facebookmetapixel
LIC की इस योजना के जरिए महिलाएं घर बैठे कर सकती हैं कमाई, हर महीने मिलेंगे ₹7000Tata Stock में बड़ी गिरावट का अलर्ट! Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी SELL की सलाह, जानें वजहSBI ने बनाया इतिहास! ₹9 ट्रिलियन क्लब में एंट्री; ब्रोकरेज बोले- ₹1120 तक जाएगा भाव!रूस के ट्रेड पार्टनर्स पर US लगा सकता है 500% टैरिफ, नए बिल को ट्रंप का समर्थन; भारत पर क्या होगा असर?23% गिर सकता है टायर कंपनी का शेयर, Q2 नतीजों के बाद मोतीलाल ओसवाल की बेचने की सलाहआपका Aadhaar Card कब और कहां हुआ इस्तेमाल? UIDAI की इस ट्रिक से मिनटों में चेक करें पूरी हिस्ट्रीबाजार खुलते ही 10% चढ़ गया ड्रोन कंपनी का शेयर, ₹107 करोड़ के आर्डर से निवेशकों में खरीदने की होड़Saudi Arabia bus accident: मदीना में दर्दनाक बस हादसा! कई भारतीयों के मारे जाने की आशंका; विदेश मंत्री ने जारी किया बयानभारत करेगा पहली बार US से LPG आयात! 2026 की 10% जरूरत एक ही डील में पूरीक्यों बढ़ रही हैं यील्ड और घट रही है लिक्विडिटी? SBI रिपोर्ट ने विस्तार से बताया

सरहद पार पहुंचा भारत का IIT, तंजानिया में INS Trishul पर हुआ विदेश मंत्री जयशंकर का स्वागत

विदेश मंत्री दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार को जंजीबार पहुंचे। IIT मद्रास का यह भारत से बाहर IIT का पहला परिसर होगा

Last Updated- July 06, 2023 | 5:42 PM IST
Border Transit India's IIT, INS Trishul in Tanzania External Affairs Minister S. Welcome to Jaishankar

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी जंजीबार (Zanzibar) यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डॉ. हुसैन अली मिविन्यी के साथ भारतीय नौसेना के पोत ‘त्रिशूल’ (Trishul) पर स्वागत समारोह में हिस्सा लिया और कहा कि INS Trishul की यहां मौजूदगी क्षेत्र में शांति एवं समृद्धि सुनिश्चित करने की भारत की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। भारतीय नौसेना का पोत ‘त्रिशूल’ अभी तंजानिया में है।

जयशंकर ने जंजीबार-तंजानिया में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास का परिसर स्थापित करने के उद्देश्य से हुए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।

IIT मद्रास का यह प्रस्तावित परिसर भारत से बाहर IIT का पहला परिसर होगा।

विदेश मंत्री जयशंकर दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार को जंजीबार पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रपति डॉ. हुसैन अली मिविन्यी से भेंट की और रक्षा सहयोग सहित द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।

जयशंकर ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘जंजीबार के राष्ट्रपति डॉ. हुसैन अली मिविन्यी के साथ INS Trishul पर स्वागत समारोह में हिस्सा लिया। वहां के स्पीकर, मंत्रियों, सांसदों और तंजानियाई सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारियों एवं भारतीय समुदाय के लोगों का स्वागत किया।’

उन्होंने कहा, ‘जंजीबार में INS Trishul की मौजूदगी भारत की ‘सागर पहल’ (SAGAR) संबंधी प्रतिबद्धता की परिचायक है।’

भारत ने अपनी तटीय अवसंरचना को सुदृढ़ करने एवं विभिन्न देशों के साथ संबंधों को मजबूत बनाने के लिए ‘सागर पहल’ अर्थात क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा एवं प्रगति की पहल शुरू की है।

जयशंकर ने जंजीबार-तंजानिया में IIT मद्रास का परिसर स्थापित करने के लिए भारत के शिक्षा मंत्रालय, IIT मद्रास और तंजानिया के शिक्षा एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण मंत्रालय के बीच सहमति पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।

विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, ‘आईआईटी मद्रास का जंजीबार परिसर स्थापित करने के समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने का साक्षी बना। इस अवसर पर राष्ट्रपति डॉ. हुसैन अली मिविन्यी, अन्य मंत्रियों की उपस्थिति के लिए आभार।’

जयशंकर ने कहा कि यह ऐतिहासिक कदम वैश्विक दक्षिण क्षेत्र को लेकर भारत की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह परिसर भारत और तंजानिया के बीच दीर्घकालिक मित्रता को प्रदर्शित करता है और अफ्रीका एवं वैश्विक दक्षिण क्षेत्र के लोगों के साथ संपर्क बढ़ाने को लेकर भारत के दृष्टिकोण को दर्शाता है।

जयशंकर पांच से छह जुलाई तक जंजीबार की यात्रा पर हैं। इस दौरान वह भारत की ऋृण सुविधा से वित्तपोषित जल आपूर्ति परियोजना का दौरा करेंगे और यहां के शीर्ष नेतृत्व से भेंट करेंगे।

Also read: Google ने CCI पर लगाया आरोप, कहा- Amazon को बचाने के लिए चेंज कराया बिजनेस मॉडल

इससे पहले, जंजीबार के राष्ट्रपति से भेंट करने के बाद विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रपति डॉ. हुसैन अली मिविन्यी से भेंट करके प्रसन्न हूं। भारत और जंजीबार के बीच मजबूत गठजोड़ को लेकर उनकी प्रतिबद्धता सराहनीय है। हमारे विकास गठजोड़ और रक्षा सहयोग ऐसे क्षेत्र हैं जिससे राष्ट्रपति अली मिविन्यी काफी करीब से जुड़े हैं।’

INS ‘Trishul’ पर स्वागत कार्यक्रम में राष्ट्रपति डॉ. हुसैन अली मिविन्यी की मौजूदगी में जयशंकर ने कहा, ‘भारत के पश्चिमी तट और अफ्रीका के पूर्वी तटों के बीच संबंध, मैं समझता हूं कि काफी ऐतिहासिक हैं। और आज हमारे पास इसका उत्सव मनाने एवं हमारे विकास गठजोड़ को मजबूत बनाने का अवसर है।’

उन्होंने कहा, ‘अंतत: हमारा ध्यान विकास को बढ़ाने पर है और विकास, सुरक्षा से जुड़ा होता है।’

जयशंकर ने कहा, ‘यह तथ्य है कि ये गतिविधियां ‘सागर पहल’ के तहत संचालित होती हैं जिसकी शुरुआत आठ वर्ष पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी। यह आज इस बात को रेखांकित करता है कि जल क्षेत्र केवल कारोबार के लिए ही नहीं, बल्कि हमारे बीच सांस्कृतिक सेतु भी है।’

उन्होंने कहा, ‘जल क्षेत्र हमारे लिए साझी सुरक्षा का विषय है और इन जल क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना हम सभी की प्रतिबद्धता होना चाहिए।’

Also read: Reliance Jio नेटवर्क विस्तार के लिए Nokia से खरीदेगी 14,000 करोड़ रुपये के 5G उपकरण

विदेश मंत्री ने कहा, ‘हमने जल विकास के क्षेत्र में जंजीबार के साथ अपने अनुभव साझा किए हैं जो हमारे लिए भी बड़ी चुनौती का विषय रहा है।’

जयशंकर ने कहा कि G20 में अफ्रीकी संघ की स्थायी सहभागिता का प्रस्ताव किया गया है और समूह के सदस्य देशों को इस पर विचार करना चाहिए। भारतीय नौसेना के पोत ‘त्रिशूल’ पर स्वागत समारोह में हिस्सा लेने के बाद विदेश मंत्री का सात से आठ जुलाई तक तंजानियाई शहर दार-ए-सलाम जाने का कार्यक्रम है जहां वह भारत-तंजानिया संयुक्त आयोग की बैठक की अपने समकक्ष के साथ सह अध्यक्षता करेंगे।

Also read: प्रतिद्वंद्वी अर्थव्यवस्थाओं में भारत में इलेक्ट्रॉनिक पुर्जों पर इंपोर्ट ड्यूटी सबसे ज्यादा : रिपोर्ट

उनका इस देश में कई मंत्रियों सहित शीर्ष नेतृत्व से मिलने का भी कार्यक्रम है। अपनी यात्रा के दौरन जयशंकर भारत के लिए संसदीय मित्रता समूह के सदस्यों से मिलेंगे और भारत-तंजानिया कारोबारी बैठक का उद्घाटन करेंगे। वह दार-ए-सलाम में स्वामी विवेकानंद की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।

First Published - July 6, 2023 | 5:42 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट