facebookmetapixel
BNP Paribas का बुलिश अनुमान: दिसंबर तक 29,500 पर पहुंचेगा निफ्टी, 14% रिटर्न की संभावनाकमोडिटी इंडेक्स रीबैलेंसिंग और मजबूत डॉलर से सोना फिसला, चांदी में भी तेज गिरावट500% टैरिफ की आशंका से रुपया डगमगाया, RBI के हस्तक्षेप के बावजूद 90 प्रति डॉलर के पार फिसलाअमेरिकी टैरिफ की आशंका से शेयर बाजार धड़ाम, अगस्त के बाद सेंसेक्स-निफ्टी में एक दिन में सबसे बड़ी गिरावटEditorial: केंद्र प्रायोजित योजनाओं की छंटनी पर जोर2026 की तीन बड़ी चुनौतियां: बॉन्ड यील्ड, करेंसी दबाव और डिपॉजिट जुटाने की जंगअमेरिका-यूरोप व्यापार समझौतों पर छाए बादल, भारत संभावित चुनौतियों के लिए तैयारTrump का बड़ा वार! रूसी तेल खरीदने पर भारत पर 500% टैरिफ का खतरा?UIDAI ने ‘उदय’ नामक शुभंकर किया पेश, लोगों को आधार के बारे में समझने में होगी आसानीSEBI का बड़ा फैसला: नई इंसेंटिव स्कीम की डेडलाइन बढ़ी, अब 1 मार्च से लागू होंगे नियम

पाकिस्तान ने एयरलाइन फंड में रोके 8.3 करोड़ डॉलर : आईएटीए

पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों देश अक्टूबर 2024 में धन रोकने वाले शीर्ष पांच देशों में से थे।

Last Updated- June 01, 2025 | 11:09 PM IST
Pakistan

गंभीर आर्थिक संकट और विदेशी मुद्रा की भारी तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान ने विमानन कंपनियों के 8.3 करोड़ डॉलर अब भी रोक रखे हैं। इससे अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियों को टिकट बिक्री और अन्य कामकाज से होने वाली कमाई वापस अपने देश भेजने में देरी हो रही है।

दिल्ली में अपनी सालाना बैठक से इतर जारी ताजा अपडेट में इंटरनैशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) ने बताया कि अप्रैल के अंत तक दुनिया भर की सरकारों ने कुल 1.3 अरब डॉलर एयरलाइन फंड रोक रखा है। हालांकि यह अक्टूबर 2024 के 1.7 अरब डॉलर से कम है। कुल रोकी गई राशि का 80 प्रतिशत से अधिक सिर्फ 10 देशों के पास है, जिनमें पाकिस्तान भी शामिल है।

लंबे समय से चल रहे आर्थिक संकट के कारण पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार पर लगातार दबाव बना हुआ है और डॉलर को बाहर भेजने पर प्रतिबंध जैसे पूंजी नियंत्रण कदम प्रमुख नीतिगत उपाय  बन गए हैं। इन उपायों का उद्देश्य अर्थव्यवस्था को स्थिर करना है लेकिन ये विदेशी विमानन कंपनियों के सुचारू संचालन और उनकी वैध कमाई को स्वदेश भेजने की क्षमता को प्रभावित कर रहे हैं।

आईएटीए के महानिदेशक विली वॉल्श ने कहा, ‘राजस्व की समय पर वापसी विमानन कंपनियों के लिए डॉलर खर्चों को पूरा करने और अपने परिचालन को बनाए रखने के लिए महत्त्वपूर्ण है।’ उन्होंने कहा, ‘देरी और इनकार द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन हैं और इससे विनिमय दर का जोखिम बढ़ता है। सरकारों को यह समझना चाहिए कि जब राजस्व स्वदेश भेजने से इनकार किया जाता है या उसमें देरी होती है तो विमानन कंपनियों के लिए कनेक्टिविटी बनाए रखना चुनौती होती है।’

पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों देश अक्टूबर 2024 में धन रोकने वाले शीर्ष पांच देशों में से थे। हालांकि इसमें थोड़ा सुधार हुआ है। पाकिस्तान का बकाया 31.1 करोड़ डॉलर से घटकर 8.3 करोड़ डॉलर रह गया है जबकि बांग्लादेश ने अपनी लगभग आधी बकाया राशि चुका दी है जिससे उसका कुल बकाया 9.2 करोड़ डॉलर रह गया है। फिर भी, आईएटीए ने जोर देकर कहा कि जारी प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियों के लिए वित्तीय और परिचालन संबंधी चुनौतियां खड़ी कर रहे हैं।

आईएटीए  ने सभी सरकारों से अंतरराष्ट्रीय समझौतों का पालन करने और यह सुनिश्चित करने की अपील दोहराई है कि विमानन कंपनियों की उनके राजस्व तक पहुंच सुनिश्चित की जाए। एसोसिएशन ने कहा, ‘अर्थव्यवस्थाएं और नौकरियां अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी पर निर्भर करती हैं।’

मोजाम्बिक अब एयरलाइन फंड को रोकने वाला शीर्ष देश बन गया है। उसके पास 20.5 करोड़ डॉलर फंसे हुए हैं जो अक्टूबर 2024 के 12.7 करोड़ डॉलर से काफी अधिक है। सूची के अन्य देशों में अल्जीरिया (17.8 करोड़ डॉलर), लेबनान (14.2 करोड़ डॉलर), अंगोला (8.4 करोड़ डॉलर), और जिम्बाब्वे (6.8 करोड़ डॉलर) शामिल हैं। अफ्रीका और पश्चिम एशिया क्षेत्र में कुल रोकी गई राशि करीब 1.1 अरब डॉलर है।

First Published - June 1, 2025 | 11:09 PM IST

संबंधित पोस्ट