facebookmetapixel
GST कटौती से 4 मीटर से छोटी एसयूवी की मांग में तेजी, स्कोडा इंडिया ने जताई निरंतर वृद्धि की उम्मीदभारत में Apple का बड़ा दांव: वित्त वर्ष 2026 में 28 अरब डॉलर के उत्पादन का लक्ष्य, निर्यात से मिलेगी बढ़तQ2 Results: अपोलो हॉस्पिटल्स का लाभ 26 % बढ़ा, जानें कैसे रहें अन्य कंपनियों के रिजल्टभारती एयरटेल में हिस्सेदारी बेचेगी सिंगटेल की सहायक कंंपनी, ₹10,300 करोड़ के शेयर बेचेगीBihar Election Phase-1 Voting: बिहार में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, हुआ 64.66% मतदानवित्त मंत्री ने दिए संकेत: बड़े बैंकों के निर्माण के लिए सरकारी बैंकों के विलय के दूसरे चरण पर शुरू हुई चर्चाSBI MF का आईपीओ जल्द, 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा वैल्यूएशन की उम्मीदआज की दुनिया में ट्रंप का जी2 सपना महज कागजी, वैश्विक प्रभाव से रहितEditorial: बिलासपुर रेल दुर्घटना ने फिर उठाए सुरक्षा पर सवालPhysicsWallah को कोर्स की कीमतें बढ़वाने वाले निवेशक नहीं चाहिए, आईपीओ 11 नवंबर को खुलेगा

Earthquake Today: 8.6 तीव्रता के भूकंप से दहला रूस, जापान-अमेरिका तक सुनामी अलर्ट जारी

Russia Earthquake: कामचटका में धरती हिली तो जापान-अमेरिका तक गूंजा अलर्ट, भूकंप के बाद तटीय इलाकों में मचा हड़कंप।

Last Updated- July 30, 2025 | 8:39 AM IST
Russia Earthquake today
Representative Image

Russia Earthquake: रूस के सुदूर पूर्वी इलाके कामचटका प्रायद्वीप के पास बुधवार को 8.6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। यह झटका बीते कई दशकों का सबसे तेज भूकंप माना जा रहा है। इसके चलते रूस, जापान और अमेरिका समेत कई देशों में सुनामी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। भूकंप के बाद कुछ इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के आदेश दिए गए हैं।

कामचटका में दशकों बाद आया इतना तेज भूकंप

रूसी समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, कामचटका के गवर्नर व्लादिमीर सोलोडोव ने टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “आज का भूकंप गंभीर था और यह पिछले कई दशकों का सबसे शक्तिशाली झटका रहा।” फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन एक किंडरगार्टन में मामूली नुकसान हुआ है।

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप जमीन से सिर्फ 19.3 किलोमीटर की गहराई पर आया। इसका केंद्र पेत्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की शहर से लगभग 125 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व में स्थित था। शुरुआत में USGS ने इसकी तीव्रता 8.0 बताई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 8.6 कर दिया गया।

रूस, जापान और अमेरिका में जारी हुआ सुनामी अलर्ट

भूकंप के बाद रूस में सखालिन के गवर्नर वलेरी लिमारेन्को ने कामचटका के दक्षिण में स्थित छोटे शहर सेवेरो-कुरील्स्क में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का आदेश दिया। आपात सेवाओं ने बताया कि कामचटका के कुछ तटीय हिस्सों में 32 सेंटीमीटर तक ऊंची लहरें पहुंच सकती हैं।

अमेरिका के अलास्का और हवाई में भी अलर्ट

अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्र ने अलास्का के अलेउशियन द्वीप समूह और हवाई राज्य के लिए चेतावनी जारी की है। साथ ही, कैलिफोर्निया, ओरेगन और वॉशिंगटन समेत पश्चिमी अमेरिकी तट के लिए सुनामी वॉच जारी किया गया है। गुआम और माइक्रोनेशिया के अन्य द्वीपों को भी निगरानी में रखा गया है। हवाई की आपात प्रबंधन एजेंसी ने अपना इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर सक्रिय कर दिया है।

जापान के कई क्षेत्रों में एडवाइजरी

जापान की मौसम एजेंसी ने भी उत्तर के होक्काइडो से लेकर दक्षिण के क्यूशू तक के प्रशांत तटों के लिए सुनामी एडवाइजरी जारी की है। एजेंसी ने चेतावनी दी है कि कुछ इलाकों में 1 मीटर तक ऊंची लहरें आ सकती हैं। हालांकि, जापानी मीडिया NHK ने बताया कि भूकंप का केंद्र होक्काइडो से करीब 250 किलोमीटर दूर था और वहां केवल हल्के झटके महसूस किए गए, किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।

‘रिंग ऑफ फायर’ में आता है यह इलाका

कामचटका प्रायद्वीप और रूस का सुदूर पूर्वी हिस्सा ‘पैसिफिक रिंग ऑफ फायर’ में आता है, जो पृथ्वी का सबसे सक्रिय भूकंपीय क्षेत्र है। यहां अक्सर भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट होते रहते हैं।

First Published - July 30, 2025 | 8:39 AM IST

संबंधित पोस्ट