facebookmetapixel
Market Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चालFPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असरMCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदा

सेमीकंडक्टर के लिए जरूरी गैलियम-जर्मेनियम के एक्सपोर्ट पर चीन ने लगाया बैन

चीन दुर्लभ खनिजों का उत्पादन करने वाला प्रमुख देश है।

Last Updated- July 04, 2023 | 10:26 PM IST
China

चीन ने सेमीकंडक्टर के उत्पादन के लिए महत्त्वपूर्ण समझे जाने वाले दो तत्वों- गैलियम और जर्मेनियम के निर्यात पर अंकुश लगाने की घोषणा की है। इससे वैश्विक बाजार को झटका लगा है क्योंकि चीन दुर्लभ खनिजों का उत्पादन करने वाला प्रमुख देश है।

हालांकि चीन ने पश्चिमी देशों को जवाब देने के लिए यह कदम उठाया है। मगर इससे भारत में चिप उत्पादन की योजना भी प्रभावित हो सकती है। भारत सेमीकंडक्टर के उत्पादन का एक प्रमुख वैश्विक केंद्र बनना चाहता है। यह देश में तेजी से बढ़ रहे दूरसंचार और इलेक्ट्रिक वाहन उद्योगों को भी प्रभावित कर सकता है।

गैलियम और जर्मेनियम ऐसी धातु हैं जो प्राकृतिक रूप से पाई जाती हैं। मगर वे रिफाइनरियों में अन्य धातुओं के सह-उत्पाद के तौर पर भी बनती हैं। गैलियम बॉक्साइट और जिंक अयस्कों के प्रसंस्करण का सह-उत्पाद है। इसका उपयोग सूचन एवं संचार उद्योग में सेमीकंडक्टर, एकीकृत सर्किट और एलईडी बनाने में किया जाता है। इसके अलावा इसे इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, विशेषीकृत थर्मामीटर, बैरोमीटर सेंसर, सौर पैनल, ब्लू-रे तकनीक और फार्मास्युटिकल्स में भी उपयोग किया जाता है।

जर्मेनियम आमतौर पर जस्ता और सल्फाइड अयस्कों के सह-उत्पाद के तौर पर बनता है। बिजली उत्पादन संयंत्रों में कोयला जलने से तैयार राख में भी उल्लेखनीय मात्रा में जर्मेनिमय पाया जाता है। इसका उपयोग सूचना एवं संचार, क्लियर टेक्नोलॉजी और उन्नत विनिर्माण की मूल्य श्रृंखला में किया जाता है। इसका उपयोग ऑटिकल फाइबर, उपग्रह, सोलर सेल के अलावा कैमरा, माइक्रोस्कोप लेंस, इन्फ्रारेड नाइट विजन प्रणाली आदि में किया जाता है।

हालांकि देश में इन खनिजों की मौजूदा मांग फिलहाल कम है लेकिन यदि भारत सेमीकंडक्टर उत्पादन का प्रमुख केंद्र बनता है तो आगे इसकी जबरदस्त मांग होने की उम्मीद है। डेलॉयट के अनुसार, साल 2030 तक वैश्विक सेमीकंडक्टर उद्योग का राजस्व 1 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच सकता है।

First Published - July 4, 2023 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट