facebookmetapixel
चार घंटे चली चर्चा के बाद संसदीय समिति को इंडिगो के जवाब से संतोष नहीं, उड़ान रद्द होने पर जांच जारीRBI के नए नियमों से ऐक्सिस फाइनैंस में पूंजी निवेश का रास्ता खुला: अमिताभ चौधरीतीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मार्च तक अपने IPO मसौदे जमा करेंगे, सरकार ने दिए दिशानिर्देशनैशनल हेराल्ड मामले में अदालत के संज्ञान न लेने के बाद खरगे बोले: PM अपने पद से दें इस्तीफाविदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नेतन्याहू से की मुलाकात, भारत-इजराइल साझेदारी को नई मजबूतीप्रधानमंत्री मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, भारत-अफ्रीका रिश्तों में नया अध्यायAI के दौर में भी दुनिया भर में मानवीय अनुवाद सेवाओं की मांग में जबरदस्त उछालSEBI ने बदला म्यूचुअल फंड खर्च का खेल, निवेशकों को राहत और AMC को संतुलनWTO में MFN को खत्म करने के अमेरिकी प्रस्ताव का विरोध करेगा भारत, बहुपक्षीय व्यवस्था पर टकरावमिलावटी पनीर-खोया पर FSSAI सख्त, होटल-रेस्तरां में उपयोग रोकने के दिए निर्देश

वेस्ट कोस्ट रिफाइनरी परियोजना के लिए संयुक्त निगरानी समिति बनेगी

दोनों देशों ने हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में साझेदारी का विस्तार कर इसे व्यापक ऊर्जा साझेदारी में बदलने का निर्णय लिया है।

Last Updated- September 11, 2023 | 11:07 PM IST
Saudi Arabias Crown Prince Mohammed bin Salman and Indias Prime Minister Narendra Modi

भारत और सऊदी अरब निर्माणाधीन वेस्ट कोस्ट रिफाइनरी परियोजना की प्रगति की समीक्षा के लिए संयुक्त निगरानी समिति स्थापित करने पर सहमत हो गए हैं। दोनों देश 100 अरब डॉलर निवेश की योजना को आगे बढ़ाने के लिए संयुक्त कार्य बल गठित करने पर भी राजी हो गए हैं। सऊदी अरब ने फरवरी 2019 में यह निवेश करने की घोषणा की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सऊदी अरब के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय बैठक की। सलमान दूसरी बार भारत की यात्रा पर आए हैं। दोनों नेताओं ने हैदराबाद हाउस में भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद पर भी पहली बैठक की। दोनों पक्षों ने दुर्लभ खनिज, अंतरिक्ष, सेमीकंडक्टर और वित्त-तकनीक जैसे क्षेत्रों में भी आपसी सहयोग बढ़ाने पर विचार किया।

उधर निवेश की सुविधा के लिए सऊदी अरब गुजरात इंटरनैशनल फाइनैंस टेक सिटी (गिफ्ट) में अपने सॉवरिन वेल्थ फंड का कार्यालय खोलने पर विचार करेगा। निवेश मंत्री खालिद ए अल फलीह ने कहा कि वह संभावना तलाशने के लिए गिफ्ट सिटी में प्रतिनिधिमंडल भेजेंगे।

ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग

दोनों देशों ने हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में साझेदारी का विस्तार कर इसे व्यापक ऊर्जा साझेदारी में बदलने का निर्णय लिया है। दोनों देशों ने सहमति के मसौदे पर हस्ताक्षर किए। मसौदे में अक्षय ऊर्जा, ऊर्जा क्षमता, हाइड्रोजन व बिजली क्षेत्र में सहयोग करने का जिक्र है।

दोनों देशों के बीच संभावित ग्रिड संपर्क भी तैयार करने पर जोर दिया गया है। यह मसौदा इन क्षेत्रों में द्विपक्षीय निवेश को भी प्रोत्साहित करता है। ग्रिड संपर्क पर दोनों देशों के बीच अलग से एक समझौते को अंतिम रूप देने पर काम चल रहा है। सऊदी पक्ष के जोर देने के बाद दोनों देशों ने रुकी वेस्ट कोस्ट रिफाइनरी परियोजना को पूरा समर्थन देने का वादा किया।

First Published - September 11, 2023 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट