facebookmetapixel
भारत ने अमेरिका के बयान को किया खारिज, कहा: PM मोदी ने ट्रंप से 2025 में आठ बार फोन पर बातचीत कीकेंद्र सरकार ग्रोक चैटबॉट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर कर रही विचार, IT मंत्रालय कर रहा समीक्षाQ3 में मुनाफा कम मगर आय वृद्धि को दम: कॉरपोरेट इंडिया की मिली-जुली तस्वीरED छापे के खिलाफ ममता बनर्जी ने निकाली 10KM लंबी रैली, भाजपा और अमित शाह पर लगाए गंभीर आरोपउत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल की मंडियों में आलू की कीमतें तेजी से गिरीं, किसानों को नहीं मिल रही लागतटैरिफ तनाव से बाजार धड़ाम: सेंसेक्स-निफ्टी में तीन महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावटESOP प्रस्तावों पर Groww कर रही विरोध का सामना, गवर्नेंस पर उठे सवालमौसम, मजदूर व लागत की मार: दार्जिलिंग चाय पर गहराया संकट, 2025 में पैदावार और घटने के स्पष्ट संकेतबैंकों में पड़ी लावारिस जमा राशि पर सरकार सख्त, 14 जनवरी से दावे निपटान की रफ्तार का होगा आकलनUnion Budget 2026 से बड़ी उम्मीद, खपत बढ़ाने और MSMEs को रफ्तार देने पर हो जोर: निर्मल के. मिंडा

भारत एथनॉल पर तकनीकी साझेदारी के लिए ब्राजील से कर रहा है बातचीत

गन्ने के अलावा टूटे चावल, मक्का और मकई का उपयोग करके भी एथनॉल का उत्पादन किया जा सकता है।

Last Updated- January 16, 2024 | 8:47 PM IST
ethanol production

कार्बन उत्सर्जन में कटौती के लिए वैकल्पिक ईंधन को बढ़ावा देने के प्रयास के बीच भारत एथनॉल का इस्तेमाल बढ़ाने के मकसद से तकनीकी साझेदारी के लिए ब्राजील के साथ बातचीत कर रहा है। केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने मंगलवार को कहा कि ब्राजील लंबे समय से वाहनों में एथनॉल का उपयोग कर रहा है और इस दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र से बहुत कुछ सीखना बाकी है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में ‘एसोचैम-फ्यूल्स ऑफ द फ्यूचर 2.0’ सम्मेलन में कहा, ‘‘हम उनसे (ब्राजील) सीख सकते हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए उनके साथ सहयोग कर सकते हैं कि हम एथनॉल और ऐसे अल्कोहल-आधारित ईंधन के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र भी विकसित करें।’’

उन्होंने कहा कि जीवाश्म ईंधन के स्थान पर वैकल्पिक ईंधन के बारे में जागरूकता लाने की जरूरत है। गन्ने के अलावा टूटे चावल, मक्का और मकई का उपयोग करके भी एथनॉल का उत्पादन किया जा सकता है।

नागर विमानन राज्यमंत्री का भी जिम्मा संभालने वाले सिंह ने कहा, ‘‘टिकाऊ विमानन ईंधन पर भी जोर दिया जा रहा है और हमने इसका उड़ान पर परीक्षण किया है। आज हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि हम कौन सा वैकल्पिक ईंधन अपनाएं और इसको लेकर मानसिकता में कैसे बदलाव लाएं।’’

ब्राजील के दूतावास के राजदूत केनेथ फेलिक्स हज़िंस्की दा नोब्रेगा ने कहा कि भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान वैश्विक जैवईंधन गठजोड़ का शुभारंभ वास्तव में स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में एक अभूतपूर्व प्रयास है।

उन्होंने कहा, ‘‘ब्राजील और भारत तीन साल से एथनॉल को लेकर तकनीकी बातचीत चला रहे हैं… हम इस साझेदारी, इस तकनीकी साझेदारी को और विकसित करेंगे और नए साझेदार ढूंढने का प्रयास करेंगे ताकि जैव-ईंधन एथनॉल का उपयोग बड़ी संख्या में देशों में किया जा सके। ब्राजील अपनी प्रौद्योगिकी और अपने अनुभव को भारत के साथ साझा करने के लिए तैयार है।”

First Published - January 16, 2024 | 8:47 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट