facebookmetapixel
श्रम मंत्रालय नियामक नहीं, बनेगा रोजगार को बढ़ावा देने वाली संस्थाएफएमसीजी क्षेत्र की कंपनियों ने दिए राजस्व नरम रहने के संकेतसोने-चांदी में जमकर हो रहा निवेश: गोल्ड – सिल्वर ईटीएफ का एयूएम 1 लाख करोड़ रुपये के पारस्पैम पर लगाम के लिए बहु-हितधारक ढांचे की दरकार : एयरटेलइंडिया मोबाइल कांग्रेस में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा: डिजिटल प्रगति, निवेश और मेक इन इंडिया के लिए अब सबसे सही समयदेश में दुर्लभ मैग्नेट उत्पादन की तैयारी, सरकार ₹7,350 करोड़ की योजना लाने पर कर रही विचारभारत को सिर्फ क्लासरूम में नहीं, पावर सेक्टर में भी ज्यादा इंजीनियरों की जरूरतभारत की दूरसंचार महत्त्वाकांक्षाएं 5जी से कहीं ज्यादा : सिं​धियाक्रिकेट के मैदान से बाहर, पाकिस्तान ने विश्व स्तर पर भारत के लिए बढ़ाई चुनौतियांटावर, सुरंग, परिवहन से संवरेगी मुंबई, बदल रहा नक्शा; रियल एस्टेट में उभर रहे सूक्ष्म बाजार

Nayara Energy ने सरकार से मांगा जहाज, EU बैन के चलते सप्लाई में आ रही दिक्कत

प्रतिबंधों से प्रभावित Nayara Energy भारत के पेट्रोल पंपों तक रिफाइंड ईंधन की आपूर्ति करने वाले जहाज पाने के लिए संघर्ष कर रही है।

Last Updated- August 08, 2025 | 10:00 AM IST
Nayara
Nayara Energy पर यूरोपीय संघ ने पिछले महीने प्रतिबंध लगा दिया था।

रूस समर्थित निजी क्षेत्र की तेलशोधन कंपनी नायरा एनर्जी (Nayara Energy) ने रिफाइंड ईंधन की आवाजाही के लिए जहाज प्राप्त करने के लिए पोत परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात कर सहायता मांगी है। नायरा पर यूरोपीय संघ ने पिछले महीने प्रतिबंध लगा दिया था। प्रतिबंधों से प्रभावित नायरा भारत के पेट्रोल पंपों तक रिफाइंड ईंधन की आपूर्ति करने वाले जहाज पाने के लिए संघर्ष कर रही है। निजी रिफाइनर ने पहले ही अपनी रिफाइनरी में तेलशोधन का काम कम कर दिया है।

प्रतिबंधों से तटीय ईंधन आपूर्ति प्रभावित

यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों के चलते रोसनेफ्ट द्वारा समर्थित नायरा एनर्जी की तटीय ईंधन आपूर्ति प्रभावित हुई है और कई जलपोत मालिकों ने कंपनी से संबंध तोड़ लिए हैं। यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों से चिंतित जहाज मालिकों ने गुजरात के वडिनार स्थित कंपनी की रिफाइनरी से उत्पादों का उठाव रोक दिया है, जिससे उसकी आपूर्ति श्रृंखला बाधित हो गई है। कंपनी देश के पश्चिमी तट के प्रमुख उपभोग केंद्रों तक पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधन पहुंचाने के लिए जलपोतों का इस्तेमाल करती थी।

यह भी पढ़ें: दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाले उपभोक्ता बाजार में से एक भारत का रिटेल सेक्टर: RIL

तेज, विदेश मंत्रालय जल्द करेंगे बैठक

यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों के बाद नायरा को शिपर्स द्वारा अनुबंधों को समाप्त करने और माइक्रोसॉफ्ट द्वारा महत्त्वपूर्ण सेवाओं को कुछ समय के लिए निलंबित करने की मांग का सामना करना पड़ा है। नायरा के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सूत्र ने बताया कि जहाजरानी, तेल और विदेश मंत्रालय जल्द ही नायरा के अनुरोध पर विचार करने के लिए बैठक करेंगे।

भारत निजी रिफाइनरियों के लिए स्थानीय कंपनियों के भारतीय ध्वज वाले जहाजों की व्यवस्था करने की संभावनाओं पर विचार कर रही है। सूत्र ने आगे बताया कि जहाज मालिक नायरा के लिए यात्रा करने हेतु बीमा कवर प्राप्त करने सहित कई समस्याओं का हवाला दे रहे हैं। नायरा गुजरात के वडिनार में दो करोड़ टन सालाना क्षमता वाली तेल रिफाइनरी संचालित करती है। यह रिफाइनरी पाइपलाइन नेटवर्क से नहीं जुड़ी है।

First Published - August 8, 2025 | 9:06 AM IST

संबंधित पोस्ट