facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

वेस्ट कोस्ट रिफाइनरी परियोजना के लिए संयुक्त निगरानी समिति बनेगी

दोनों देशों ने हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में साझेदारी का विस्तार कर इसे व्यापक ऊर्जा साझेदारी में बदलने का निर्णय लिया है।

Last Updated- September 11, 2023 | 11:07 PM IST
Saudi Arabias Crown Prince Mohammed bin Salman and Indias Prime Minister Narendra Modi

भारत और सऊदी अरब निर्माणाधीन वेस्ट कोस्ट रिफाइनरी परियोजना की प्रगति की समीक्षा के लिए संयुक्त निगरानी समिति स्थापित करने पर सहमत हो गए हैं। दोनों देश 100 अरब डॉलर निवेश की योजना को आगे बढ़ाने के लिए संयुक्त कार्य बल गठित करने पर भी राजी हो गए हैं। सऊदी अरब ने फरवरी 2019 में यह निवेश करने की घोषणा की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सऊदी अरब के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय बैठक की। सलमान दूसरी बार भारत की यात्रा पर आए हैं। दोनों नेताओं ने हैदराबाद हाउस में भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद पर भी पहली बैठक की। दोनों पक्षों ने दुर्लभ खनिज, अंतरिक्ष, सेमीकंडक्टर और वित्त-तकनीक जैसे क्षेत्रों में भी आपसी सहयोग बढ़ाने पर विचार किया।

उधर निवेश की सुविधा के लिए सऊदी अरब गुजरात इंटरनैशनल फाइनैंस टेक सिटी (गिफ्ट) में अपने सॉवरिन वेल्थ फंड का कार्यालय खोलने पर विचार करेगा। निवेश मंत्री खालिद ए अल फलीह ने कहा कि वह संभावना तलाशने के लिए गिफ्ट सिटी में प्रतिनिधिमंडल भेजेंगे।

ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग

दोनों देशों ने हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में साझेदारी का विस्तार कर इसे व्यापक ऊर्जा साझेदारी में बदलने का निर्णय लिया है। दोनों देशों ने सहमति के मसौदे पर हस्ताक्षर किए। मसौदे में अक्षय ऊर्जा, ऊर्जा क्षमता, हाइड्रोजन व बिजली क्षेत्र में सहयोग करने का जिक्र है।

दोनों देशों के बीच संभावित ग्रिड संपर्क भी तैयार करने पर जोर दिया गया है। यह मसौदा इन क्षेत्रों में द्विपक्षीय निवेश को भी प्रोत्साहित करता है। ग्रिड संपर्क पर दोनों देशों के बीच अलग से एक समझौते को अंतिम रूप देने पर काम चल रहा है। सऊदी पक्ष के जोर देने के बाद दोनों देशों ने रुकी वेस्ट कोस्ट रिफाइनरी परियोजना को पूरा समर्थन देने का वादा किया।

First Published - September 11, 2023 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट