facebookmetapixel
Gold-Silver Outlook: सोना और चांदी ने 2025 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2026 में आ सकती है और उछालYear Ender: 2025 में आईपीओ और SME फंडिंग ने तोड़े रिकॉर्ड, 103 कंपनियों ने जुटाए ₹1.75 लाख करोड़; QIP रहा नरम2025 में डेट म्युचुअल फंड्स की चुनिंदा कैटेगरी की मजबूत कमाई, मीडियम ड्यूरेशन फंड्स रहे सबसे आगेYear Ender 2025: सोने-चांदी में चमक मगर शेयर बाजार ने किया निराश, अब निवेशकों की नजर 2026 पर2025 में भारत आए कम विदेशी पर्यटक, चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया वीजा-मुक्त नीतियों से आगे निकलेकहीं 2026 में अल-नीनो बिगाड़ न दे मॉनसून का मिजाज? खेती और आर्थिक वृद्धि पर असर की आशंकानए साल की पूर्व संध्या पर डिलिवरी कंपनियों ने बढ़ाए इंसेंटिव, गिग वर्कर्स की हड़ताल से बढ़ी हलचलबिज़नेस स्टैंडर्ड सीईओ सर्वेक्षण: कॉरपोरेट जगत को नए साल में दमदार वृद्धि की उम्मीद, भू-राजनीतिक जोखिम की चिंताआरबीआई की चेतावनी: वैश्विक बाजारों के झटकों से अल्पकालिक जोखिम, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूतसरकार ने वोडाफोन आइडिया को बड़ी राहत दी, ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर रोक

एच-1बी वीजाधारकों के जीवनसाथी को राहत

Last Updated- December 11, 2022 | 11:36 PM IST

अमेरिका सरकार ने एच-1बी वीजाधारकों के जीवनसाथी को बड़ी राहत दी है। अमेरिका ने कहा है कि वह एच-1बी वीजाधारकों के जीवनसाथी (पति या पत्नी) को वहां कार्य करने की स्वत: अनुमति देने पर सहमत हो गया है। एच-1बी वीजाधारकों में अधिकतर भारतीय सूचना-प्रौद्योगिकी सेवाओं से ताल्लुक रखते हैं। इस वर्ष एच-1बी वीजाधारकों की तरफ से अमेरिकन इमिग्रेशन लॉयर्स एसोसिएशन (एआईएलए) ने एक मुकदमा दायर किया था। इसके बाद अमेरिका के गृह विभाग ने इस मसले पर सुलह कर ली।
एआईएल ने कहा, ‘यह बड़ी उपलब्धि है और दोनों पक्षों के बीच सहमति बनने से यूएससीआईएस के रुख में एक बड़ा बदलाव आएगा। इसका सीधा मतलब यह है कि इन वीजाधारकों के जीवनसाथी को अमेरिका में काम करने से पहले अब रोजगार की अनुमति के लिए आवेदन नहीं करना होगा।’ एल1 वीजाधारकों के जीवनसाथी को अब अमेरिका पहुंचने से पहले काम करने के लिए अलग से अनुमति लेने की भी जरूरत नहीं होगी।
समाचार माध्यमों में आ रही खबरों के अनुसार अमेरिकी सरकार के रुख में बदलाव से वहां काम करने के बारे मेंं स्थिति स्पष्ट हो जाएगी और आवेदन पर आने वाला खर्च भी कम हो जाएगा। अमेरिका में काम करने से संबंधित प्रत्येक आवेदन पर 49.5 डॉलर खर्च आता है।
आव्रजन विधि कंपनी लॉक्वेस्ट की संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक पूर्वी चोथानी ने कहा, ‘यह उन लोगों के लिए बड़ी जीत है जो अमेरिकी अदालत में कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे। हालांकि यूएससीआईएस ने विस्तृत दिशानिर्देश जारी नहीं किए हैं मगर वह एच-1बी जीवनसाथी को रोजगार की स्वत: अनुमति देने पर सहमत हो गया है।’
चोथानी ने कहा कि एच-1बी वीजाधारकों के जीवनसाथी को अमेरिका में काम करने के लिए ईएडी की जरूरत होती है। उन्होंने कहा, ‘ईएडी सामान्तया दो वर्षों या एच-4 दर्जे की वैधता अवधि तक के लिए जारी होता है। ईएडी की वैधता समाप्त होने से पहले इनका नवीकरण करना होता है। हाल के दिनों में ईएडी के नवीकरण में 6 से 12 महीनों का समय लग रहा था। इससे ईएडी की अवधि बढऩे तक एच-4 वीजाधारकों को काम बंद करना पड़ता था। समझौते के तहत यूएससीआईएस ने ईएडी की अवधि बढ़ाने से संबंधित आवेदन समय रहते आने पर 180 दिनों के स्वत: विस्तार की अनुमति दी है। यह लाभ उन लोगों को भी दिया जाता है जो एल-2 वीजा पर हैं।’ कैटो इंस्टीट्यूट राइटअप के अनुसार अमेरिका में एच4 वीजाधारकों की वास्तविक संख्या पर नजर रखने वाली कोई एजेंसी नहीं है मगर इस श्रेणी में भारतीयों की तादाद अधिक होती है।

First Published - November 12, 2021 | 11:33 PM IST

संबंधित पोस्ट