facebookmetapixel
Padma Awards 2026: अभिनेता धर्मेंद्र, बैंकर उदय कोटक, क्रिकेटर रोहित शर्मा समेत 131 हस्तियों को पद्म सम्मानRepublic Day Sale में ऑनलाइन खरीदारी का धमाका, ई-कॉमर्स क्विक कॉमर्स की बिक्री 25% तक बढ़ीBudget 2026 और किफायती आवास: एक्सपर्ट बजट में खरीदारों के लिए कौन-कौन से बदलाव की मांग कर रहे हैंपद्म श्री-पद्म भूषण से सम्मानित BBC के पूर्व पत्रकार मार्क टली का निधन, 90 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदाIndia-EU FTA से घरेलू उद्योग को मिलेगी राहत, लागत घटेगी और व्यापार में दिखेगी रफ्तार: GTRIBudget 2026: भारत की बढ़ती बुजुर्ग आबादी को इस साल के बजट से क्या चाहिए?टॉप-10 मार्केट वैल्यू वाली कंपनियों में 9 का मार्केट कैप ₹2.51 लाख करोड़ घटा, RIL को सबसे तगड़ा झटकाग्लोबल उठापटक के बीच घरेलू फंडामेंटल देंगे बाजार को सपोर्ट; शेयर, सोना-चांदी में कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी?UP ODOC scheme: यूपी के स्वाद को मिलेगी वैश्विक पहचान, शुरू हुई ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजनाQ3 रिजल्ट से पहले बड़ा संकेत, PSU कंपनी कोचीन शिपयार्ड फिर दे सकती है डिविडेंड

तोशाखाना मामले में इमरान खान की याचिका पर कोर्ट का निर्वाचन आयोग को नोटिस

खान चाहते हैं कि उनकी याचिका पर तत्काल सुनवाई की जाए क्योंकि वह आम चुनाव में भाग लेना चाहते हैं, जिसकी तारीख ईसीपी ने आठ फरवरी घोषित की है।

Last Updated- December 15, 2023 | 9:10 PM IST
Pakistan: Instructions to transfer Imran Khan to high security Adiala jail

लाहौर उच्च न्यायालय ने तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पांच साल की अयोग्यता को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर शुक्रवार को पाकिस्तान के शीर्ष चुनाव निकाय को नोटिस जारी किया। अयोग्य घोषित किए जाने के कारण खान फरवरी में होने वाला आम चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।

पांच सदस्यीय पीठ ने यह भी कहा कि वह औपचारिक रूप से सुनवाई से पहले इस बात पर फैसला करेगी कि याचिका इस अदालत में सुनवाई योग्य है या नहीं। हालांकि पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील के अनुपस्थित रहने के कारण पीठ ने सुनवाई स्थगित कर दी और निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी किया।

ईसीपी ने आठ अगस्त को 71 वर्षीय खान को अयोग्य घोषित कर दिया था जो प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान प्राप्त उपहारों का विवरण छिपाने के आरोप में तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद वर्तमान में रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं।

खान चाहते हैं कि उनकी याचिका पर तत्काल सुनवाई की जाए क्योंकि वह आम चुनाव में भाग लेना चाहते हैं, जिसकी तारीख ईसीपी ने आठ फरवरी घोषित की है।

इससे पहले इस्लामाबाद की एक निचली अदालत ने उन्हें ‘‘जानबूझकर और सोच समझकर राष्ट्रीय खजाने से अर्जित लाभ को छिपाकर भ्रष्ट आचरण’’ में लिप्त रहने का दोषी पाया था। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने 29 अगस्त को मामले में खान की सजा को निलंबित कर दिया था।

‘डॉन डॉट कॉम’ की खबर के अनुसार, ‘‘इस महीने की शुरुआत में दायर एक याचिका में पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि ईसीपी ने तोशाखाना उपहारों के संबंध में उनके स्पष्ट स्पष्टीकरण के बावजूद उन्हें मियांवाली के एनए-95 निर्वाचन क्षेत्र से नेशनल असेंबली के सदस्य के रूप में अवैध रूप से पद से हटा दिया और निर्देश दिया कि उनके खिलाफ निर्वाचन अधिनियम 2017 के तहत शिकायत दर्ज की जाए।’’

खान 2018 में पंजाब प्रांत के मियांवाली से नेशनल असेंबली के लिए चुने गए थे। उन्होंने अपनी अयोग्यता को गैरकानूनी बताते हुए अदालत से इसे रद्द करने का भी अनुरोध किया, ताकि वह आगामी आम चुनाव लड़ सकें।

First Published - December 15, 2023 | 9:10 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट