facebookmetapixel
दो साल में ज्यादातर आईपीओ में इन 5 सेक्टर्स का रहा दबदबा: मोतीलाल ओसवालआयशर मोटर्स की राह में हाई वैल्यूएशन की बाधा, शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई परप्रतिभूति बाजार संहिता 2025: कानूनों का एकीकरण, सेबी की बढ़ती शक्तियां और जवाबदेही की चुनौतीऑस्ट्रेलिया का अंडर-16 दांव: सोशल मीडिया बैन का असर दिखने में लग सकते हैं 10–15 सालआधुनिक बिजली व्यवस्था की जटिलता का समाधान सिर्फ नई मूल्य निर्धारण प्रणाली से संभवYear Ender 2025: Income Tax के लिहाज से 2025 बड़ा साल, Taxpayers के लिए कई फायदेपीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल देश को समर्पित किया, अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण कियाYear Ender 2025: OTT पर छाया नॉस्टैल्जिया, 2000 के बाद की इन हिट और क्लासिक हिंदी फिल्मों को दर्शकों ने सबसे ज्यादा देखासरकार जल्द ही लॉन्च करेगी SWAMIH-2 फंड, अटकी परियोजनाओं में 1 लाख मकानों का निर्माण होगापश्चिमी देशों के मुकाबले भारत में AI से दफ्तरी नौकरियों पर खतरा कमः आईटी सचिव

G20: ग्रीन ग्रोथ पर बाली से आगे नहीं बढ़ी बात

घोषणा में वैश्विक स्तर पर अक्षय ऊर्जा क्षमता तीन गुना करने और ऊर्जा कुशलता की दर दोगुना करने का उल्लेख किया गया

Last Updated- September 10, 2023 | 10:13 PM IST
G20 Summit

भारत की दिल्ली घोषणा में समावेशी विकास, टिकाऊ विकास लक्ष्यों, टिकाऊ भविष्य के लिए हरित विकास जैसे विषयों पर चर्चा हुई है। घोषणा के बयान में अक्षय ऊर्जा और ऊर्जा कुशलता लक्ष्यों व ऊर्जा में बदलाव के लक्ष्यों का जोरदार तरीके से उल्लेख किया गया है, लेकिन जीवाश्म ईंधन को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने को लेकर बाली के परिणामों से आगे नहीं बढ़ा जा सका है।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों जी20 की के बाद की ब्रीफिंग में जलवायु परिणामों की जानकारी दी। उन्होंने जी20 में फ्रेंच मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को कोयले को बहुत जल्द चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने की जरूरत है और अभी जो रफ्तार है, उससे भी तेजी से यह किया जाना चाहिए।

हरित विकास का वादा

घोषणा में वैश्विक स्तर पर अक्षय ऊर्जा क्षमता तीन गुना करने और ऊर्जा कुशलता की दर दोगुना करने का उल्लेख किया गया है। घोषणा में नवीकरणीय ऊर्जा के इस्तेमाल को सदस्य देशों की परिस्थितियों के अनुरूप करने व अन्य शून्य व कम उत्सर्जन वाली तकनीकों के संबंध में समान महत्त्वाकांक्षा से जोड़ा गया है। दुर्लभ खनिज, हरित ईंधन का उल्लेख बहुत सम्मानजनक तरीके से किया गया है। भारत इस समय अपना दुर्लभ खनिज खरीद और हरित ईंधन निर्यात आपूर्ति श्रृंखला बनाने पर जोर दे रहा है।

कोयले पर खुद का लक्ष्य

कई विशेषज्ञों का कहना है कि जीवाश्म ईंधन को छोड़ देना बड़ी खामी है, जिसे ऊर्जा में बदलाव पर कार्यसमूह (ईटीडब्ल्यूजी) के परिणाम वक्तव्य में कहा गया था।

दस्तावेज में कहा गया है कि कम उत्सर्जन वाली ऊर्जा प्रणालियों की ओर जाने के लिए प्रौद्योगिकी विकास के साथ इसकी तैनाती और प्रसार में तेजी लाने के महत्त्व को पहचानना है, जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा के साथ ऊर्जा दक्षता सहित स्वच्छ बिजली उत्पादन को तेजी से बढ़ाना है। इसके उपाय के रूप में संबंधित देश की परिस्थिति के अनुरूप बेरोकटोक कोयला बिजली को चरणबद्ध तरीके से बंद करने के प्रयासों में तेजी लाना और उचित बदलावों के लिए समर्थन की जरूरत को पहचानना शामिल है।

इस पैराग्राफ में कोयले को उसी तरह की स्थिति में छोड़ दिया गया है, जो स्थिति बाली में थी। क्लाइमेट ऐक्शन नेटवर्क इंटरनैशनल में वैश्विक राजनीतिक रणनीति के प्रमुख हरजीत सिंह ने कहा, ‘नवीकरणीय ऊर्जा के लक्ष्यों के प्रति जी20 की प्रतिबद्धता सराहनीय है। लेकिन इसमें जीवाश्म ईंधन पर वैश्विक निर्भरता को दरकिनार कर दिया गया है।

जलवायु संकट मानवता पर काले बादल की तरह मंडरा रहा है, और इसके साथ ही दुनिया जीवाश्म ईंधन से दूर रहने के लिए उचित बदलाव की मांग कर रही है। विकसित अर्थव्यवस्थाओं के इस समूह के अमीर देश न सिर्फ अपने स्वयं के उत्सर्जन पर काबू करने में विफल रहे हैं, बल्कि अपनी हरित पहल के साथ विकासशील देशों को वित्तीय सहायता देने में भी पीछे रह गए हैं।’

First Published - September 10, 2023 | 10:13 PM IST

संबंधित पोस्ट