facebookmetapixel
Padma Awards 2026: अभिनेता धर्मेंद्र, बैंकर उदय कोटक, क्रिकेटर रोहित शर्मा समेत 131 हस्तियों को पद्म सम्मानRepublic Day Sale में ऑनलाइन खरीदारी का धमाका, ई-कॉमर्स क्विक कॉमर्स की बिक्री 25% तक बढ़ीBudget 2026 और किफायती आवास: एक्सपर्ट बजट में खरीदारों के लिए कौन-कौन से बदलाव की मांग कर रहे हैंपद्म श्री-पद्म भूषण से सम्मानित BBC के पूर्व पत्रकार मार्क टली का निधन, 90 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदाIndia-EU FTA से घरेलू उद्योग को मिलेगी राहत, लागत घटेगी और व्यापार में दिखेगी रफ्तार: GTRIBudget 2026: भारत की बढ़ती बुजुर्ग आबादी को इस साल के बजट से क्या चाहिए?टॉप-10 मार्केट वैल्यू वाली कंपनियों में 9 का मार्केट कैप ₹2.51 लाख करोड़ घटा, RIL को सबसे तगड़ा झटकाग्लोबल उठापटक के बीच घरेलू फंडामेंटल देंगे बाजार को सपोर्ट; शेयर, सोना-चांदी में कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी?UP ODOC scheme: यूपी के स्वाद को मिलेगी वैश्विक पहचान, शुरू हुई ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजनाQ3 रिजल्ट से पहले बड़ा संकेत, PSU कंपनी कोचीन शिपयार्ड फिर दे सकती है डिविडेंड

Gabon: 14 साल राष्ट्रपति रहे भाई को हटा खुद गद्दी पर बैठे मिलिट्री लीडर नगुएमा

World Bank की एक रिपोर्ट के अनुसार गैबॉन में 15 से 24 वर्ष आयुवर्ग की लगभग 40 प्रतिशत आबादी 2020 में बेरोजगार थी

Last Updated- September 04, 2023 | 7:43 PM IST
Gabon's military leader is sworn in as head of state after ousting the president last week

मध्य अफ्रीकी देश गैबॉन (Gabon) पर पांच दशक तक शासन करने वाले परिवार के सदस्य और निर्वाचित राष्ट्रपति अली बोंगो ओंडिम्बा को अपदस्थ (हटाने) करने के एक सप्ताह के भीतर सैन्य नेता जनरल ब्राइस क्लोटायर ओलिगुई नगुएमा ने सोमवार को राष्ट्र प्रमुख की शपथ ले ली।

जनरल नगुएमा ने गैबॉन की राजधानी लिबरेविले स्थित राष्ट्रपति प्रासाद में सरकारी अधिकारियों, सैन्य अधिकारियों और स्थानीय नेताओं की उपस्थिति में पद की शपथ ली। नगुएमा अपदस्थ राष्ट्रपति ओंडिम्बा के रिश्ते के भाई हैं। वह ओंडिम्बा के दिवंगत पिता के अंगरक्षक और देश की शीर्ष सैन्य इकाई रिपब्लिकन गार्ड के प्रमुख की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

नगुएमा ने तालियों के बीच सोमवार को कहा कि सेना ने बिना खूनखराबे के सत्ता पर कब्जा किया है। उन्होंने वादा किया कि स्वतंत्र, पारदर्शी और विश्वसनीय चुनाव के जरिये सत्ता वापस लोगों को सौंप दी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘नई सरकार अनुभवी लोगों के साथ बनाई है और हम सभी लोगों को अपनी उम्मीदों को पूरा करने का मौका देंगे।’

ओंडिम्बा को पिछले सप्ताह अपदस्थ करने वाले बागी सैनिकों ने कहा था कि देश में अराजकता का खतरा पैदा हो रहा था और इसलिए उन्होंने ‘सर्वसम्मति से नगुएमा को सत्ता के स्थानांतरित करने तक शासन करने के लिए गठित समिति का अध्यक्ष नामित किया।

ओंडिम्बा गत 14 साल से राष्ट्रपति थे और हाल में हुए चुनाव में विजयी घोषित किये जाने के कुछ घंटे के भीतर ही बागी सैनिकों ने उन्हें अपदस्थ कर दिया।

देश में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में बड़े पैमाने पर अनियमितता होने और पारदर्शिता की कमी होने के आरोप लगे थे।

जोखिम आकलन कंपनी वेरिस्क मैपलक्रॉफ्ट की वरिष्ठ विश्लेषक माजा बोवकॉन ने कहा, नगुएमा के शीघ्र शपथ ग्रहण से उनकी वैधता स्थापित होगी और संभावित विरोधियों से मिलने वाली चुनौती को कुचलने में उन्हें मदद मिलेगी।

ओंडिम्बा (64) 2009 में पिता की मृत्यु के बाद सत्ता पर काबिज हुए और उनके दो कार्यकाल पूरे हो चुके हैं। उनके पिता ने देश पर 41 वर्षों तक शासन किया और वर्षों से उनके परिवार के शासन के प्रति व्यापक असंतोष रहा।

विद्रोही सैनिकों के एक अन्य समूह ने 2019 में तख्तापलट का प्रयास किया था, लेकिन जल्दी ही उस पर काबू पा लिया गया।

फ्रांसीसी गैर सरकारी संगठन शेरपा के मुताबिक, ओंडिम्बा परिवार के नौ सदस्यों के खिलाफ गबन, मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के अन्य आरोपों में फ्रांस में जांच चल रही है।

जांचकर्ताओं के मुताबिक ओंडिम्बा परिवार की फ्रांस में 9.2 करोड़ डॉलर से अधिक की संपत्ति है जिनमें नीस शहर स्थित दो कोठी शामिल हैं। फ्रांस का पूर्व उपनिवेश रहा गैबॉन ‘ओपेक’ का सदस्य है, लेकिन इसकी तेल संपदा कुछ लोगों के हाथों में सीमित है।

विश्व बैंक (World Bank) की एक रिपोर्ट के अनुसार गैबॉन में 15 से 24 वर्ष आयुवर्ग की लगभग 40 प्रतिशत आबादी 2020 में बेरोजगार थी।

First Published - September 4, 2023 | 7:43 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट