की पूर्व पीएम Sheikh Hasina को मौत की सजा, कोर्ट ने तख्तापलट के दौरान लोगों की हत्या का दोषी मानाLIC की इस योजना के जरिए महिलाएं घर बैठे कर सकती हैं कमाई, हर महीने मिलेंगे ₹7000Tata Stock में बड़ी गिरावट का अलर्ट! Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी SELL की सलाह, जानें वजहSBI ने बनाया इतिहास! ₹9 ट्रिलियन क्लब में एंट्री; ब्रोकरेज बोले- ₹1120 तक जाएगा भाव!रूस के ट्रेड पार्टनर्स पर US लगा सकता है 500% टैरिफ, नए बिल को ट्रंप का समर्थन; भारत पर क्या होगा असर?23% गिर सकता है टायर कंपनी का शेयर, Q2 नतीजों के बाद मोतीलाल ओसवाल की बेचने की सलाहआपका Aadhaar Card कब और कहां हुआ इस्तेमाल? UIDAI की इस ट्रिक से मिनटों में चेक करें पूरी हिस्ट्रीबाजार खुलते ही 10% चढ़ गया ड्रोन कंपनी का शेयर, ₹107 करोड़ के आर्डर से निवेशकों में खरीदने की होड़Saudi Arabia bus accident: मदीना में दर्दनाक बस हादसा! कई भारतीयों के मारे जाने की आशंका; विदेश मंत्री ने जारी किया बयान

Russia-Ukraine war: रूस ने प्रमुख हाइड्रोइलेक्सिटी प्लांट सहित यूक्रेनी विद्युत ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर हमला किया

Russia-Ukraine war: रूसी अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि सीमा के पास के इलाकों में यूक्रेन की गोलाबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम तीन लोग घायल हो गए।

Last Updated- March 22, 2024 | 6:50 PM IST
रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर 99 ड्रोन और मिसाइल से हमले किए- अधिकारी, Russia-Ukraine war: Russia attacks Ukraine's energy infrastructure with 99 drones and missiles - officials

Russia-Ukraine war: रूस ने यूक्रेन के सबसे बड़े जलविद्युत संयंत्र सहित देश के कई हिस्सों में बिजली सुविधाओं पर हमला किया, जिससे बड़े पैमाने पर बिजली आपूर्ति ठप हो गई और इन हमलों के कारण कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री जर्मन गैलुशचेंको ने कहा कि रात के समय किए गए ड्रोन और रॉकेट हमले ‘‘यूक्रेनी ऊर्जा क्षेत्र पर हाल में किए गए सबसे बड़े हमले’’ हैं जिनका लक्ष्य सिर्फ नुकसान पहुंचाना नहीं, बल्कि पिछले साल की तरह देश की ऊर्जा प्रणाली में बड़े पैमाने पर फिर से व्यवधान पैदा करने की कोशिश करना है।’’ हमलों के कारण ‘निप्रो पनबिजली संयंत्र’ में आग लग गई जो यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा प्रतिष्ठान जोपोरिजिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र को बिजली की आपूर्ति करता है।

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने शुक्रवार तड़के बताया कि संयंत्र की मुख्य 750 किलोवॉट बिजली लाइन कट गई और कम-पावर की एक बैकअप लाइन काम कर रही है। इस संयंत्र पर रूसी सैनिकों का कब्जा है और संयंत्र के आसपास लड़ाई परमाणु दुर्घटना की आशंका के कारण लगातार चिंता का विषय बनी हुई है। देश के जलविद्युत प्राधिकरण ने कहा कि जलविद्युत स्टेशन पर बांध टूटने का खतरा नहीं है।

Also read: Israel-Hamas War: अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन वार्ता के लिए पहुंचे इजराइल

बांध टूटने से न केवल परमाणु संयंत्र को आपूर्ति बाधित हो सकती थी बल्कि भीषण बाढ़ का भी खतरा था जैसा कि पिछले साल हुआ था जब नीपर के नीचे काखोवका में एक प्रमुख बांध ढह गया था। जापोरिजिया के क्षेत्रीय गवर्नर इवान फेदोरोव ने बताया कि रूसी हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम आठ लोग घायल हो गए। खारकीव क्षेत्र में ऊर्जा सुविधाओं पर हमलों के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई और पश्चिमी यूक्रेन के क्षेत्रों में भी हमले किए गए।

गृह मामलों के मंत्रालय के अनुसार, खमेलनित्सकी क्षेत्र में दो लोगों की मौत हो गई। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने शुक्रवार को ‘टेलीग्राम’ ऐप पर कहा, ‘‘दुनिया रूसी आतंकवादियों के लक्ष्यों को स्पष्ट रूप से देखती है जिनमें बिजली संयंत्र और ऊर्जा आपूर्ति लाइन, एक जलविद्युत बांध, सामान्य आवासीय भवन, यहां तक ​​कि एक ट्रॉलीबस भी शामिल है। रूस लोगों के सामान्य जीवन के खिलाफ लड़ रहा है।’’

रूसी अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि सीमा के पास के इलाकों में यूक्रेन की गोलाबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम तीन लोग घायल हो गए।

First Published - March 22, 2024 | 6:50 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट