facebookmetapixel
Budget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलाव

Crypto Fraud: FTX फाउंडर Sam Bankman-Fried को हुई 25 साल की जेल, जानें क्या था आरोप

Sam Bankman-Fried पर क्रिप्टो फ्रॉड के लिए कस्टमर्स के साथ धोखाधड़ी और पैसा चुराने का आरोप है।

Last Updated- March 29, 2024 | 10:58 AM IST
Sam Bankman-Fried
FTX cryptocurrency exchange Sam Bankman-Fried

एफटीएक्स के को-फाउंडर सैम बैंकमैन-फ्राइड (FTX founder Sam Bankman-Fried) को गुरुवार को 25 साल की जेल की सजा सुनाई गई। बता दें कि सैम पर क्रिप्टो फ्रॉड के लिए कस्टमर्स के साथ धोखाधड़ी और पैसा चुराने का आरोप है।

अमेरिकी जिला न्यायाधीश लुईस कपलान (US District Judge Lewis Kaplan) ने मैनहट्टन अदालत में फैसला सुनाया और बैंकमैन-फ्राइड के दावे को खारिज कर दिया। बैंकमैन-फ्राइड ने कहा थी कि FTX ग्राहकों का पैसा नहीं खोया है और उनके खिलाफ झूठी गवाही दी गई है।

अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ा वित्तीय घोटाला

एफटीएक्स के 2022 के पतन के बाद 32 वर्षीय को धोखाधड़ी और साजिश के आरोपों का सामना करना पड़ा, जिसे अमेरिकी इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण वित्तीय घोटालों में से एक कहा गया। कपलान ने फैसला सुनाने से पहले कहा, “वह जानता था कि यह गलत था।” सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने माना कि बैंकमैन ने मुकदमे के दौरान झूठ बोला है।

यह भी पढ़ें: चीन के साथ संबंधों में सामान्य स्थिति सैनिकों की पारंपरिक तैनाती के आधार पर हासिल हो सकेगी: जयशंकर

बैंकमैन-फ्राइड ने कही ये बात

जब कपलान ने सजा सुनाई तो बैंकमैन-फ्राइड बीज रंग की जेल टी-शर्ट पहने हुए उदास खड़ा था और उसने न्यायाधीश को अपने संबोधन के दौरान एफटीएक्स ग्राहकों और पूर्व सहयोगियों दोनों से माफी मांगी।

बैंकमैन-फ्राइड ने जेल की सजा मिलने के बाद कहा, ‘उन्होंने सेल्फिश डिसीजन लिए, जो उन्हें हर दिन परेशान करते हैं।’ बैंकमैन-फ़्राइड के परिवार ने एक बयान में कहा कि वह बैंकमैन-फ्राइड को सजा मिलने से दुखी हैं। साथ ही अपने बेटे के लिए लड़ना जारी रखेंगे। बता दें कि इस मामले में बैंकमैन-फ्राइड के 3 दोस्त भी दोषी हैं।

जानें बैंकमैन-फ़्राइड पर क्या लगे थे आरोप

FTX के पूर्व सीईओ और सह-संस्थापक सैम बैंकमैन-फ्राइड के खिलाफ कई आपराधिक मामले दायर किए गए थे, जिसमें वायर फ्रॉड से लेकर मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी करने की साजिश जैसे आरोप लगे थे। उन पर अवैध तरीके से कैंपेन चलाने का भी आरोप लगाया गया था। बता दें कि बैंकमैन-फ्राइड साल 2022 के सबसे बड़े राजनीतिक डोनर्स में से एक थे।

इसके अलावा, बैंकमैन-फ्राइड पर निवेशकों को धोखा देने के साथ ही लोगों का पैसा अपने और अपने परिवार के लिए रियल एस्टेट में निवेश के लिए अवैध रूप से इस्तेमाल करने का भी आरोप लगा। बैंकमैन पर निवेशकों और कर्जदाताओं से झूठ बोलकर एफटीएक्स से अरबों डॉलर चुराए और अपनी धराशायी हो गई कंपनी को संभालने में पैसे निवेश करने का आरोप था।

नवंबर 2023 में एक जूरी ने बैंकमैन-फ्राइड को ग्राहकों के पैसे को अपने हेज फंड, अल्मेडा रिसर्च और क्रिप्टो और वेंचर इनवेस्टमेंट के हड़पने के लिए दोषी ठहराया। बैंकमैन-फ़्राइड और उनके वकीलों ने आखिर में मान ही लिया कि उनसे गलतियां हुई हैं। साथ में यह भी कहा कि उनका इरादा किसी को धोखा देना नहीं था।

नवंबर 2022 में एफटीएक्स 10 दिनों में ही पूरी तरह बर्बाद हो गया। बैंकमैन को नवंबर-2023 में निवेशकों और ग्राहकों के साथ 8 अरब डॉलर से ज्यादा ( करीब 832 अरब रुपए) की धोखाधड़ी का आरोपी पाया गया था। साथ ही इस मामले में बैंकमैन के तीन पूर्व सहयोगी और दोस्त भी दोषी पाए गए।

सैम बैंकमैन फ्राइड को अमेरिकी सरकार के अनुरोध पर दिसंबर 2022 को बहामास में गिरफ्तार किया गया था।

First Published - March 29, 2024 | 10:58 AM IST

संबंधित पोस्ट