facebookmetapixel
Zomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्क

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यूक्रेन में फंसे यात्रियों के लिए यात्रा नियमों में दी ढील

Last Updated- December 11, 2022 | 9:00 PM IST

स्वास्थ्य मंत्रालय ने युद्धग्रस्त क्षेत्र यूक्रेन से निकाले जा रहे सभी भारतीयों के लिए अनिवार्य अंतरराष्ट्रीय यात्रा दिशानिर्देशों में संशोधन किया है। संशोधित दिशानिर्देश की वजह से भारतीयों को आरटी-पीसीआर की निगेटिव जांच रिपोर्ट या पूर्ण टीकाकरण प्रमाण पत्र के बिना विमान में सवार होने की अनुमति मिल जाएगी। रूस ने हाल ही में यूक्रेन पर हमला किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अनिवार्य अंतरराष्ट्रीय यात्रा दिशानिर्देशों में मानवीय आधार पर संशोधन किया गया है। एक प्रेस बयान में कहा गया है, ‘स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय एवं गृह मंत्रालय के साथ मिलकर यूक्रेन से भारतीयों को निकालने में हरसंभव सहायता दे रहा है।’ भारतीय नागरिकों को एयर-सुविधा पोर्टल पर प्रस्थान से पहले, दस्तावेज अपलोड करने से भी छूट दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जिन लोगों ने अपना कोविड-19 टीकाकरण पूरा कर लिया है वे किसी भी देश से रवाना हों या उनके टीकाकरण की जो भी स्थिति हो उन्हें देश के हवाईअड्डे तक पहुंचने की अनुमति दी जाएगी और उन्हें अगले 14 दिनों के लिए अपने स्वास्थ्य की निगरानी खुद ही करने की सलाह दी गई है।
अगर कोई यात्री आगमन से पहले आरटी पीसीआर जांच की रिपोर्ट पेश करने में सक्षम नहीं है या उसने अपना कोविड-19 टीकाकरण पूरा नहीं किया है तो सरकार ने उन्हें आगमन पर अपने नमूने जमा करने की इजाजत दे दी है। 28 फरवरी, 2022 तक यूक्रेन से 1,156 भारतीय भारत पहुंच चुके हैं और किसी भी यात्री को भारत आने पर क्वारंटीन में नहीं रखा गया है।
यूक्रेन में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच प्रवासी भारतीय फंसे हुए हैं जिनमें ज्यादातर छात्र हैं लेकिन यूक्रेन में जारी नोटिस टू एयरमैन या नोटिस टू एयर मिशन की वजह से उड़ानों के माध्यम से सीधे तौर पर उन्हें निकाला नहीं जा सकता है। पोलैंड, रोमानिया, स्लोवाकिया और हंगरी में भारतीय मिशन, ऑपरेशन गंगा के उड़ानों की मदद से यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को लाने और उन्हें अपने-अपने देशों से बाहर निकालने का इंतजाम कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने 10 फरवरी को कोविड मामलों में कमी आने की वजह से अंतरराष्ट्रीय यात्रा दिशानिर्देशों में ढील दी थी जिसमें पूरी तरह से टीका लेने वालों को 7 दिनों तक अलग रहने या अनिवार्य आरटी-पीसीआर जांच की अनिवार्यता खत्म कर दी गई थी।
सरकार ने ‘जोखिम वाले’ देशों और अन्य देशों की श्रेणी भी खत्म कर दी थी। इसके साथ ही आगमन पर नमूने देने और ‘जोखिम वाले’ देशों से जांच के नतीजे मिलने तक इंतजार करने की आवश्यकता खत्म कर दी गई थी। भारत में सोमवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 8,013 नए मामले सामने आए हैं। देश में साप्ताहिक संक्रमण दर फिलहाल 1.17 प्रतिशत है और दैनिक संक्रमण दर 1.11 प्रतिशत है।

First Published - February 28, 2022 | 11:32 PM IST

संबंधित पोस्ट