facebookmetapixel
FY26 में 7.3% GDP ग्रोथ से बढ़ेगी इनकम, इंश्योरेंस डिमांड को मिलेगा सहारा: मूडीजOffice market: वैश्विक अनिश्चितताओं के बाद भी ऑफिस मार्केट ने बनाया रिकॉर्ड, इस साल जीसीसी हिस्सेदारी 50 फीसदी पार होने की उम्मीद₹931 का HDFC Bank stock… क्या ₹1,200 तक जाएगा? 4 ब्रोकरेज ने दिए बड़े संकेतRIL: Q3 नतीजों के बाद स्टॉक 3% से ज्यादा टूटा; ब्रोकरेज की सलाह- BUY करें, 3 नए ग्रोथ इंजन देंगे मजबूतीGovt Business Loan Scheme: सिर्फ आधार कार्ड दिखाइए, सरकार देगी 90 हजार तक का लोन; जानें स्कीम के बारे मेंGoogle Gemini ने पेश किया ‘Answer Now’ फीचर, जानें कैसा करना होगा यूज30 साल में पलट गई दुनिया की तस्वीर, गरीब देश बने अमीर, भारत भी रेस में आगेलेबर कोड का सीधा असर, प्राइवेट बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों का खर्च बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी 3 लाख रुपये पारचांदी ने बनाया इतिहास: MCX पर पहली बार ₹3 लाख के पार

मोदी लिखेंगे India- Chile द्विपक्षीय संबंधों की नई इबारत, चिली के राष्ट्रपति आ रहे हैं भारत

चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट, व्यापार, रक्षा सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए भारत की 5 दिवसीय राजकीय यात्रा पर आ रहे हैं।

Last Updated- March 27, 2025 | 10:32 PM IST
Chile's President Gabriel Boric

चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट, व्यापार और रक्षा सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तौर तरीकों पर चर्चा करने के लिए एक अप्रैल को भारत की पांच दिवसीय राजकीय यात्रा पर आएंगे। राष्ट्रपति के रूप में बोरिक की यह पहली भारत यात्रा होगी।

विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि चिली के राष्ट्राध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर भारत आ रहे हैं। मंत्रालय के मुताबिक बोरिक के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आएगा, जिसमें मंत्री, संसद सदस्य, वरिष्ठ अधिकारी, व्यापार संघ, मीडिया और भारत-चिली सांस्कृतिक संबंधों से जुड़े प्रमुख लोग शामिल होंगे।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि अपनी पांच दिवसीय यात्रा के दौरान बोरिक नयी दिल्ली के अलावा आगरा, मुंबई और बेंगलुरु भी जाएंगे। वह पांच अप्रैल को वापस चिली लौटेंगे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रपति बोरिक एक अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे, जिसमें भारत-चिली संबंधों के संपूर्ण पहलुओं पर चर्चा होगी।’’

प्रधानमंत्री मोदी बोरिक के सम्मान में दोपहर का भोज देंगे। चिली के राष्ट्रपति यहां भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ भी चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘चिली के साथ भारत के संबंध पारंपरिक रूप से मधुर और मैत्रीपूर्ण रहे हैं। चिली लातिन अमेरिका में भारत का एक महत्वपूर्ण साझेदार है।’’

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

HPCL CMD: मोदी सरकार ने वो किया, जो पहले कभी नहीं हुआ; कॉर्पोरेट के दिग्गज को दी HPCL की कमान

PM Modi Podcast: पाकिस्तान, RSS, Trump, Global Image पर क्या बोले पीएम मोदी

Cabinet: 2000 रुपये से कम UPI लेनदेन करने वालों को मोदी सरकार का 1,500 करोड़ का तोहफा

 

 

First Published - March 27, 2025 | 9:20 PM IST

संबंधित पोस्ट