facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

इजराइली कारोबारी के जब्त जहाज पर सवार 17 भारतीयों की रिहाई संभव, विदेश मंत्री ने कहा- ईरान का रुख सकारात्मक

जयशंकर ने कहा, ‘मुझे कुछ रिपोर्ट मिल रही है लेकिन मैं चाहता हूं कि हमारे दूतावास के लोग वहां जाएं और इन लोगों से मुलाकात करें।’

Last Updated- April 15, 2024 | 7:33 PM IST
Jaishankar

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि भारत ने ईरानी सैनिकों द्वारा जब्त किये गए पुर्तगाली मालवाहक जहाज पर सवार 17 भारतीयों को रिहा करने का ईरान से आग्रह किया है और तेहरान ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय दूतावास और ईरानी अधिकारियों के बीच कुछ बातचीत हुई है।

जयशंकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘रविवार रात, मैंने अपने ईरानी समकक्ष (हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन) से बात की। मैंने उनसे कहा कि चालक दल के 17 सदस्य भारत से हैं। हमने ईरान सरकार से कहा कि इन लोगों को रिहा किया जाना चाहिए, उन्हें हिरासत में नहीं लिया जाना चाहिए।’

शनिवार को, ईरानी सेना ने हॉरमुज जलडमरूमध्य के निकट, इजराइली कारोबारी के जहाज को जब्त कर लिया था। जहाज पर सवार चालक दल के सदस्यों में 17 भारतीय हैं। जयशंकर ने कहा, ‘मुझे कुछ रिपोर्ट मिल रही है लेकिन मैं चाहता हूं कि हमारे दूतावास के लोग वहां जाएं और इन लोगों से मुलाकात करें।’

उन्होंने कहा, ‘साथ ही, मैं लोगों के शीघ्रता से भारत वापस आने पर जोर दूंगा क्योंकि हमारे ईरानी समकक्ष का रुख सकारात्मक है। उन्होंने कहा कि ठीक है, मैं इसे समझता हूं। मैं कोशिश करूंगा और सचमुच में कुछ अच्छा करूंगा।’

भारतीय अधिकारियों को जब्त मालवाहक जहाज के चालक दल से मिलने की अनुमति देगा ईरान

ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने कहा है कि उनका देश भारतीय अधिकारियों को उस मालवाहक जहाज के चालक दल के 17 भारतीय सदस्यों से मिलने की अनुमति देगा, जिसे ईरान की सेना ने शनिवार को होर्मुज जलडमरूमध्य के निकट अपने कब्जे में ले लिया था।

ईरान की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, अमीर-अब्दुल्लाहियन ने रविवार को टेलीफोन पर बातचीत के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर को यह जानकारी दी। इस बातचीत में जयशंकर ने पुर्तगाली झंडे वाले मालवाहक जहाज एमएससी एरीज़ पर सवार चालक दल के भारतीय सदस्यों को रिहा करने के लिये कहा था।

बयान में अमीर-अब्दुल्लाहियन के हवाले से कहा गया है, ‘‘हम जब्त किए गए जहाज के विवरण पर नज़र रख रहे हैं और जल्द ही भारत सरकार के प्रतिनिधियों के लिए उक्त जहाज के चालक दल से मिलना संभव होगा।’’

इसमें कहा गया कि जयशंकर ने चालक दल के 17 भारतीय सदस्यों की स्थिति के बारे में चिंता व्यक्त की और इस संबंध में ईरान से सहायता का अनुरोध किया था। ईरान के इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्ड्स कोर (आईआरजीसी) के विशेष नौसेना बलों ने कथित तौर पर इज़राइल के साथ उसके संबंधों को देखते हुए ‘एमएससी एरीज़’ को जब्त कर लिया था।

एमएससी (मेडिटेरेनियन शिपिंग कंपनी) ने शनिवार को कहा कि वह चालक दल के 25 सदस्यों की रिहाई और जहाज की वापसी के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है।

ईरान की इस कार्रवाई के कुछ घंटे बाद, व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने कहा कि जहाज के चालक दल में भारतीय, फिलिपीनी, रूसी, पाकिस्तानी और एस्टोनियाई नागरिक शामिल हैं । भारत में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अधिकारी 17 भारतीयों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए ईरान के संपर्क में हैं।

First Published - April 15, 2024 | 7:33 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट