facebookmetapixel
ग्रीन कार्ड होल्डर्स के लिए चेतावनी! लंबे समय तक विदेश में रहने पर हो सकता है प्रवेश रोकBPCL Q2 रिजल्ट की डेट तय! इस दिन हो सकता है डिविडेंड का बड़ा ऐलानRussian oil: अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद रूस से भारत की तेल सप्लाई लगभग बंद होने की संभावनाSwiggy Q2 रिजल्ट की डेट हुई घोषित! जानिए कब आएंगे कंपनी के तिमाही नतीजेASEAN Summit: पीएम मोदी नहीं जाएंगे मलेशिया, इस बार वर्चुअली ही होंगे शामिलभारत में Apple की बड़ी छलांग! 75 हजार करोड़ की कमाई, iPhone 17 बिक्री में चीन को भी पीछे छोड़ाInfosys buyback: नंदन नीलेकणी-सुधा मूर्ति ने ठुकराया इन्फोसिस का ₹18,000 करोड़ बायबैक ऑफरGold-Silver Price Today: भाई दूज पर सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, खरीदने से पहले जान लें आज के दामट्रंप बोले – मोदी मान गए! रूस से तेल खरीद पर लगेगा ब्रेकछोटे कारोबारों को मिलेगी बड़ी राहत! जल्द आने वाला है सरकार का नया MSME सुधार प्लान

हफ्ते की शख्सियत

Last Updated- December 05, 2022 | 7:03 PM IST

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष बेन एस बर्नान्के ने इस हफ्ते बुधवार और गुरुवार को अमेरिकी सीनेट की बैंकिंग कमिटी के सामने हाजिरी दी।


उनसे अमेरिकी बैंक बेयर सर्टन्स को लाभ पहुंचाने के मामले में सवाल पूछा गया था। पिछले महीने बेयर ने यह घोषणा की थी कि उसकी वित्तीय हालत बहुत नाजुक हो चुकी है और ऐसे में अगर उसे तत्काल मदद नहीं पहुंचायी जाती तो बैंक को दिवालिया घोषित कर दिया जाता।तत्काल फेडरल रिजर्व ने सामने आते हुए बेयर को वित्तीय पैकेज की घोषणा की और साथ ही जेपी मॉर्गन ऐंड चेज को भी बेयर के अधिग्रहण के लिए सहयोग देने की पेशकश की।


इस बात को लेकर कुछ नीति निर्माताओं तथा डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों ने आरोप लगाया कि बर्नान्के ने केवल बेयर को मदद पहुंचाने की ही कोशिश क्यों की।उनसे इस बात की भी सफाई मांगी गई की अगर भविष्य में भी बैंकों और वित्तीय संस्थानों की हालत खस्ता होती है तो क्या उन्हें भी फेडरल मदद पहुंचाएगा। साथ ही उन पर यह आरोप भी लगाए जाने लगे कि उन्होंने केंद्रीय बैंक की सीमाओं को पार करते हुए किसी खास बैंक को लाभ पहुंचाने की कोशिश की है।


इसके जवाब में बर्नान्के जब बैंकिंग कमिटी के सामने पेश हुए तो उन्होंने कहा कि जो भी कदम उठाए गए हैं, उनमें बड़े परिदृश्य में वित्तीय बाजार को ध्यान में रखा गया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में व्यक्तिगत स्तर पर किसी बैंक को फायदा पहुंचाने या संकट से बाहर निकालने का उनका कोई इरादा नहीं है।


उन्होंने कहा कि अगर तत्काल बेयर को सहायता प्रदान नहीं की जाती तो इस अमेरिकी बैंक के दिवालियेपन का असर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी पड़ता और साथ ही वित्तीय बाजार को भी गलत संदेश जा सकता था।इस बयान के जरिए बर्नान्के भले ही अपने ऊपर लग रहे आरोपों को कुछ हद तक गलत साबित करने में कामयाबी पाई हो, पर पिछले बुधवार को अपने एक बयान से वह फिर से सुर्खियों में छा गए। उन्होंने पहली बार माना कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था मंदी के कगार पर है।


बर्नान्के गत वर्ष सितंबर के बाद से ब्याज दरों में तीन फीसदी की कटौती कर चुके हैं और बयाज दरें फिलहाल 2.25 फीसदी पर बनी हुई हैं। बर्नान्के ने स्वीकार किया कि अर्थव्यवस्था में ठहराव आ चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि ब्याज दरों में पिछली कटौतियों का पूरा असर अभी अर्थव्यवस्था पर देखने को नहीं मिला है और देर सवेर अर्थव्यवस्था पटरी पर आएगी।

First Published - April 4, 2008 | 10:20 PM IST

संबंधित पोस्ट