facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

India-UK Ties: भारत, ब्रिटेन ने ‘रोडमैप 2030’ सहित द्विपक्षीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की

Last Updated- January 16, 2023 | 6:48 PM IST
India, UK discuss bilateral and global issues including 'Roadmap 2030'
Dr. S. Jaishankar Twitter

भारत और ब्रिटेन ने सोमवार को दोनों देशों के भविष्य के संबंधों को लेकर ‘रोडमैप 2030’ को लागू किये जाने की दिशा में हुई प्रगति सहित रक्षा, कारोबार, आर्थिक सहयोग, लोगों के बीच सम्पर्क, स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन सहित द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों चर्चा की।

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, भारत और ब्रिटेन के बीच 15वीं विदेश कार्यालय स्तरीय विचार विमर्श बैठक का आयोजन 16 जनवरी को हुआ। इस बैठक में भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व विनय मोहन क्वात्रा ने किया जबकि ब्रिटेन के शिष्टमंडल का नेतृत्व वहां के विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास मामलों के स्थायी उप मंत्री फिलिप आर बार्टन ने किया। दोनों देशों के बीच पिछली विदेश कार्यालय स्तरीय विचार विमर्श बैठक का आयोजन नवंबर 2020 में लंदन में किया गया था।

मंत्रालय के अनुसार, भारत और ब्रिटेन के बीच समग्र सामरिक गठजोड़ है और दोनों देशों ने भविष्य के संबंधों को लेकर ‘रोडमैप 2030’ को अंगीकार किया है । विदेश कार्यालय स्तरीय विचार विमर्श बैठक में ‘रोडमैप 2030’ को लागू करने को लेकर हुई प्रगति की समीक्षा की।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों पक्षों ने कारोबार एवं आर्थिक सहयोग, रक्षा एवं सुरक्षा, विज्ञान प्रौद्योगिकी, लोगों से लोगों के बीच संबंधों, स्वास्थ्य एवं जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में सहयोग के मुद्दे पर चर्चा की। इसमें कहा गया है कि दोनों पक्षों ने संतुलित एवं समग्र भारत-ब्रिटेन मुक्त कारोबार समझौते को जल्द अंतिम रूप देने की इच्छा जतायी जो दुनिया की पांचवीं एवं छठी अर्थव्यवस्थाओं के बीच आर्थिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाएगा।

मंत्रालय के अनुसार, भारत और ब्रिटेन ने बैठक में अफगानिस्तान, यूक्रेन, हिन्द प्रशांत क्षेत्र, राष्ट्रमंडल और संयुक्त राष्ट्र सहित साझा हितों से जुड़े क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया। ब्रिटेन ने वर्ष 2021-22 के दौरान अस्थायी सदस्य के रूप में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के योगदान की सराहना की और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधारों के लिये समर्थन दोहराया।

ब्रिटेन ने G20 समूह के अध्यक्ष के रूप में इस वर्ष भारत की प्राथमिकतओं की प्रशंसा की। बयान के अनुसार, बैठक में नौ जनवरी 2023 को लंदन में प्रभावी भारतीय दिवस के अवसर पर युवा पेशेवर योजना को औपचारिक रूप देने की सराहना की गई और यह योजना 28 फरवरी 2023 को प्रारंभ होगी।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के दौरे पर जा सकते हैं विदेश मंत्री जयशंकर, ऋण पुनर्गठन पर होगी वार्ता

मंत्रालय के अनुसार, दोनों पक्षों ने राजनीतिक एवं वरिष्ठ अधिकारी स्तर पर नियमित आदान प्रदान करने तथा अगली विदेश कार्यालय स्तरीय विचार विमर्श बैठक का आयोजन 2024 में लंदन में करने पर सहमति व्यक्त की। बार्टन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से भेंट की तथा दोनों देशों के बीच संबंधों पर रोडमैप 2030 में प्रगति सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

जयशंकर ने मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘आज सुबह ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास मामलों के उप मंत्री फिलिप आर बार्टन से मुलाकात की।’ विदेश मंत्री ने कहा, ‘हमने रोडमैप 2030 पर प्रगति और वैश्विक मुद्दों सहित हमारे द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के बारे में चर्चा की।’ वहीं, बार्टन ने अपने ट्वीट में जयशंकर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत को G20 समूह की अध्यक्षता के लिये एक बार फिर बधाई। उन्होंने कहा, ‘ब्रिटेन दुनिया की सबसे बड़ी चुनौतियों से निपटने में आपके साथ मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध है।’

First Published - January 16, 2023 | 6:48 PM IST

संबंधित पोस्ट