पाकिस्तान ने अपने रक्षा बजट में पिछले वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत की वृद्धि कर इसे 9 अरब डॉलर कर दिया है। मंगलवार को 2025-26 के वार्षिक संघीय बजट में रक्षा व्यय बढ़ाने का ऐलान किया गया, लेकिन जुलाई-जून के वित्त वर्ष के लिए कुल संघीय व्यय में 7 प्रतिशत की भारी कटौती की गई है। भारत के इस पर कड़ी नजर बनाए रखने की संभावना है, क्योंकि उसने पाकिस्तान पर बहुपक्षीय एजेंसियों से मिलने वाले वित्तीय सहयोग को भारत के खिलाफ इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
भारत ने पिछले सप्ताह एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) द्वारा पाकिस्तान को 80 करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता का कड़ा विरोध किया था और फंड के संभावित दुरुपयोग के बारे में चिंता जताई थी। पिछले महीने, इंटरनैशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) ने भी भारत के कड़े विरोध के बावजूद पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर का ऋण मंजूर किया था।
पाकिस्तान के वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए संघीय बजट पेश किया।