facebookmetapixel
चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ाAshok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफाGemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोपPM Kisan Scheme: कब तक आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त? जानें क्यों हो रही देरीAI शेयरों की कीमतें आसमान पर, अब निवेशकों के लिए भारत बन रहा है ‘सेफ हेवन’! जानिए वजहDelhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेट

एच-1बी वीजाधारकों के जीवनसाथी को राहत

Last Updated- December 11, 2022 | 11:36 PM IST

अमेरिका सरकार ने एच-1बी वीजाधारकों के जीवनसाथी को बड़ी राहत दी है। अमेरिका ने कहा है कि वह एच-1बी वीजाधारकों के जीवनसाथी (पति या पत्नी) को वहां कार्य करने की स्वत: अनुमति देने पर सहमत हो गया है। एच-1बी वीजाधारकों में अधिकतर भारतीय सूचना-प्रौद्योगिकी सेवाओं से ताल्लुक रखते हैं। इस वर्ष एच-1बी वीजाधारकों की तरफ से अमेरिकन इमिग्रेशन लॉयर्स एसोसिएशन (एआईएलए) ने एक मुकदमा दायर किया था। इसके बाद अमेरिका के गृह विभाग ने इस मसले पर सुलह कर ली।
एआईएल ने कहा, ‘यह बड़ी उपलब्धि है और दोनों पक्षों के बीच सहमति बनने से यूएससीआईएस के रुख में एक बड़ा बदलाव आएगा। इसका सीधा मतलब यह है कि इन वीजाधारकों के जीवनसाथी को अमेरिका में काम करने से पहले अब रोजगार की अनुमति के लिए आवेदन नहीं करना होगा।’ एल1 वीजाधारकों के जीवनसाथी को अब अमेरिका पहुंचने से पहले काम करने के लिए अलग से अनुमति लेने की भी जरूरत नहीं होगी।
समाचार माध्यमों में आ रही खबरों के अनुसार अमेरिकी सरकार के रुख में बदलाव से वहां काम करने के बारे मेंं स्थिति स्पष्ट हो जाएगी और आवेदन पर आने वाला खर्च भी कम हो जाएगा। अमेरिका में काम करने से संबंधित प्रत्येक आवेदन पर 49.5 डॉलर खर्च आता है।
आव्रजन विधि कंपनी लॉक्वेस्ट की संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक पूर्वी चोथानी ने कहा, ‘यह उन लोगों के लिए बड़ी जीत है जो अमेरिकी अदालत में कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे। हालांकि यूएससीआईएस ने विस्तृत दिशानिर्देश जारी नहीं किए हैं मगर वह एच-1बी जीवनसाथी को रोजगार की स्वत: अनुमति देने पर सहमत हो गया है।’
चोथानी ने कहा कि एच-1बी वीजाधारकों के जीवनसाथी को अमेरिका में काम करने के लिए ईएडी की जरूरत होती है। उन्होंने कहा, ‘ईएडी सामान्तया दो वर्षों या एच-4 दर्जे की वैधता अवधि तक के लिए जारी होता है। ईएडी की वैधता समाप्त होने से पहले इनका नवीकरण करना होता है। हाल के दिनों में ईएडी के नवीकरण में 6 से 12 महीनों का समय लग रहा था। इससे ईएडी की अवधि बढऩे तक एच-4 वीजाधारकों को काम बंद करना पड़ता था। समझौते के तहत यूएससीआईएस ने ईएडी की अवधि बढ़ाने से संबंधित आवेदन समय रहते आने पर 180 दिनों के स्वत: विस्तार की अनुमति दी है। यह लाभ उन लोगों को भी दिया जाता है जो एल-2 वीजा पर हैं।’ कैटो इंस्टीट्यूट राइटअप के अनुसार अमेरिका में एच4 वीजाधारकों की वास्तविक संख्या पर नजर रखने वाली कोई एजेंसी नहीं है मगर इस श्रेणी में भारतीयों की तादाद अधिक होती है।

First Published - November 12, 2021 | 11:33 PM IST

संबंधित पोस्ट