facebookmetapixel
Market Outlook: इस हफ्ते बाजार में RBI के रेट फैसले और वैश्विक रुझान रहेंगे मुख्य ड्राइवरMCap: सात बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा ₹96,201 करोड़, RIL और बजाज फाइनेंस चमकेIndiGo के सभी A320 विमानों में एयरबस सिस्टम अपडेट पूरा, यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चितTrain Ticket Booking: 1 दिसंबर से बदल रहा है तत्काल टिकट का सिस्टम, OTP के बिना टिकट नहीं मिलेगाAI अब दिखाएगा Ads! ChatGPT के नए फीचर को लेकर बड़ा खुलासाइतिहास की सबसे बड़ी आर्थिक तबाही शुरू हो चुकी है….‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने लोगों को क्यों चेताया?ट्रंप का ऐलान: वेनेजुएला के ऊपर पूरा एयरस्पेस बंद, अमेरिका की सैन्य हलचल तेजनिवेशकों के लिए धमाकेदार रहेगा अगला हफ्ता! डिविडेंड, बोनस इश्यू से लेकर स्टॉक स्प्लिट तक, सब कुछ लाइन मेंLenskart Q2 Results: दूसरी तिमाही में मुनाफे में जबरदस्त उछाल, लाभ 20% बढ़कर ₹103 करोड़ के पारक्या आप अपने पुराने शेयर या डिविडेंड लेना भूल गए हैं? IEPF पोर्टल आपको वापस पाने में कर सकता है मदद

PM Modi Russia Visit: ‘पीएम मोदी, रूस की ‘विजय दिवस’ परेड पर आप सादर आमंत्रित हैं’ – पुतिन

पुतिन और मोदी हर दो महीने में एक बार टेलीफोन पर बातचीत करते हैं, और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों के दौरान भी मिलते हैं।

Last Updated- April 09, 2025 | 8:51 PM IST
PM Modi and Putin
बिजनेस स्ट्रेंडर्ड हिन्दी

रूस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी पर विजय की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर नौ मई को आयोजित होने वाले समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। उप विदेश मंत्री आंद्रे रुदेंको ने यह जानकारी दी। रूस को प्रधानमंत्री मोदी के नौ मई की परेड के लिए आने की उम्मीद है।

रूसी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने रुदेंको के हवाले से कहा कि निमंत्रण पहले ही भेजा जा चुका है और यात्रा की योजना बनाई जा रही है। रूस ने इस साल की विजय दिवस परेड में शामिल होने के लिए कई मित्र देशों के नेताओं को आमंत्रित किया है। जनवरी 1945 में, सोवियत सेना ने जर्मनी के खिलाफ एक आक्रामक अभियान शुरू किया था। नौ मई को ‘कमांडर-इन-चीफ’ ने जर्मनी के बिना शर्त आत्मसमर्पण से जुड़े अधिनियम पर हस्ताक्षर किए, जिसके साथ ही युद्ध समाप्त हो गया था।

जुलाई 2024 में पीएम मोदी ने किया था रूस का दौरा

प्रधानमंत्री मोदी ने जुलाई 2024 में रूस का दौरा किया था, जो लगभग पांच वर्षों में देश की उनकी पहली यात्रा थी। उस दौरान वह 22वें रूस-भारत शिखर सम्मेलन में शामिल हुए थे। इससे पहले उन्होंने 2019 में एक आर्थिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए सुदूर पूर्वी शहर व्लादिवोस्तोक का दौरा किया था। पिछले अक्टूबर में मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए रूस के शहर कजान का दौरा किया था। पिछली यात्रा के दौरान, मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भारत आने का निमंत्रण दिया था। पुतिन ने पहले ही भारत आने के लिए मोदी के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। हालांकि, पुतिन की यात्रा की तारीखों का अभी खुलासा नहीं किया गया है।

भारत के 76वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति पुतिन ने भेजा था बधाई संदेश

जनवरी में भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी को अपने बधाई संदेश में पुतिन ने कहा कि रूस-भारत संबंध ‘‘विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी’’ पर आधारित हैं। पुतिन और मोदी नियमित संपर्क बनाए रखते हैं, हर दो महीने में एक बार टेलीफोन पर बातचीत करते हैं। दोनों नेता खासकर अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों के दौरान भी मिलते हैं।

India-Russia bilateral relations के बारे में जानें

भारत के प्रधानमंत्री और रूस के राष्ट्रपति के बीच वार्षिक शिखर सम्मेलन, भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी की सबसे उच्च स्तरीय संस्थागत संवाद व्यवस्था है। अब तक भारत और रूस में बारी-बारी से कुल 22 वार्षिक शिखर सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं। पिछला शिखर सम्मेलन 8-9 जुलाई, 2024 को मास्को में आयोजित हुआ था। इस शिखर सम्मेलन के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया, जिसका शीर्षक था — “भारत-रूस: स्थायी और विस्तृत साझेदारी”। इसके अतिरिक्त, भारत-रूस आर्थिक सहयोग के रणनीतिक क्षेत्रों के विकास पर 2030 तक की रूपरेखा को लेकर एक अलग संयुक्त बयान भी जारी किया गया। साथ ही, 9 समझौतों/समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए गए।

पीएम मोदी को किया था रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ से सम्मानित

इस दौरे के दौरान भारत के प्रधानमंत्री को रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान भारत-रूस संबंधों को मजबूत करने में प्रधानमंत्री के उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।

दोनों देशों के शीर्ष नेता आपसी सहयोग की प्रगति की समीक्षा और क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए नियमित रूप से टेलीफोन पर संपर्क में रहते हैं। वर्ष 2024 में चार बार (15 जनवरी, 20 मार्च, 5 जून और 27 अगस्त), 2023 में दो बार (30 जून और 28 अगस्त), और 2022 में पाँच बार टेलीफोन वार्ताएं हुईं।

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

China का US पर पलटवार, अब अमेरिकी सामान पर चीन में लगेगा 84% टैक्स

Trump Tariff से Global Crude कीमतों में भारी उथल-पुथल की आशंका, लेकिन भारत कमाएगा करोड़ों-अरबों

गजब है Reliance! Russia से खरीदा सस्ता Crude Oil, प्रोसेस कर बेचा US को, कमाई? सालभर में 6850 करोड़

 

First Published - April 9, 2025 | 8:51 PM IST

संबंधित पोस्ट